संासद का बेटा व विधायक जिला पंचायत चुनाव मे का भाई हारा
झाबूआ---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव का सबसे बडा व चोकाने वाला परिणामा वार्ड क्रमांक 3 से आया हे इस वार्ड से भाजपा के सांसद दिलीप सिह भूरिया के पुत्र व विधायक निर्मला भुरिया के भाई जसवंत सिह भूरिया बडी बुरी तरह से चुनाव हार गए हे हारे ही नही बलकी हार मे भी तिसरे स्थान पर रहे यहा से कांग्रेस के रूपसिह डामोर ने जीत हासील की वही दूसरे नम्बर अपनी ही पार्टी के बागी उम्मीदवार मानसिह रहे हे। मोदी लहर मे जिते दिलीप सिह व शिवराज सिह लहर मे जीती निर्मला भुरिया की जीत का असर नो महीनो मे ही खत्म हो गया जिला पंचायत के चुनाव से अपने बेटे की लांचीग करने वाले दिलपसिह को पुत्र मोह लेडूबा। इस क्षंेत्र मे अपना दब दबा होने का दम भरने वाले भुरिया परिवार के यह बहुत बडा झटका हे वही इस वार्ड मे पिता पुत्री दोने ने लगातार 15 दीनो तक सतत प्रचार किया व सारी चुनावी बागडोर अपने अपने पास रखकर समपुर्ण चंुनाव का संचालन किया।बावजुद इसके करारी हार का समना करना पडा।
जिला पंचायत मे कांग्रेस का कब्जा बरकारार
झाबूआ---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के अंतिम दोर के मतदान के पश्चात ईव्हीएम से डाले गए मतो की गणना का कार्य बुधवार को शासकीय पोले टेक्नीक काॅलेज मे प्रातः आरंभ हुआ जो की दोपहर बाद तक चला।सुबह से काॅलेज ग्राउड पर परिणाम सुनने वाले व प्रत्याशीयो के सर्माथको की भिड लगी थी जेसे जेसे परिणाम आते जा रहे हे विजयी प्रत्याशीयो के सर्मथको की आवज नारो के सथ बुलंद होती जा रही थी।आज प्राप्त परिणामो के अनूसार जिले पर कांग्रेस का कब्जा कायम रहा ।तिनो दोर के बाद जो परिणाम प्राप्त हुए व पार्टी अनुसार इस प्रकार हे।
वार्ड क्रमांक 1 मेगजी अमलियार भाजपा। वार्ड क्रमांक 2 मानसिह मेडा कांग्रेस।
वार्ड क्रमांक 3 रूपसिह डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमोक 4 शारदा डामोर कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 5 रमीला डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 6 कलावती भूरिया कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 शांती डामोर कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 8 राजेश वसुनिया निर्दलिय।
वार्ड क्रमांक 9 बहादूर भाबर भाजपा।वार्ड क्रमांक 10 देवली ताहेड भाजपा।
वार्ड क्रमांक 11 कमलेश मचार निर्दलिय।वार्ड क्रमांक 12 मालु अकमल कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 13 चंद्रविर सिह कांग्रेस।वार्ड क्रमांक 14 कलावती गेहलोत कांग्रेस।
इस तरह 14 वार्डो मे से कांग्रेस ने 9 वार्डो पर अपनी जित इर्ज कर जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा बर करार रखा।
मोैसमी बिमारीयो से बचाव के लिए कराया काढे का सेवन
झाबुआ---जिला पेंषनर्स एसोसिएषन, वरिष्ठ नागरिक फोरम एवं जन सेवा संघ एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रातीतलाई स्थित जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मौसम जन्य बीमारियों एवं विषाणुजन्य बीमारियों के बचाव हेतु आयुर्वेदि पद्धति से तैयार किये गये काडे का आज 26-फरवरी से 4 मार्च तक सेवन कराने के लिये प्रातः 9 से 11 बजे तक षिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बडी संख्या में लोगों द्वारा इस निषुल्क षिविर का लाभ लिया जारहा है।गुरूवार को आयोजित षिविर में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की डाक्टर श्रीमती मीना भायल एवं उनके स्टाफ द्वारा 581 व्यक्तियों को काढा पीलाया गया । इस जन स्वास्थ्य के सेवा महायज्ञ मे आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व स्टाफ के साथ हीं पेंषनर संघ के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, महेषचन्द्र गुप्ता, रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, समाज सेवी यषवंत भंडारी वीडी मिश्रा आदि का विषेष सहयोग प्राप्त हो रहा है । जिला पेंषनर एसोसिएषन के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के रतनसिंह राठौर नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साईड इफेक्ट से परे इस काडे का जिा आयुर्वेद चिकित्सालय में आयोजित षिविर में प्रातः 9 से 11 के बीच सेवन करके मौसमी एवं विषाणुजन्य बीमारियों के प्रभाव से मुक्ति के साथ ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें ।
बैंक आॅफ बड़ादौ द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन
झाबुआ---बुधवार 25 फरवरी को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के सौजन्य से प्रशिक्षण केन्द्र , झाबुआ में जिला अग्रणीबैंक के तत्वधान में ऋण वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्षैत्रीय कार्यालय इन्दौर की और से श्री महावीर गुप्ता, मुख्य प्रबंधक, रिटेल लोन फेक्ट्री, इन्दौर द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रीतश पांडे द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई, देवीगढ़ शाखा प्रंबधक श्री एस.एस.परमार द्वारा ऋण प्रबन्धन के बारे में चर्चा की गई, श्री एम.के.बन्टालू , निदेशक , बडौदा आर.सेटी.द्वारा वित्तिय समावेशन एवं राष्ट्रीय पेंशन योंजनाओं एंव बीमा की जानकारी दी गई, मुख्य अतिथि श्री महावीर गुप्ता, मुख्य प्रबंधक रिटेल लोन फेक्ट्री, इंदौर द्वारा सभी ऋण पाने वाले हितग्राहियों को शुभकामनायें देते हुए ऋण का उचित उपयोग कर समय पर ऋण चुकाने और अधिक से अधिक सुविधा का लाभ उठाकर हर क्षैत्र में उन्नति करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बैंक आॅफ बडौदा झाबुआ जिले की 6 शाखाओं द्वारा 279 हितग्राहीयों को रू. 9.78 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में श्री आर.एस.मीणा, मुख्य शाखा प्रबंधक, झाबुआ शाखा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री एम.के.बन्टालू, निदेशक, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, झाबुआ द्वारा किया गया।
जिला जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन 9 मार्च को
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए जिला/जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 9 मार्च 2015 सोमवार को सम्मेलन आयोजित किया जाना है। सम्मेलन के लिए श्री बी.चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ द्वारा जिला/जनपद पंचायत के लिये सक्षम अधिकारी श्री धर्मेन्द्रसिंह अपर कलेक्टर झाबुआ को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये सक्षम अधिकारी पदाभित किया है। निर्वाचन के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। जिसमें जिला पंचायत झाबुआ के लिए श्री धर्मेन्द्रसिंह अपर कलेक्टर झाबुआ मो.न. 9425082448 को पीठासीन, श्री अशोक जाधव डिप्टी कलेक्टर मो.न. 9754655029 को सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत रामा के लिए श्री पुरूषोत्तम कुमार डिप्टी कलेक्टर झाबुआ मो.न. 9425892359 को पीठासीन एवं श्रीमती किरण गेहलोत नायब तहसीलदार झाबुआ मो.न. 9630706703 को सहायक पीठासीन अधिकारी। जनपद पंचायत रानापुर के लिए श्री दिनेश कुमार सोनी तहसीलदार रानापुर मो.न. 9425899597 को पीठासीन एवं श्री एन.सी.रधुवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रानापुर मो.न. 9406582628 को सहायक पीठासीन अधिकारी। जनपद पंचायत मेघनगर के लिए श्री मधुवंतराव धु्रर्वे, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ मो.न. 9425461375 को पीठासीन एवं श्री एन.एस.नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर मो.न. 8085004545 को सहायक पीठासीन अधिकारी। जनपद पंचायत थांदला के लिए श्री आर.एस.मण्डलोई अनुविभागीय अधिकारी थांदला मो.न. 8349238419 को पीठासीन एवं श्री नितिन चैहान नायब तहसीलदार थांदला मो.न. 9713224422 को सहायक पीठासीन अधिकारी। जनपद पंचायत पेटलावद के लिए श्री एन.एस.राजावत अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद मो.न. 9425369297 को पीठासीन एवं श्री अशोक केथवास तहसीलदार पेटलावद मो.न. 9425021504 को सहायक पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। समस्त पीठासीन अधिकारी नियत तिथि को म0प्र0 पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत सम्मेलन कर आवश्यक कार्यवाही करेगे। आयोग के यूआरएल पर निर्वाचित जिला/जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के नाम एवं मोबाईल नंबर की प्रविष्टि तत्काल करेगे। साथ ही कार्यवाही संबंधित समस्त अभिलेखो के मुहर बन्द पेकेट्स कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी चन्द्रशेखर को प्रस्तुत करेगे।
झुग्गी बस्ती, आउटरिच एरिया में स्वाईन फ्लू एच1 एन1 अंतर्गत सर्दी खासी के मरीज मिले तो तुरंत चिकित्सालय में इलाज करवाये
झाबुआ ---मौसम के बदलाव के कारण स्वाईन फ्लू एच1 एन1 के प्रकरण होने की संभावना होती है। वर्ष 2015 से प्रदेश के कुछ जिलों में स्वाइन फ्लू के प्रकरण दर्ज हुये है। सभी शासकीय स्वास्थ्य सेवको को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि जिले के आउटरिच एरिया या झुग्गी बस्तीयो या अन्य दुरस्थ क्षेत्र में कही ही भी कोई भी सर्दी-खाॅसी का मरीज पाया जाता है तो उसको तुरन्त स्वास्थ्य संस्था में ईलाज कराने हेतु प्रेरित करे एवं गंभीर मरीज को तुरन्त जिला चिकित्सालय में रेफर किया जावे एवं इस संबंध में जन जागृती प्रदाय की जावे की स्वाईन फ्लू से डरे नहीं इसका ईलाज जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हेै।
विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन एवं शासन की योजनाओ की जानकारी एक ही मंच से दी जाएगी
- रोजगार मेले में विशेषज्ञ देगे मार्गदर्शन
झाबुआ ---शासन द्वारा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर पर अध्ययन हेतु सेमेस्टर प्रणाली लागू की है, जिसमें सैंद्धातिक अध्ययन के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को भी महत्व दिया गया है। जिसके लिए उनके पाठयक्रम में रोजगारोन्मुखी इ्रटरर्नशिप कार्य को भी अनिवार्य किया गया है। शासन की मंशा है कि विद्यार्थी स्थानीय औद्योगिक/व्यवसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं में कौशल वृद्धि कर रोजगार प्राप्त कर सके। इस संबंध में रोजगार उपलब्ध करवाने वाले विभागों के अधिकारियों द्वारा आज 26 फरवरी को बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। विभागो के सीधे संर्पक में आकर उद्योग/व्यसायिक प्रतिष्ठानों/शासकीय सेवाओं/स्वरोजगार क्षेत्र की रोजगार संबंधी वांछनीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य कुशलता में वृद्धि कर सकेगे। इसके लिए मार्च माह में मेले का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी किस प्रकार किया जा सकता है। इसके लिए बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये कि स्थानीय व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाये ताकि वे रोजगार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सके। मेंले में विद्यार्थियों को वर्तमान एवं भविष्य के लिए जानकारी देने के लिये विभागीय अधिकारी रोजगार विभाग एवं काॅलेज के समन्वय से शिविर साथ में आयोजित करे। रोजगारोन्मुखी विभागों के स्टाॅल लगाकर विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाये एवं रोजगार चाहने वाले युवाओं के चयन के लिए विभिन्न व्यावसायिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाये। बैठक में प्राचार्य शा. स्नातकोतर महाविद्यालय श्री अनिजवाल, वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. गीता दुबे, एलडीएम पाण्डे, महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
छात्रवृति 28 फरवरी तक विद्यार्थी के खाते में नहीं पंहुची, तो जिम्मेदार अधिकारी पर गिरेगी निलंबन की गाज
झाबुआ ---समेकित छात्रवृति की मेंपिंग रजिस्ट्रेशन एवं आॅनलाईन स्वीकृत कर छात्रवृति 28 फरवरी 2015 तक भुगतान के निर्दैश शासन द्वारा दिये गये है। शासन द्वारा तय समय सीमा में कार्यवाही न करने वाले जिम्मेदार संकुल प्राचार्य एवं अधिकारियों को 1 मार्च 2015 को निलंबित करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है।
सरपंच एवं पंच को प्रमाण-पत्र वितरित
झाबुआ ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तृतीय चरण के मतदान में निर्वाचित हुए पंच एवं सरपंचो के निर्वाचन परिणाम की घोषणा आज 26 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय रामा, रानापुर, एवं झाबुआ में रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की गई एवं निर्वाचित पंच, सरपंचों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जनपद सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।
सट्टा खेलते दो आरोपी गिरफतार-नगदी जप्त
झाबूआ--- थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस ने आरोपी कमलेश पिता मुलचन्द जैन, उम्र 52 वर्ष निवासी झाबुआ को हारजीत का सट्टा लिखते रंगे हाथें गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व नगदी 1,530/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 140/15, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस ने आरोपी मालू पिता नीमजी निनामा, उम्र 32 वर्ष, निवासी फुटिया को हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व नगदी 240/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 141/15, धारा 4-क द्युत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ--- फरियादी संजीवकुमार पिता रेशमसिंह मेहरा, तैनात कार्यपालन यंत्री इंदौर ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने मेघनगर आया था। निरीक्षण के दौरान आरोपी गोपाल गुजराती, निवासी मेघनगर मिला व बोला कि सही निरीक्षण नहीं करता है, कहकर शासकीय कार्य में बाधा पहॅुचायी, पत्थर मारे, जिससे शासकीय वाहन का कांच फुटकर नुकसान हुआ, अश्लील गांलिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 37/14, धारा 353,294,506,427 भादवि एवं 3 लोक संरक्षण अधिनियिम 1984 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें