क्षमता से ज्यादा माल व अधिक यात्री वहन के कारण दुर्घटना की बढती आशंका
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र में क्षमता से ज्यादा यात्री या भार वहन करने वाले वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उल्लेखनीय है कि गाँव से शहर तक छोटे-बड़े वाहन क्षमता से अधिक लोड लेकर बेखौफ चल रहे हैं। यात्री सुविधा के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की जा रही है, किन्तु इस अपराध पर मानों प्रशासन की नज़र ही नहीं है। यात्रियों की भीड़ के कारण प्रायः वाहनो की छत पर सवारियों को बैठाया जाना आम बात है। जिसके कारण कौन वाहन कब और कहाँ दुर्घटनाग्रस्त हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता। नरकटियागंज से रामपुर मिशन, नरकटियागंज से बेतिया, बल्थर, सिकटा, सहोदरा, भिखनाठोरी, रामनगर, लौरिया, पिंडारी और इनरवा समेत अन्य मार्ग पर क्षमता से ज्यादा सवारी और भार वाहन का परिचालन जारी है। स्थानीय प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा कभी समय से जाँच नहीं किया जाता, जिससे इस प्रकार के वाहनों की संख्या सड़को पर बढ़ती जा रही है।
अवैध भेण्डरो पर रोक लगाने में विफल रेल प्रशासन से एमपी नाराज
नरकटियागंज(पच) वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चन्द्र दूबे नरकटियागंज स्टेशन पर महिनों पूर्व स्टेशन अधीक्षक से मिलकर यात्री समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। सांसद ने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि प्लेटफार्म पर अवैध भेण्डर कैसे काम कर रहे है। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि आपको परेशानी नहीं होगी तो सांसद ने कहा कि उनसे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। सांसद श्री दूबे ने यह भी कहा कि आप मेरी फिक्र ना करे मेरे अंगरक्षक व गार्ड अवैध भेण्डरों को इर्द गिर्द फटकने नहीं देते। समस्या तो तब होती है जब गाड़ी के रूकते ही अवैध भेण्डर डिब्बे के दरवाजे पर यात्रियों के उतरने की फिक्र किये बगैर चढ़ने लगते है। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। भीड़ से भाजपा के किसी नेता ने आवाज दी अरे भाई आप सब उपरी कमाई रोक देंगे तो आरपीएफ वाले और स्टेशन अधीक्षक को भूखे मरेंगे! संभवतः सांसद इन शब्दों को नहीं सुन पाए, उसके बाद आगे बढ़ने पर किसी ने एक चुटकी और ली कि आपकी पार्टी के लोग ही तो एसएस और आरपीएफ को सम्भालते है। कई माह बीत गये लेकिन अवैध भेण्डरों से यात्रियांे को निजात नही मिली।
बीएड प्रशिक्षुओ ने पाठ्य योजना पूरी होने पर किया समारोह
नरकटियागंज(पच) शहर के उच्च विद्यालय में टीपी वर्मा काॅलेज के बीएड प्रशिक्षु द्वारा पाठ्य योजना का बीस दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर डाॅ अनन्त झा, वशिष्ठ नारायण उपाध्याय अनन्त, आलोक रंजन, भोंट चतुर्वेदी और महम्मद मनीर ने किया। अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को बताया कि आपने 21 दिन में जो शिक्षण कार्य अभ्यास किया उसे भविष्य में अपने साथ रखेंगे। इसी प्रेरणा के साथ भारत के भविष्य को संवारने का काम करेंगे। प्रशिक्षुओ में अतुल कुमार, महम्मद गौहर, मनीष कुमार, कृष्णा कुमार, अखिलेश कुमार, सुधांशु कुमार, आलोक कुमार राय, शिवचन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, विनय कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सूर्य दिव्यं ने विद्यालय परिवार को प्रशिक्षण के दौरान सहयोग के लिए प्राचार्य महम्मद मनीर को मोमेन्टों प्रदान किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक महम्मद मनीर और संचालन मुकुन्द मुरारी राम ने कियां।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें