पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

कलेक्टर ने किया निर्माण कार्यो एवं स्कूलों का निरीक्षण
  • ग्रामीणों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली

panna news
पन्ना 12 फरवरी 15/कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा जिले के शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम बिलपुरा का भ्रमण किया गया। यहां उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के बालक छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास में पठन-पाठन, आवास, भोजन, साफ सफाई, पेयजल आदि की जानकारी छात्रावासी बच्चों से ली। ग्राम में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से 3.29 लाख रूपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाडियों से चर्चा कर पायका योजना से खेल सामग्री दिलाए जाने की बात कही। उन्होंने खेल मैदान को सुव्यवस्थित एवं आवश्यक सुविधायुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग एवं ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब की मेड बंधान क्षतिग्रस्त पाई गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बंधान क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का भराव नही होता। इस क्षेत्र में पानी की उपलब्धता कम होने के कारण निस्तार में कठिनाई होती है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी को निर्देश दिए कि तालाब की मरम्मत कार्य में होने वाले व्यय का स्टीमेट तैयार कर 7 दिवस में दें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वर्षाकाल आने के पहले ही तालाब की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। जिससे आगामी मौसम में जल भराव हो और लोगों को निस्तारी जल पर्याप्त मात्रा में मिल सके।कलेक्टर ने छात्रावास के अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति, पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं से चर्चा कर प्राप्त की गई। स्कूल के सभी क्रियाकलाप संतोषजनक पाए गए। उन्होंने यहां के हाईस्कूल का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से चर्चा कर पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली। विद्यार्थी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में विज्ञान एवं गणित के शिक्षक न होेने से पठन-पाठन के कार्य में कठिनाई हो रही है। विद्यालय में एक नियमित शिक्षक के साथ दो अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर की जाएगी। बच्चों से कहा कि वे पठन-पाठन का काम मन लगाकर करें। आगामी माहों में परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं। विद्यालय परिसर में आरएनएस योजनान्तर्गत हाई स्कूल भवन का कार्य कराया गया है। जो वर्तमान में अधूरा पाया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह कार्य लगभग 2 वर्ष से बन्द पडा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि भवन निर्माण का कार्य तुरन्त प्रारंभ कराया जाए।  कलेक्टर ने निर्माणाधीन रैपुरा से मोहन्द्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का परीक्षण कराया। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि 37 किलो मीटर लम्बी सडक 24 करोड रूपये की लागत से निर्माण के लिए स्वीकृत है। इसमें अभी 16 किलो मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम सिहारन में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। भवन निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को भवन स्वास्थ्य विभाग को तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा ग्राम मनकोरा में ग्राम पंचायत द्वारा 5 एकड में कराए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर आंवला, बांस आदि के वृक्ष रोपित किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि फलदार वृक्षों का रोपण करें। जिससे ग्राम पंचायत की आय को बढाया जा सके। इसी ग्राम में शासकीय तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तालाब में अतिक्रमण पाए जाने पर नराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने तथा संबंधित पटवारी एवं आरआई के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनकोरा ग्राम के बुद्ध सेन लोध के यहां स्थापित गोबर गैस प्लान्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि दुधारू नस्ल के पशुओं का पालन करें। मौके पर उपस्थित उद्यानकी, कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि इस अंचल में विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों से रूबरू होकर पेयजल के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडियों में पोषण आहार गुणवत्ता युक्त नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले समय में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्री विश्वकर्मा, एसडीएम शाहनगर सुश्री शिखा पौरस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर गणेश पाण्डेय के साथ जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज

पन्ना 12 फरवरी 15/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया है। बैठक में पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने संबंधी उपाय क्रिटीकल, संवेदन, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं इनकी सुरक्षा व्यवस्था, बल्लेरबल, मतदान केन्द्र का चिन्हांकन एवं सुरक्षात्मक उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार पंचायत निर्वाचन के संबंध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों क विवरण, लंबित वारटों की तामीली, अपराधिक तत्वों की निगरानी एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्यवाही, मतदान के दौरान वाहनों की चैकिंग, मतदान दलों के परिवहन के लिए वाहनों की उपलब्धता, ईव्हीएम सेक्टर में रिजर्व ईव्हीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार उन कोटवारों की जानकारी जिन्हें विशेष सुरक्षा बल के लिए पुलिस विभाग को दिया जाएगा। जनपद मुख्यालय में सामग्री वितरण स्थल, स्ट्रांग रूम में पुलिस बल की तैनाती, मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उपायों तथा सेक्टर अधिकारियों के साथ विशेष पुलिस अधिकारी की तैनाती के संबंध में चर्चा की जाएगी। 

तीर्थदर्शन यात्रा 15 मार्च को जाएगी द्वारिका

पन्ना 12 फरवरी 15/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 15 मार्च को जिले से यात्रियों को निकटतम रेलवे स्टेशन सतना के लिए भेजा जाएगा। यहां से विशेष ट्रेन द्वारिकाधीश की यात्रा के लिए रवाना की जाएगी। यह तीर्थयात्री 20 मार्च को तीर्थ यात्रा से वापस आएंगे। इसमें पन्ना जिले के 210 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस आशय की जानकारी जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को दी गई है। उन्हें निर्देश दिए गए है कि द्वारिकाधीश जाने वाले पात्र हितग्राहियों के आवेदन 4 मार्च तक प्राप्त कर 6 मार्च तक जिला कार्यालय की धर्मार्थ शाखा में भेजने की व्यवस्था करें। आवेदन पत्र प्राप्त करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए जो लोग पूर्व में तीर्थ यात्रा इस योजना के तहत कर चुके हैं उनकी पुनरावृत्ति न हो। 

कोई टिप्पणी नहीं: