केजरीवाल ने रामलीला मैदान में शपथ ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

केजरीवाल ने रामलीला मैदान में शपथ ली

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उप राज्यपाल नजीब जंग ने शनिवार को रामलीला मैदान में दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। केजरीवाल के बाद उनके करीबी सहयोगी और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया ने शपथ ली। पूरी संभवाना है कि उन्हें केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य 5 विधायक हैं आसिम अहमद खान, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और जितेंद्र सिंह तोमर। इस मौके पर अपने भाषण में कजरीवाल ने कहा कि 5 साल में दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे। 

'आप' ने एक साल बाद शानदार वापसी करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है। दिसंबर 2013 विधानसभा में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आप को 28 सीटों पर जीत मिली थी और इसने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन दिल्ली लोकपाल विधेयक पारित न करा पाने का हवाला देते हुए उन्होंने ने 49 दिन बाद ही पिछले साल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

शपथ ग्रहण समारोह के बाद केजरीवाल ने पिछली बार की तरह भाषण भी दिया है। उन्होंने कहा, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि ऊपर वाले ने हमें अपने काम के लिए चुना है। 70 में से 67 सीटें किसी आदमी की मेहनत से नहीं मिल सकती है।' उन्होंने इस मौके पर पार्टी के नेताओं को अहंकार से बचने की हिदायत दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,'कांग्रेस और बीजेपी को जनता ने अहंकार की सजा दी है। कुछ दिनों से टीवी पर देख रहा है कि हमारे नेता कह रहे हैं कि हम यहां का चुनाव लड़ेगे, वहां का चुनाव लड़ेगे। उनकी बातों में मुझे कहीं न कहीं अहंकार दिखता है। मैं कहना चाहता हूं कि 5 साल तक दिल्ली में रहूंगा और यहां की सेवा करूंगा।' 

केजरीवाल ने कहा कि 49 दिनों की सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हो गए थे और भ्रष्टाचारी घबराने लगे थे। उन्होंने पिछली बार की तरह ही जनता से कहा कि दिल्ली में अब कोई घूस मांगे तो इनकार मत कीजिएगा, सेटिंग कर लीजिएगा और रिकॉर्डिंग करके हमें भेज दीजिएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी आग्रह किया कि वह समयसीमा को लेकर दबाव न बनाए। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, मीडिया के लोग माइक लगाकर पूछते हैं कि जनलोकपाल कब पास करेंगे, मैं उनसे कहता हूं कि जनता ने हमें 5 साल दिए हैं और इस अवधि में हम सारे वादे पूरा करेंगे। 

पिछली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए केजरीवाल मेट्रो से रामलीला मैदान पहुंचे थे, लेकिन इस बार वह गाजियाबाद स्थित अपने घर से गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। साथ चल रही गाड़ियों में मंत्रिमंडल के सहयोगी और पार्टी के अन्य पदाधिकारी सवार थे। ऐतिहासिक रामलीला मैदान को शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। रामलीला मैदान में करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी के जवान शामिल हैं। मंच की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के सुरक्षा दस्ते पर है। 

मैदान की सुरक्षा के लिए वहां और उसके आसपास 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दो निगरानी इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनमे एक में 51 कैमरों और दूसरे में बाकी 25 कैमरों पर नजर रखी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि मैदान और उसके आसपास मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और पहली बार 60 बैग स्कैनर लगाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: