खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद जिला स्तरीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - 26 से 27 फरवरी को मध्य प्रदेष शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना के अन्तर्गत कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देष पर शासकीय श्री नीलकण्ठेष्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रागंण में विषाल जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में ए.एस.टी.एम. इन्दौर, उत्कृष्ट बॉयोटेक प्रा.लि. इन्दौर, एल.आई.सी. लाईफ इन्ष्योरेंस खण्डवा, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरंेस खण्डवा, व्ही.के. कमर्षियल व्हीकल आयषर देवास, ब्रीज स्टोन पीथमपुर, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर तथा एण्डीवर आई.टी. सॉल्यूषन इन्दौर कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने के लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही उद्योग जैसे कि मार्बल, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडिमेड गारमंेट्स, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कम्पनी इत्यादि के स्टॉल रहेंगे। मेले के दौरा न विषेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के षिक्षित बेरोजगारों का सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करवायेंगे। इस मेले में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भी पहॅुंचने का आग्रह है, जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सके। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नषिप हेतु विभिन्न संस्थाओं से सीधे परिचित हो सके। अभिभावकों से भी अनुरोध है कि वे भी इस मेले में अपने बच्चों के साथ आए और कॅरियर चयन के अवसरों को जाने एवं अपने बच्चों को मार्गदर्षन करें एवं अपनी भी जानकारी बढाए। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादाद में पहॅुंचकर, युवा वर्ग इसका लाभ उठाएॅं। इस मंष के तहत उच्च षिक्षा, स्कूल षिक्षा, तकनीकी षिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिषा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। 

आज से कृषि महाविद्यालय में स्पन्दन 2015 खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - युवा प्रतिभा को निखारने एवं युवाओं में खेल भावना सहित वैमनस्यरहित प्रतिस्पर्धा को विकसित करने की दृष्टि से त्रिदिवसीय अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता स्पन्दन 2015 का आयोजन बी.एम. कृषि महाविद्यालय में किया जा रहा है। स्पन्दन 2015 का शुभारंभ डॉ. ए. एम. राजपूत अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में आज गुरूवार को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि यूको बैंक प्रबंधक जी.एम. वासवा होगंे। इसी प्रकार बी.एम. कृषि महाविद्यालय खण्डवा के खेल परिसर में होने वाले इस इन्टर कॉलेज गेम्स एवं स्पोर्टस में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्व विद्यालय के ग्वालियर, सीहोर, इन्दौर के कृषि महाविद्यालय एवं मन्दसौर के उद्यानिकी महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, खो-खो एवं वॉलीबाल खेलों की प्रतियोगिताएॅं आयोजित की जाएगी। जिसमें 180 छात्रों एवं 70 छात्राओं द्वारा भाग लिया जावेगा। प्रथम एवं द्वितीय दिवस की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसी के साथ 28 फरवरी शनिवार को समापन अवसर पर मध्य प्रदेष लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. वी.बी. ब्यौहार एवं न्यायाधीष गंगाचरण दुबे द्वारा सफल प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी का वितरण किया जाएगा। 

28 फरवरी को राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों से अपील की है कि 28 फरवरी को प्रातः11 बजे नव निर्मित सैनिक विश्रामगृह जेल रोड सिविल लाईन के प्रागंण में प्रातः 11 बजे राज्य स्तरीय भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर आर एस नौटियाल, संचालक सैनिक कल्याण मध्य प्रदेष भोपाल, स्टेषन हेडक्वार्टर से संबंधित अधिकारीगण, सेवारत सैनिक अधिकारी, विंग कमाण्डर एम नासिर सेवा निवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों को उनकी विधवाओं एवं आश्रितों से निवेदन है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। अपने साथ अपना पहचान पत्र, डिस्चार्जबुक एवं केन्टीन कार्ड अवष्य लावें। अधिक जानकारी के लिए 0733-2228311, 9779523959, 9669660126 पर भी सम्पर्क कर सकते है। 

मन्दसौर जिले के 40 सदस्यीय दल खण्डवा भ्रमण पर

khandwa news
खण्डवा (25फरवरी,2015) - एकीकृत बाल विकास सेवा भोपाल के निर्देष पर पॉंच दिवसीय अर्न्तजिला भ्रमण कार्यक्रम के लिए 24 फरवरी को एकीकृत बाल विकास सेवा जिला मन्दसौर का 40 सदस्यीय दल खण्डवा जिले के भ्रमण के लिए आया है। टीम में परियोजना अधिकारी मन्दसौर के साथ ही 6 पर्यवेक्षक एवं 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है। यह 40 सदस्यीय दल विकासखण्ड पुनासा, छैगॉंवमाखन, एवं खालवा की आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यो, किषोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये प्रयासों तथा स्व सहायता समूहों के कीचन शेड तथा खण्डवा जिले की एन.आर.सी. का अवलोकन किया जाएगा।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत अनुप तिवारी सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉंवमाखन विकासखण्ड हेतु प्रेक्षक नियुक्त 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला खण्डवा के सारणीकरण के लिए पंधाना एवं छैगॉवमाखन विकासखण्ड के लिए रा.प्र.से. सेवा निवृत्त मदन सिंह ठाकुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके सम्पर्क अधिकारी के रूप में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी विजय जाट को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री मदन सिंह ठाकुर का मोबाईल नम्बर 9425345067 है। उनसे 26 फरवरी से फॉरेस्ट विश्राम ग्रह पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज चयन परीक्षा का परिणाम घोषित 

खण्डवा (25फरवरी,2015) - राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज की प्रथम चयन परीक्षा 2014-15 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www-educationportal-mp-gov-in पर देख सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज की प्रथम चयन परीक्षा विगत 2 नवम्बर को हुई थी। परीक्षा में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए थे। राष्ट्रीय प्रतिभा-खोज छात्रवृत्ति में चयनित विद्यार्थियों को सम्पूर्ण विद्यार्थी जीवन के लिये छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं तक प्रतिमाह 1250 रुपये तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इसके आगे पी.एच.डी./एम.फिल आदि में अध्ययन जारी रखने पर चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। प्रथम चयन परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की द्वितीय एवं अंतिम चयन परीक्षा राष्ट्रीय-स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा आगामी 10 मई को चयनित केन्द्रों पर होगी।

प्रदेश स्तरीय विभिन्न विभागीय परीक्षाओं का आयोजन, 16 से 23 मार्च 15 तक

खण्डवा (25फरवरी,2015) - प्रदेश के सभी विभागो द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा 16 से 23 मार्च तक आयोजित की गई है। पूर्व में उक्त परीक्षायें 12 से 19 जनवरी के मध्य संचालित की जानी थी। किन्तु पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकायो को दृष्टिगत रखते हुये, उक्त परीक्षाओं की तिथि परिवर्तित कर दी गई है। 16 मार्च से लेकर 23 मार्च तक उक्त परीक्षायें प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सांयकाल होंगी। उक्त परीक्षाओं में भोपाल ,जबलपुर ,इंदौर , उज्जैन ,ग्वालियर , सागर , रीवा , शहडोल एवं नर्मदा पुरम , होशंगाबाद संभाग के विभिन्न निर्धारित स्थानो पर आयोजित की गई है।

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए नोडल विभाग घोषित

खण्डवा (25फरवरी,2015) - राज्य शासन ने भाषायी अल्पसंख्यकों के कल्याण, सुरक्षा के कार्य को संपादित और उसके समन्वय के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को नोडल विभाग घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: