नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 फ़रवरी)

कन्या मध्य विद्यालय में पाठ्य योजना के समापन पर समारोह

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज टीपी वर्मा काॅलेज के बीएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षु  छात्राओं ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नरकटियागंज में 20 दिवसीय पाठ्य योजना के तहत बालिकाओं के बीच शिक्षण कार्यानुभव को प्राप्त किया। पाठ्य योजना के समापन के अवसर पर प्रशिक्षु बीएड छात्राओ ने विद्यालय परिवार को मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया। प्रशिक्षु रेणु कुमारी ने बताया कि विद्यालय परिवार के सहयोग के कारण वे अपने अनुभव से बच्चों को पढाने में सफल हो सकी है। बीएड विभाग की पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी ने बताया कि उनके प्रशिक्षु छात्राओ ने अनुशासनपूर्वक अपने प्राप्त शिक्षा से बच्चियों को लाभान्वित किया। शिक्षण प्रशिक्षण के पाठ्य योजना के उपरान्त कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षक परिवार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रधान शिक्षक नरेन्द्र नाथ तिवारी, प्रदीप कुमार, अरविन्द तिवारी, प्रमिला श्रीवास्तव, उर्मीला मिश्रा और विजय लक्ष्मी मुख्य रूप से शामिल हुए। पाठ्य योजना के दौरान रेणु कुमारी, एलिजा कौशर, वंदना कुमारी, कुमारी अनुराधा, संजना शुक्ला, संजीदा खातुन, शगुफ्ता परवीन, पल्लवी कुमारी, प्रीति किरण, सुजाता कुमारी, ममता कुमारी, दिव्या और बेबी कुमारी प्रशिक्षु ने अपने प्रतिभा कौशल का परिचय 20 दिनों में दिया। समारोह में महम्मद गौहर और कृष्णा कुमार की उपस्थिति भी देखी गयी।

एजुकेशन जोन का शुभारंभ

नरकटियागंज(पच) शहर के मिश्रा मार्ग में अनुमण्डल क्षेत्र के प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए एक उचित प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने एजुकेशन जोन इन्स्टीच्युट की स्थापना की है। जिसका शुभारम्भ डाॅ अनन्त झा बीएड विभागाध्यक्ष टीपी वर्मा काॅलेज ने किया। बकौल श्री झा और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमन मिश्र प्रतियोगी परीक्षार्थियांे के लिए एजुकेशन जोन नामक इन्स्टिच्युट काफी मददगार साबित होगा। क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए यह संस्था सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। एजुकेशन जोन के संचालक मंजेश गिरी, देवेन्द्र कुमार, ने बताया कि यहाँ बिहार लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिंग, रेलवे और लोक सेवा आयोग समेत प्रतियोगी प्ररीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। संस्था के उद्घाटन के मौका पर डाॅ रामप्रकाश कुशवाहा, विशाल कु.गुप्ता, संदीप मिश्र, बेचू यादव, सदन मिश्र, राजकुमार, देवी लाल और सुबोध जायसवाल मुख् रूप से उपस्थित रहे।

इंसाफ मंच के पहले स्थापना सम्मेलन में दो सौ लोग पटना जाएंगे: बीरेन्द्र गुप्ता

नरकटियागंज(पच) इंसाफ मंच का स्थापना सम्मेलन 15 फरवरी 2015 को पटना क गेट पब्लिक लाईब्रेरी मे होने जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले के राज्य स्थायी समिति के सदस्य वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मणीपुर की इरोम शर्मीला जिस कष्ट से जीवन व्यतीत कर रही है वह मानवता के लिए घातक है। देश में लागू कुछ ऐेसे कानून है जो जनहित में नहीं है उसके खात्मा को लेकर इंसाफ मंच संघर्ष करेगा। उल्लेखनीय है कि एन आई ए नामक कानून की आड़ में पुलिस और सैन्य प्रशासन निर्दोष लोगांे को जेल की सलाखों में डाल देते है। उसके बाद वही प्रशासन कीमती वर्ष बर्बाद करने के उपरान्त उन्हें बाइज्ज्त बरी कर देता है। इस बीच हिरासत में लिया गया निर्दोष भारतीय जवान को जो यातनाएँ मिलती है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल हैं। उपर्युक्त सम्मेलन में मैनाटांड के किसान नेता म.बदरूद्दोजा, मुजीब रहमान, कलाम अंसारी, सैयद सहीमुद्दीन समेत करीब दो सौ लोगों के पटना जाने की संभावना है।

21 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीया के साथ किया बलात्कार, मानवता हुई शर्मसार

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के सहोदरा थाना अन्तर्गत पहकौल के एक युवक ने मानवता को शर्मसार कर दिया। मिली खबर के अनुसार पहकौल गाँव के एस धुरवे की 6 वर्षीया मासूम को टहला कर ले आने की बात कह कर उसके नाना के घर से बाहर लेकर कुकृत्य को अंजाम दिया। बताते है कि पहकौल और धनौजी आमने सामने के गाँव है। धुरवे की पुत्री अपने नाना के घर गयी हुई थी। संतू के उसके नाना के घर जाने पर किसी को कोई शक नहीं हुआ। उसने घर के लोगों को बताया कि वह उसे घर पहुँचा देगा। बाद में पीडि़ता के साथ उसने जो कुकृत्य किया उससे मानवीय संवेदना भी शर्मसार हो जाएगी लेकिन उसे शर्म नहीं आई। मासूम के साथ दरिन्दगी ही हद कर दी संतु मांझी के कुकृत्य ने कि उसके रक्तस्राव रूकने का नाम नहीं ले रहा था। उसके बाद घर के लोगों ने मासूम को डाॅ राजीव कुमार से दिखाया। सहोदरा थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने बताया कि एक मासूम 6 वर्षीया चन्दा (काल्पनीक) के साथ पहकौल के ही संतू मांझी ने बलात्कार किया है। सहोदरा थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: