बिहार के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के बीच सियासी उठापटक पर फैसले में देरी को लेकर उठाये रहे सवाल को गलत बताया और कहा कि ऐसे मामलों में फैसला लेने में समय लगता है। श्री त्रिपाठी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हर व्यक्ति चाहे गवर्नर हो या न्यायिक विशेषज्ञ विवादों के कानूनी पहलूों और तथ्यों पर विचार के लिए वक्त चाहिए.
उन्होंने कहा कि नौ फरवरी को ही दोनों पक्ष ने उनसे मिलकर अपना दावा किया है और आज 11 तारीख ही है. इसलिए डेढ़ से दो दिन के अंदर ही सवाल खडा किया जाना गलत है। राज्यपाल ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने आज इस मामले पर जो निर्णय सुनाया है उसकी प्रति का वह इंतजार कर रहे हैं। फैसले का अध्ययन कर वह उचित समय पर उनकी मांग पर निर्णय करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें