मोहली धरमपुरा पंचायत का मतदान निरस्त
पन्ना 25 फरवरी 15/पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोहली धरमपुरा में पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन में उपयोग किए गए मतपत्र में त्रुटि होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को निरस्त करते हुए पुर्नमतदान के आदेश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मोहली धरमपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के पुर्नमतदान की तिथि 27 फरवरी निर्धारित की है। इसी दिन प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस ग्राम पंचायत में मतों की गणना की कार्यवाही 28 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पवई में की जाएगी। निर्वाचन परिणामों की घोषणा गणना तुरन्त बाद की जाएगी।आयोग द्वारा निर्देश दिए गए है कि निर्धारित पुर्नमतदान कार्यक्रम की लिखित जानकारी अभ्यार्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को दी जाए। इस जानकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर सहायक रिटर्निंग आफीसर, संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यालय में स्थापित सूचना पटल पर चस्पा कराई जाए। इसकी जानकारी मतदाताओं को देने के लिए ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में मुनादी कराई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें