अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से अपील की है कि वह पश्चिम एशिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दे. बुधवार को ओबामा ने संकल्प जताया है कि वह आईएस संगठन को हराना चाहते हैं और वे हारने जा रहा हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इराक और अफगानिस्तान को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर अमेरिका के जमीनी स्तर के बड़े युद्धक अभियानों की संभावना को खारिज कर दिया. व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका को वापस जमीनी स्तर पर एक और लंबे युद्ध में नहीं उलझना चाहिए. ओबामा ने कहा, 'वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि अमेरिका को किसी लंबे जमीनी युद्ध में नहीं उलझना चाहिए.'
हालांकि, ओबामा के ऐसा कहते के बाद कांग्रेस से जो शुरुआती प्रतिक्रिया आई, वह बंटी हुई थी और संशय की स्थिति बन गई. रिपब्लिकन सदस्यों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि उन्होंने जमीनी स्तर पर युद्ध करने वाले बलों के लिए किसी भी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को नहीं चुना, जबकि डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि उन्होंने उनकी तैनाती कर देने के द्वार खोल दिए हैं.
ओबामा की इस अपील के बाद अमेरिकी कांग्रेस 13 वर्षों के बाद युद्ध अधिकारों पर किए जाने वाले मतदान की ओर बढ़ रही है. गौरतलब है कि ओबामा की यह अपील ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी बंधक कायला मुलर (26) की हत्या कर दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें