झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

संासद का बेटा व विधायक का भाई हारा

झाबूआ---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव का सबसे बडा व चोकाने वाला परिणामा वार्ड क्रमांक 3 से आया हे इस वार्ड से भाजपा के सांसद दिलीप सिह भूरिया के पुत्र व विधायक निर्मला भुरिया के भाई जसवंत सिह भूरिया बडी बुरी तरह से चुनाव हार गए हे हारे ही नही बलकी हार मे भी तिसरे स्थान पर रहे यहा से कांग्रेस के रूपसिह डामोर ने जीत हासील की वही दूसरे नम्बर अपनी ही पार्टी के बागी उम्मीदवार मानसिह रहे हे। मोदी लहर मे जिते दिलीप सिह व शिवराज सिह लहर मे जीती निर्मला भुरिया की जीत का असर नो महीनो मे ही खत्म हो गया जिला पंचायत के चुनाव से अपने बेटे की लांचीग करने वाले दिलपसिह को पुत्र मोह लेडूबा। इस क्षंेत्र मे अपना दब दबा होने का दम भरने वाले भुरिया परिवार के यह बहुत बडा झटका हे वही इस वार्ड मे पिता पुत्री दोने ने लगातार 15 दीनो तक वार्ड मे सतत प्रचार किया व सारी चुनावी बागडोर अपने अपने पास रखकर समपुर्ण चंुनाव का संचालन किया। 

जिला पंचायत मे कांग्रेस का कब्जा बरकारार

झाबूआ---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के अंतिम दोर के मतदान के पश्चात ईव्हीएम से डाले गए मतो की गणना का कार्य बुधवार को शासकीय पोले टेक्नीक काॅलेज मे प्रातः आरंभ हुआ जो की दोपहर बाद तक चला।सुबह से काॅलेज ग्राउड पर परिणाम सुनने वाले व प्रत्याशीयो के सर्माथको की भिड लगी थी जेसे जेसे परिणाम आते जा रहे हे विजयी प्रत्याशीयो के सर्मथको की आवज नारो के सथ बुलंद होती जा रही थी।आज प्राप्त परिणामो के अनूसार जिले पर कांग्रेस का कब्जा कायम रहा ।तिनो दोर के बाद जो परिणाम प्राप्त हुए व पार्टी अनुसार इस प्रकार हे।
वार्ड क्रमांक 1 मेगजी अमलियार भाजपा। वार्ड क्रमांक 2 मानसिह मेडा कांग्रेस।
वार्ड क्रमांक 3 रूपसिह डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमोक 4 शारदा डामोर कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 5 रमीला डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 6 कलावती भूरिया कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 शांती डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 8 राजेश वसुनिया निर्दलिय।
वार्ड क्रमांक 9 बहादूर भाबर भाजपा।वार्ड क्रमांक 10 देवली ताहेड भाजपा।
वार्ड क्रमांक 11 कमलेश मचार निर्दलिय।वार्ड क्रमांक 12 मालु अकमल कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 13 चंद्रविर सिह कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 14 कलावती गेहलोत कांग्रेस।
इस तरह 14 वार्डो मे से कांग्रेस ने 9 वार्डो पर अपनी जित इर्ज कर जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा बर करार रखा।

जनपद प्रत्याशी ने निकाला विजय जुलुस

jhabua news
पारा--- त्रिस्तरिय पंचयत चुनाव के अंतिम दोर  22 फरवरी को हूए मतदान का परिणाम बुधवार 25 फरवरी को प्राप्त आया जिसमे  नगर के प्रतिश्ठीत व जनपद पंचायत रामा के एक मात्र सामान्य वार्ड क्रमांक 16 के प्रत्याशी कुंवर गजेन्द्र सिह राठोर वकील साहब ने अपने निकटस्थ प्रत्याशी वालसिह मसानीया को करिब सात सो मतो से हरा कर विजय हांसील की।वही कांगे्रस के प्रत्याशी रतनसिह डामोर उर्फ केमता भाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस चुनाव प्रचार का पुरा कार्यभार कुवर नरेशप्रताप सिह राठोर पर था ज्ञात हे कि अभीतक इस वार्ड से ठाकुर विजेन्द्र सिह राठोर विजयी होते आए हे उनका अकस्मात निधन होने से क्षेत्रवासी काफी पशेापेश मे थे।वर्तमान निर्वाचन मे क्षेत्र की जनता ने पारा के ठाकुर परिवार से क्षेत्र व ठाकुर विजेन्द्र सिह का राजनितिक उतराधिकारी का चुनाव भी करलीया हे इस ऐतिहासीक जित से क्षेत्र की जनता ने वकील साहब को साफा बंधवाकर ढोल ढमाकांे व आतीस बाजी के साथ नगर मे विजयी जूलुस निकाला वही कुॅवर गजेन्द्र सिह राठोर ने मतदाताओ व क्षेत्र. की जनता का आभार माना।श्री राठोर की जित से क्षेत्र की जनता मे हर्श हे।

रामा जनपद के 17 वार्डो के परिणाम

jhabua news
कालीदेवीः---स्थानीय उत्कष्ट विद्यालय रामा पर बुधवार को जनपद पंचायत रामा के अंतर्गत आने वाले जनपद सदस्य के 17 वार्डो व जिला पंचायत सदस्यो के 2 वार्डो व वार्ड क्र. 6 की कुछ पंचायतो के मतो की ईवीएम दारा गणना संपन्न हुई मतगणना हेतु बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था सुबह 7 बजे से ही मतगणना हेतु अभ्यर्थियो के साथ ही अभ्यर्थियो के एजेन्ट व बडी संख्या मे समर्थक उपस्थित हुए मतगणना हेतु जाने वाले अधिकारी कर्मचारी अभ्यर्थी एजेन्ट को प्रवेश पत्र चेक करने के बाद अन्दर प्रवेश करने दिया गया सुबह 7 बजे आरओ पुरूषोत्तम कुमार ने अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिती मे स्टांग रूम को खोला मतगणना हेतु 5 कक्ष बनाये गये थे जिनमे 17 टेबलो पर 13 राउंड में अभ्यर्थियो व उनके दारा नियुक्त एजेन्टो के समक्ष ईवीएम दारा मतो की गणना की गई सबसे पहला रूझान जनपद पंचायत रामा के वार्ड क्रं. 8 से आया जिसमें करणसिंह रामसिंह ने प्रतिदंदियो से सर्वाधिक मत प्राप्त किए वही जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 3 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रूपसिंह डामोर ने प्रतिदंदी से अधिक मत प्राप्त किए जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 4 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार शारदा अमरसिंह ने अपने निकटतम प्रतिदंदी से अधिक मत प्राप्त किए वही जनपद पंचायत की एक मात्र सामान्य परपंरागत सीट वार्ड क्रं 16 से परंपरा को निभाते हुए स्व. विजेन्द्रसिंह राठौर के छोटे भाई एडव्होकेट गजेन्द्रसिंह रणवीरसिंह राठौर ने 800 से अधिक मतो से रिकार्ड बडत बनाई ईवीएम दारा गणना के दौरान कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर व एसपी कष्णावेणी देसावतु जिला पंचायत सीईओ ने मतगणना कक्षो का दोरा कर गणना की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए  एसडीओपी  रचना भदौरिया टी आई एलडी चैहान दल बल के साथ पुरे समय मतगणना स्थल पर सुरक्षा का जायजा लेती रही सुरक्षा हेतु जिले के समस्त थानों का बल चार टीआई सब इंस्पेक्टर एसएएफ डीआरपी लाईन से बल वज्र वाहन के दारा कालीदेवी को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गणना के दौरान रूझान में जीत दर्ज करने वाले अभ्यर्थी व उनके समर्थको ने रंग गुलाल उडाकर आतिशबाजी कर एक दुसरे को बधाई दी वही रूझान के दौरान जीत दर्ज न कर पाने वाले अभ्यर्थी समर्थको के साथ चले गये मतगणना के दौरान जनपद सदस्य के अधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के जीत के दावे अपने समर्थक होने का दोनेा राजनीतिक पार्टिया भाजपा व कांग्रेस कर रही है जनपद पंचायत रामा के वार्डवार प्राप्त रूझान इस प्रकार हैः- वार्ड क्रं 1 से कल्ला गरवाल वार्ड क्र 2 से काली वेस्या वार्ड क्रं 3 से गवराबाई वरसिंह वार्ड क्र. 4 से राकेश डामोर वार्ड क्रं 5 से सरदार डोडियार वार्ड क्रं 6 से मिनसिंह डोडियार वार्ड क्रं 7 से करणसिह वसुनिया वार्ड क्रं 8 करणसिह रामसिंह वार्ड क्रं 9 से रमेश वास्केल वार्ड क्रं 10 से रागुसिंह भूरिया वार्ड क्रं 11 से कोमलसिंह डामोर वार्ड क्रं 12 से भुरीबाई उडनसिंह वार्ड क्रं 13 से सावित्री सरदार डावर वार्ड क्रं 14 से अमरसिंह वार्ड क्रं 15 से श्रीमति विकास देवल वार्ड क्रं 16 से गजेन्द्रसिंह रणवीरसिंह राठौर वार्ड क्रं 17 से रमेशसिंह

तृतीय चरण की मतगणना संपन्न

झाबुआ ---तृतीय चरण का मतदान 22 फरवरी रविवार को संपन्न हुआ। पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की गई। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ, उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा एवं  शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर में ईव्हीएम से मतो की गणना आज 25 फरवरी बुधवार को की गई। पंच सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।
मतगणना स्थल पर प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर, एसपी श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस,एडीसनल एसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश, रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना अभिकत्र्ता एवं निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे।

मिशन इन्द्रधनुष 23 मार्च से होगा प्रारंभ, मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में कार्यशाला संपन्न

झाबुआ---शासन की मिशन इन्द्रधनुष योजना 23 मार्च 2015 से प्रारंभ होगी। मिशन इन्द्रधनुष योजना में शासन द्वारा गर्भवती माता एवं 2 वर्ष तक के सभी बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में माइक्रोप्लान बनाने के लिए आज 25 फरवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डाॅ. संतोष शुक्ला उप संचालक टीकाकरण ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी बीपीएम हाईरिस्क एरिया पर विशेष फोकस करके कार्ययोजना बनाकर तुरंत प्रस्तुत करे। टीकाकरण की संपूर्ण जिम्मेदारी एएनएम की रहेगी। सेक्टर की सभी एएनएम को बराबर कार्यभार देकर प्लान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करे। सभी स्वास्थ्य सेवको को मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाये। यह मिशन चार माह तक चलेगा, जिसमें सभी हितग्राहियों को कवर करे। मिशन के सफल संचालन के लिये शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उक्त विभागों का प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के समय पूर्ण सहयोग ले। मिशन इन्द्रधनुष की कार्यशाला में डाॅ. संतोष शुक्ला उप संचालक टीकाकरण,डाॅ. सांची भारत सरकार प्रतिनिधि, डाॅ.ओ.पी.तिवारी प्रतिनिधि ड्ब्ल्यू एच ओ, डाॅ. पंकज सोमानी यूएनडीपी, डाॅ. राहुल भदौरिया युनीसेफ, डाॅ. हर्ष रायजादा यूनीसेफ, डाॅ. बी.एस चारण डब्ल्यू एचओ , श्री मौसम जायसवाल यूएनडीपी, डाॅ. रजनी डावर सीएमएचओ झाबुआ, डाॅ. नानवरे सीएमएचओ अलिराजपुर, डाॅ. राहुल गणावा जिला टिकाकरण अधिकारी झाबुआ, डाॅ. मण्डलोई जिला टिकाकरण अधिकारी आलीराजपुर, डाॅ. सुभाष बर्वे, डाॅ. पूर्णिमा गडरिया, डाॅ. प्रितीबाला राठौर, जी.पी.ओझा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अजय चैहान महिला बाल विकास अधिकारी, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जिला जनसम्पर्क अधिकारी, बी.एम.ओ.बी.सी.एम एवं सभी स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

अलग अलग वाहन दुर्घटना मे तिन की मोत
  
झाबूआ---फरियादी पंकज पिता गुमार रावत, उम्र 18 वर्ष निवासी बखतपुरा पारा ने बताया कि टाटा मेजिक क्र0 एम0पी0-45-टी-1214 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर ओम पिता दिनेश रावत, उम्र 03 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 139/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी संतोष पिता सुखराम डामोर, उम्र 22 वर्ष निवासी कसारबर्डी ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर गजेन्द्र मुणिया, उम्र 38 वर्ष को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। थाना पेटलावद में अप0क्र0 68/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पक्कू पिता गेंदा सिंगाडिया, उम्र 24 वर्ष निवासी मदरानी ने बताया कि मो0सा0 चालक लोकेश पिता गलाल बारिया, निवासी ईटावा ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक मो0सा0 को चलाकर उसकी लडकी प्रियंका को टक्कर मार दी, जिससे प्रियंका की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। थाना काकनवानी में अप0क्र0 32/15, धारा 279,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 उल्टी होने के बाद मोत
झाबूआ---फरियादी मंगलिया पिता केसिया, भाभर, उम्र 60 वर्ष निवासी रोटला ने बताया कि बापू पिता केसिया भाभर, उम्र 35 वर्ष, निवासी रोटला, अचानक उल्टी होने के बाद बेहोश हो गया कुछ देर बाद मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 05/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: