महाशिवरात्री समारोह पूर्वक मनाया गया, मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित
- निकाली गयी प्रभात फेरी और यज्ञ हवन सम्पन्न
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में आज महाशिवरात्री का त्योहार धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिर परिसर को विधिवत सजाया व सँवारा गया है। इसके अलावे प्रातःकाल से विभिन्न शिवालय मंत्रोच्चार गुँजायमान होते रहे। आर्य समाज के लोगों ने महाशिवरात्री को आर्यसमाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती के बोध दिवस के रूप में मनाया। इसके उपलक्ष्य में आर्य युवक परिषद् और आर्य समाज नरकटियागंज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद प्रातःकालीन हवन व यज्ञ सम्पन्न किया गया। शिकारपुर थाना परिसर में भव्य रूप से शिवमंदिर को सजाया गया, इसके साथ ही शिकारपुर थाना की रंगाई पुताई भी की गयी और सभी बोर्ड की पेंटिंग करा दी गयी। शिकारपुर थाना परिसर, राजकीय रेल थाना परिसर स्थित मंदिर, बिरला मंदिर, गोपाला ब्रह्म स्थान, पोखरा चैक स्थित शिवमंदिर, बनवरिया शिवमंदिर समेत अन्य शिवालयों को भव्य ढंग से सजाया गया। उसके उपरान्त शिकारपुर थाना परिसर में भव्य संकीर्तन प्रतियोगिता और भोज का आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नरकटियागंज की केन्द्र संचालिका बीके अविता के नेतृत्व में प्रातःकाल शिवबाबा की प्रभातफेरी निकाली गयी। इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों व भाइयो ने नारा लगाया कि कलियुग में जीवों के कल्याण के लिए जीव रूपी परमात्मा को अवतरण हो चुका है। केन्द्र पर ध्वजारोहण का कार्य बीके अविता ने सम्पन्न किया। जबकि इस कार्य में विजय, कामेश्वर, दिलीप, रमाकान्त, बेचन, तुलसी, रेखा, प्रति, कृति और निर्मला मुख्यरूप से शामिल हुए।
बगहा एसडीपीओ ने क्रई थाना का किया निरीक्षण
नरकटियागंज(पच) बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया, वाल्मीनगर और अनुसूचित जाति जनजाति थाना का निरीक्षण एसडीपीओ बगहा ललित मोहन शर्मा ने किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सुधीर कुमार नौरंगिया, दुष्यन्त कुमार वाल्मीकिनगर थाना एवं एससी एसटी थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होेने रात्री गस्ती बढानेे लम्बित काण्डों के निष्पादन अपराधी व अीिायाुकतों की गिरफतरी के लिएए छाापामारी करने था माओवादियो के विरूद्ध सघन छापमारी करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें