हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी तक की मजबूती आई है। वहीं मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29322 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 8860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान हिंडाल्को, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2.4-0.8 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि जेएसपीएल, केर्न इंडिया, डीएलएफ, एचडीएफसी, एनएमडीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3.4-0.2 फीसदी की गिरावट आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें