अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह के लिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री समेत पूरी दिल्लीवासियों को आमंत्रित किया है। गुरुवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों को समय पर रामलीला मैदान पहुंचने का न्यौता दिया है। केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने साथ शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की सूची उप राज्यपाल को भेज दी है। इसमें पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया के साथ-साथ असीम अनवर, सतेंद्र जैन, गोपल राय, जितेंद्र तोमर तथा संदीप कुमार का नाम है। विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल तथा डिप्टी स्पीकर वंदना कुमारी होंगे।
केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल, मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। लेकिन खबर यह आ रही है कि प्रधानमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी की सुबह 6:30 बजे ही महाराष्ट्र के बारामती के लिए रवाना हो जाएंगे। इसी दिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जाहिर तौर पर पीएम का महाराष्ट्र से समय रहते लौट पाना मुश्किल होगा, लिहाजा यह तय है कि पीएम शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें