अधिकारी का आदेश गौण, दोषी कौन? अधिकारी मौन, डी.एम. से शिकायत
नरकटियागंज(पच) स्थानीय अंचल कार्यालय के कर्मियांे और अंचल अधिकारी की लापरवाही से क्षुब्ध नगर परिषद् नरकटियागंज के वार्ड नम्बर 4 निवासी पेशा से अधिवक्ता असअद जमाल ने जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण को निबंधितपत्र संख्या 5286 दिनांक 14 फरवरी 15 द्वारा आवेदन देकर एक व्यक्ति द्वारा गलत तथ्यांे और शपथ पत्र का हवाला देकर प्रखण्ड व अंचल कार्यालय से प्रमाणपत्र बनवाकर लाभ उठाने की शिकायत दर्ज कराया है। उसके आवेदन के अनुसार अंचल कार्यालय में इसकी शिकायत किये जाने पर कार्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, अंचल व प्रखण्ड कार्यालयों से निर्गत उन्ही प्रमाण पत्रों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। जिसके कारण वास्तविक लाभुकों को सरकार की जनकल्याण से जुडी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अंचलाधिकारी ने असअद जमाल के आवेदन पर मामल में विभागीय संज्ञान लिया और उभयपक्ष को अपना पक्ष रखने को ज्ञापांक 1696 दिनांक 26 सितम्बर 14 को सूचित किया। बावजूद दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। पुनः अंचल अधिकारी के कार्यालय से दो स्मारपत्र निर्गत किया गया। लेकिन अंचल अधिकारी के कार्यालय आदेश का अनुपालन नहीं होने के बाद जब असअद जमाल उनसे मिले तो अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आदेश कर दिया है, जिसका अनुपालन नही हो रहा है तो वे क्या करें।
बीबीए में संदीप बने जिला टाॅपर, मानव संसाधन व पणन में मिले 84 प्रतिशत अंक
- संदीप कुमार को महाविद्यालय प्रशासन करेगा सम्मानित: डाॅ.विनोद वर्मा
नरकटियागंज(पच) स्थानीय टीपी वर्मा काॅलेज के व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) के तहत बी बी ए तृतीय वर्ष सत्र 2011-2014 की परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त महाविद्यालय के छात्र संदीप कुमार पश्चिम चम्पारण जिला में अव्वल स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया हैै। उल्लेखनीय है कि लीलावती देवी व कन्हैया लाल महतों के पुत्र संदीप कुमार ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले एक छोटे कृषक के पुत्र है जिन्होने अपने लगन व प्रतीभा के बल पर अपना स्थान बनाया। संदीप को पणन (मार्केटिंग) और मानव संसाधन(एचआर) विषय में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। संदीप कुमार अपने परिश्रम, मित्रों के सहयोग, माता पिता के आशीर्वाद, आत्मविश्वास और मार्गदर्शकों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहते है कि कोई भी किसी लक्ष्य को निर्धारित कर सही दिशा में समुचित कार्य करे तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी। उपर्युक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के प्राध्यापक अतुल कुमार ने देते हुए बताया कि प्रथम वर्ष में विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी कोमल पाण्डेय को द्वितीय वर्ष से शिकस्त देते हुए संदीप ने लगातार जो बढत बनाया वह अन्ततोगत्वा कुल 552 अंक 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बीबीए के शिक्षक अतुल और तनवीर की सराहना करते हुए और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया है। टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य प्रो.डाॅ.विनोद वर्मा ने कहा है कि हमारे महाविद्यालय जैसे पिछडे़ क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। क्षेत्र के युवा छात्रों में जो शक्ति व जज्बा है, उसे समुचित मार्गदर्शन और दिशा की आवश्यकता है जिसे महाविद्यालय के शिक्षणकार्य में लगे प्राध्यापक बखूबी निभा रहे है। टीपी वर्मा काॅलेज प्रशासन संदीप को सम्मानित करेगा। डाॅ. वर्मा ने बताया कि संदीप कुमार के अलावे कुमारी कोमल पाण्डेय जिला में दूसरा प्राप्त कर महाविद्यालय की ख्याति में चार चाँद लगाया है।
डबल टेलर ट्रैक्टर ट्राॅली और ओवर लोडि़ग पर प्रतिबंध की मांग
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल क्षेत्र में जिला पुलिस और प्रशासन के आदेश पर वर्ष 2013-2014 में डबल टेलर ट्राॅली के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहा। इस वर्ष चीनी मिल प्रबंधन और बड़े किसानों के प्रभाव में आकर जिला प्रशासन ने डबल टेलर ट्रैक्टर की परिचालन अनुमति दे दिया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए भाप्रसे अधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जब से चीनीमिल चल रहा है, तभी से डबल टेलर ट्रैक्टर का परिचालन जारी है। उसके परिचालन में चीनी मिल प्रबंधन के विभिन्न काँटा से ओवर लोडिंग और डबल टेलर सर्वाधिक हो रहा है। डबल टेलर परिचालन और सड़क पर गन्ना ढुलाई की आड़ में क्षेत्र के एक कद्दावर प्रतिनिधि यमुना पाठक की हत्या भी हुई थी। इसके अलावे कई लोगांे जिनमें रामेश्वर साह के पुत्र की कुचलकर मौत तथा कई के घायल होने की बात क्षेत्र की जनता स्वीकार करती है। प्रबुद्धजनों ने जिला और अनुमण्डल प्रशासन से ओवर लोडि़ग और डबल टेलर के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें