जनपद झाबुआ के विजयी सरपंचों का भाजपा ने किया सम्मान
- मनमुटाव को तग कर सभी के विकास के लिये काम करे सरपंच- शैलेष दुबे
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरपंचों ने बडी संख्या में झाबुआ जनपद की 30 से अधिक गा्रम पंचायतों में जीत हांसील करके आम गा्रमीणों के विष्वास को अर्जित किया है इसके लिये उनका अभिनन्दन-स्वागत करते हुए हम सभी गौरवान्वित है। गा्रम पंचायतों के ये चुनाव सहज नही थे । किन्तु इन हालातों में भी पिटोल एवं कल्याणपुरा मंडल में इतनी बडी संख्या में पार्टी समर्थित सरपंचों का विजयी होना उन पर लोगों के विष्वास का प्रतिक ही है ।भाजपा समर्थित ऐसे सरपंच मात्र 10 से 20 वोट से हारे है इससे यह तो जाहिर है कि लोगों का भाजपा के प्रति विष्वास बढा है । नव निर्वाचित सरपंचों , पार्टी समर्थित जनपद सदस्यों एवं जिला पंचायत में वार्ड 1 से विजयी रहे मेगजी भाई अमलियार पार्टी की रीति नीति के अनुसार जन हित में गा्रमों के विकास के लिये कार्य करेगें ताकि आगामी समय में जनता मे यह सन्देष जावे कि भाजपा जो कहती है वह करती है । नव निर्वाचित सरपंचों को अब सभी भेदभाव भुलाकर सिर्फ अपने गा्रम एवं पंचायत के विकास के लिये ही कार्य करना है।केन्द्र एवं प्रदेष में भाजपा की सरकार है इसलिये गा्रमीण विकास के लिये किसी भी प्रकार से विचलित होने की आवष्यकता नही है औरइन्हे जनता के बीच रह कर जनता के हितों के काम करना है ।सरपंचों को आगामी 5 साल के लिये अपनी पंचायत के विकास के लिये क्या क्या अच्छे काम करना है, गांव का विकास कैसे किया जावे इसके लिये प्रस्ताव बना कर भेजे । बडी गा्रम पंचायतों जैसे कल्याणपुरा, भगोर, अंतरवेलिया में समग्र विकास के लिये अपनी कार्य योजना बना कर प्रस्तावों को तेयार करें ताकि उनके गांव का तेजी से विकास हो सकें हमे गांवों की पूरी तस्वीर ही बदलना है हमारे जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक पूरी तरह आपके गा्रम के समग्र विकास में पूरी मदद देने को तत्पर रहेगें ।चुनाव के बाद अब किसी भी प्रकार का मन मुटाव नही रख कर सभी को साथ लेकर सभी के कार्य करना हम सभी का नैतिक दायित्व बन गया है । उक्त उदबोधन जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित भाजपा समर्थित सरपंचों एवं जिला एवं जनपद के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में व्यक्त किये । जिला भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के अलावा विधायक शांतिलाल बिलवाल, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भूरू चैहान के अलावा नरेन्द्र पंवार, बबलु सकलेचा, संतोष पंवार, जितेन्द्र पंवार, शांतिलाल पालिवाल एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे । विधायक एवं जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा नव निर्वाचित सभी सरपंचों का पुष्पहारों,श्रीफल एवं भाजपा के दुपट्टे ओढा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराना ने करते हुए सभी आगन्तुक सरपंचों एवं जनपद सदस्यों का स्वागत करते हुए आष्वस्त विकास कि गा्रम के विकास के लिये सांसद निधि एवं विधायक निधि से गा्रमीण विकास में पूरी मदद की जावेगी । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव के बाद भाजपा का वजुद बढा है और जिला पंचायत में भी हमारी सीटे कायम रही है । उन्होने के कहा कि विजयी होने के बाद अब कोई भी आपके लिये पराया नही हैं । आपका विरोध करने वाले भी आपके पास आवे तो उनकी मदद की जावे । पंचायतों में प्रदेष सरकार की 150 योजनाओं एवं कार्यक्रमों का तेजी से क्रियान्वयन किया जाना है । जहां कुआ, सीसी रोड नही है उनके प्रस्ताव बना कर उसे क्रियान्वित करवाना है अनेकों योजनायें जैसे मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी में बच्चों को पोषण आहार, स्वास्थ्य विभाग के योजनायें, सोसायटियों से शून्य प्रतिषत ब्याज पर ऋण दिलाने, विकलांगता एवं वृद्धावस्था पंेंषन आदि के लाभ सभी पात्र को मिले इसके लिये कार्य करना है । यदि आप जनता के लिये पूरी ईमानदारी से काम करेगें तो निष्चित ही लोगों का विष्वास आप पर बढेगा और अगले चुनाव में भी वे आपको फिर से मौका देगें । गा्रम के विकास में सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिये उन्हे सभी समस्याओं के निवारण में अपना काम करना होगा तथा बिजली की समस्या हो या आधार कार्ड की समस्या सभी के लिये मदद करना है । इस अवसर पर मेगजी अमलियार का भी स्वागत किया गया तथा जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, सुरेष चैहान द्वारा जिला पंचायत चुनाव के वार्ड 1 में सफल व्यूह रचना संचालित करके विजयी बनाने पर उनका भी स्वागत किया गया । आभार प्रदर्षन गोपालसिंह पंवार नगर मंडल अध्यक्ष ने माना । इस अवसर पर भाजपा के सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सदस्य बनाने के लिये भी आव्हान किया गया तथा सभी को प्रपत्र वितरित किये गये ।
शहीदचन्द्रशेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया
झाबुआ---अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद की 84 वी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस द्वाराभावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया ।आज स्थानीय जिलाकांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रात‘ 11.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , मुख्य अतिथि सहित विषेश अतिथियों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया तथा कांग्रेसजनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्याेको याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर श्री मेहता नंे कहा कि शहीदचन्द्रशेखर आजाद कि शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा आजाद ने हमेशा सत्य का सहारा लेकर राष्ट्र प्रेम की भावना से उतप्रोत होकर हमेशा अंग्रेजो से लड कर उनके दांत खटटे किये। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा( आजाद नगर) ग्राम में गुजरा । वे बचपन से ही आदिवासीयों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेन्द्र अग्निहोत्री ने भाशण के माध्यम से शहीदचन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। । कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने कहा कि चन्द्र शेखरआजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकबाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने करते हुए कहा की हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना है । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर षहीद को स्मरण किया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।
रोगमुक्ति एवं बचाव के लिये योग परिवार की महिलाओं ने किया हनुमानचालिसा पाठ
झाबुआ---सर्वे भवन्तु निरामया के महामंत्र को लेकर देष, प्रदेष, अंचल एवं नगर में सभी की आरोग्यता की कामना को लेकर स्थानीय योग परिवार की महिलाओं द्वारा शुक्रवार को प्रातः साढे पांच बजे से सात बजे तक स्थानीय कालेज रोड स्थित योगासन भवन में हनुमान चालिसा, बजरंग बाण एवं श्री रामस्तुति के पाठ का आयोजन किया गया । योग परिवार की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा एवं श्रीमती मधु जोषी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में पूरे देष, प्रदेष एवं जिले में स्वाईल फ्लू के साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों के संभावित प्रकोप को लेकर आम लोगों में दहषत की भावना बनी हुई है । श्री हनुमान चालिसा मे तुलसीदास जी स्वयं लिखा है कि नासे रोग हरे सब पीडा जपत निरन्तर हनुमत बीरा तथा हनुमान चालिसा का सात बार पाठ करने से सभी रोगों के निवारण होने का उल्लेख होने से योग परिवार द्वारा सर्व मंगल की कामना को लेकर हनुमान चालीसा का सतत सात बार पाठ करने के साथ ही बजरंगबाण एवं श्रीराम स्तुति का सामूहिक पाठ किया गया । इस कार्यक्रम में कुमारी रूकमणी वर्मा के अलावा, श्रीमती मधु जोषी, ज्योति जोषी, षिवकुमारी सोनी, कृष्णा चैहान, हंसा उपाध्याय, माया पंवार, अंषु मेहता, उर्वषी मालवीया, सुश्री निषा सोलंकी, श्रीमती जरीना अंसारी, आयजी, साधना वास्केल, भावना जैन, कृष्णा शेखावत, शांति ब्रजवासी, मंगला राठौर, निता शाह, रजिया, प्रतिभा कापसे आदि ने सूर्योदय के पूर्व ही सामुहिक हनुमान चालिसा के पाठ किये । योग परिवार ने परमात्मा से प्रार्थना की कि जो लोग विभिन्न रोगों से ग्रसित है उन्हे आरोग्यता प्रदान करें तथा सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें । इस अवसर पर हनुमानजी की आरती के साथ ही प्रसादी वितरण भी किया गया ।
जनपद सदस्य को प्रमाण-पत्र वितरित
झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तृतीय चरण के मतदान में निर्वाचित हुए जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा आज 27 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय रामा, रानापुर, एवं झाबुआ में रिटर्निग अधिकारियों द्वारा की गई एवं निर्वाचित जनपद सदस्य को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-2015 में निर्वाचित हुवे जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।
भगोरिया पर्व आज 28 को मेघनगर, रानापुर, बामनिया एवं झकनावदा में
झाबुआ---अंचल का लोकप्रिय पर्व भगौरिया 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 मार्च तक चलेगा। झाबुआ में इस पर्व की तैयारी के लिये एक सप्ताह पूर्व से खरीददारी प्रारंभ हो गई। एक सप्ताह पूर्व से भरने वाले साप्ताहिक हाट को त्यौहारिया हाट कहां जाता है। आज 28 फरवरी को मेघनगर, रानापुर, बामनिया एवं झकनावदा में भगोरिया हाट भरेगा।
बलात्कार के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह मजदुरी करने गयी थी, वापस आते समय आरोपी टिटू पिता शैतान ताहेड़ एवं राजू पिता कल्ला बबेरिया, निवासीगण बिजलपुर ने अपने पास बुलाया व टिटू ने कहा कि औरत बनाउगा, यह कहकर जबरन बलात्कार किया व राजू पास में चाकू लिये खडा था। घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 41/15, धारा 376(घ)376(2)(झ),506,34 भादवि एवं 3/4 ले.अप.से बालकों का संर.अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि आरोपी बसंतीबाई ने आकर दरवाजा ख्ुालवाया व अपने साथ ले गई, आरोपी बाबू पिता वरसिंह, कैलाश पिता सुखराम, बसंतीबाई पति श्यामू, निवासीगण पंथबोराली जबरन औरत बनाने की नीयत से मो0सा0 पर बिठाकर राजस्थान ले गये व आरोपी बाबु ने बलात्कार किया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 72/15, धारा 366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी धुमसिंह पिता नानकिया भूरिया, उम्र 54 वर्ष निवासी दोतड़ ने बताया कि उसकी लड़की रानापुर हाट करने का कहकर घर से आयी थी, जो वापस घर नहीं गई। तलाश करने पर आरोपी मांजरा डोडियार पत्नी बनाने की नीयत से बहला-फुसलाकर नाबालिग लडकी को भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 62/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा खेलते दो आरेापीं गिरफ्तार-नगदी 6 हजार जप्त
झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा आरोपी जाहिद खान पिता छोटे खां एवं अन्य 01, निवासीगण झाबुआ को हारजीत का सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 04 सट्टा पर्ची, 02 लीट पेन व नगदी 6,200/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 146/14, धारा 4(क) जुआं एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पशु क्रुरता अध्निियम का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--- फरियादी अर्जुन पिता हरसिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी 159 वृन्दावन गार्डन इंदौर ने बताया कि आरोपी ट्रक क्र0 एम0पी0-45-एच-0130 का चालक रमेश पिता माधु, निवासी भोरदु जिला अलीराजपुर का 12 बैल क्रुरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर ले जा रहा था, थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 145/14, धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें