बंदी शुरू होने के पहले ही बुधवार देर रात करीब 11:20 बजे नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के गोमो और भोलीडीह स्टेशन के बीच रेल पटरी को उड़ा दिया। घटना के बाद ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया है। जिस समय विस्फोट किया गया उसके थोड़ी देर बाद ही वहां से हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस गुजरनेवाली थी लेकिन ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली कट गई। जिससे ट्रेन घटनास्थल के पहले ही रुक गई।
घटना के बाद कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई। नक्सलियों ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की है। धनबाद रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त डॉ. एएन झा ने बताया कि पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद हावड़ा से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को मेन लाइन से भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें