पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

मोहली धरमपुरा पंचायत का मतदान निरस्त

panna news
पन्ना 25 फरवरी 15/पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोहली धरमपुरा में पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन में उपयोग किए गए मतपत्र में त्रुटि होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को निरस्त करते हुए पुर्नमतदान के आदेश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मोहली धरमपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के पुर्नमतदान की तिथि 27 फरवरी निर्धारित की है। इसी दिन प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस ग्राम पंचायत में मतों की गणना की कार्यवाही 28 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पवई में की जाएगी। निर्वाचन परिणामों की घोषणा गणना तुरन्त बाद की जाएगी।आयोग द्वारा निर्देश दिए गए है कि निर्धारित पुर्नमतदान कार्यक्रम की लिखित जानकारी अभ्यार्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को दी जाए। इस जानकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर सहायक रिटर्निंग आफीसर, संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यालय में स्थापित सूचना पटल पर चस्पा कराई जाए। इसकी जानकारी मतदाताओं को देने के लिए ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में मुनादी कराई जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: