पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

जिले में 47 केन्द्रों में होगी बोर्ड की परीक्षाएं

पन्ना 26 फरवरी 15/माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं एवं 10वीं की परीक्षाएं दो मार्च से प्रारंभ हो रही है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा दो मार्च से प्रारंभ होगी। इसके लिए जिले में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी तथा संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए शासकीय रूद्र प्रताप उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 पन्ना, मनहर कन्या उ.मा.वि. पन्ना, शा. आर.पी. उमावि. क्रमांक-2 पन्ना, सरस्वती उमावि. पन्ना, महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी उमावि. पन्ना, शासकीय डाईट पन्ना, उ.मा.वि. बृजपुर, शा.उमावि. बराछ, उ.मा.वि. कन्या देवेन्द्रनगर, बालक उमावि. देवेन्द्रनगर, उमावि. ककरहटी तथा सरस्वती उमावि. देवेन्द्रनगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह उमावि. सलेहा, उमावि. गुनौर, उमावि. पटनातमोली, सरस्वती उमावि. गुनौर, शिवगोविन्द गर्ग उमावि. सलेहा, बालक उमावि. अमानगंज, कन्या उमावि. अमानगंज तथा उमावि. महेबा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सरस्वती उमावि. अमानगंज, उमावि. सुनवानीकला, बालक उमावि. पवई, कन्या उमावि. पवई, उमावि. कल्दा, उमावि. कृष्णगढ, सरस्वती उमावि. पवई, उमावि. सिमरिया, कन्या हाई स्कूल सिमरिया, उमावि. मोहन्द्रा, उमावि. कुंवरपुर, उमावि. बिसानी, कन्या हाई स्कूल शाहनगर, बालक उमावि. शाहनगर, उमावि. बोरी तथा उमावि. हरदुआ खम्हरिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उमावि. रैपुरा, उमावि. बघवार, उमावि. बीरा, उमावि. हरदी, उमावि. खोरा, उमावि. नरदहा, हाई स्कूल चन्दौरा, बालक उमावि. अजयगढ, कन्या उमावि. अजयगढ, सरस्वती उमावि. अजयगढ, उमावि. सब्दुआ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन सभी केन्द्रों में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होंगी। 

हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा तीन मार्च से 

पन्ना 26 फरवरी 15/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा तीन मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी तथा संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल ने बताया कि परीक्षा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 47 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। प्रथम प्रश्न पत्र तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दु, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलगु तथा पंजाबी का 3 मार्च को होगा। विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेेजी, संस्कृत, उर्दु, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगु तथा पंजाबी का प्रश्न पत्र 5 मार्च एवं गणित का प्रश्न पत्र 11 मार्च को होगा। द्वितीय तथा तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र 13 मार्च तथा विज्ञान का प्रश्न पत्र 17 मार्च को होगा। केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग तथा दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत का प्रश्न पत्र 18 मार्च को होगा। सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र 20 मार्च तथा अंतिम प्रश्न पत्र सामान्य अंग्रेजी का 24 मार्च को होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी केन्द्रों में माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों के अनुरूप केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति करके उन्हें परीक्षा सामग्री प्रदान कर दी गई है। परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र के निकटवर्ती थानों में कडी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं। इन्हें सुरक्षा कर्मियों के साथ परीक्षा के दिन केन्द्राध्यक्ष प्राप्त करेंगे। परीक्षा में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर से दल तैनात किए गए हैं। 

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव की मतगणना सम्पन्न

panna news
पन्ना 26 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव की मतगणना का कार्य पूरा हो गया है। जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद पंचायत सदस्य पदों के ईव्हीएम के मतदान की मतगणना सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में 25 फरवरी को पूरी की गई। पंच तथा सरपंच पदों की मतपत्रों से मतदान की मतगणना 26 फरवरी को सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में दो पालियों में की गई। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में दो पालियों में ग्राम पंचायतवार तथा मतदानकेन्द्रवार मतगणना की गई। मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान कराने वाले दलों को रेण्डमाईजेशन के बाद तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि सभी गणना केन्द्रों में प्रातः 8 बजे कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। सबसे पहले पंच पदों की तथा उसके बाद सरपंच पद की मतगणना की गई। मतगणना सम्पन्न होने के बाद मतपत्रों की सीलिंग के लिए पृथक से तैनात दलों द्वारा सीलिंग का कार्य सम्पन्न किया गया। सरपंच तथा पंच पदों में उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का सारणीकरण 28 फरवरी को किया जाएगा। इसी दिन रिटर्निंग आफीसर द्वारा चुनाव परिणामों की विधिवत घोषणा की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद का सारणीकरण 28 फरवरी तथा जनपद पंचायत सदस्य पदों के उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का सारणीकरण 27 फरवरी को मतगणना केन्द्रों में किया जाएगा। सारणीकरण के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। 

पशुओं के उपचार के लिए पालीक्लिनिक में डाॅक्टर तैनात

पन्ना 26 फरवरी 15/जिला पशु चिकित्सालय के नवीन भवन में बीमार पशुओं के उपचार के लिए पालीक्लिनिक संचालित किया जा रहा है। इसमें प्रातः 7 बजे से शाम 5.30 बजे तक रोगी पशुओं के उपचार की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए पशु चिकित्सक तथा उनके सहयोगी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डाॅ0 सुरेश शर्मा ने बताया कि पालीक्लिनिक में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डाॅ0 वंदना सिंह को पालीक्लिनिक पशु चिकित्सालय पन्ना का प्रभारी बनाया गया है। यहां वे सम्पूर्ण दिवसों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक एवं शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि पालीक्लिनिक पशु चिकित्सालय पन्ना में राजेश अवस्थी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी, पट्टीबंधक जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, भृत्य रमाकान्त शर्मा, पशुपरिचारक मिथलेश तिवारी सम्पूर्ण दिवस तथा पशु चिकित्सालय रामबाग में स्वीपर श्रीमती संतोषी बाई सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार, गुरूवार तथा शनिवार उपस्थित रहेंगी। इनकी सहायता के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डाॅ0 दीपेश सोनी भी आवश्यकतानुसार उपस्थित रहेंगे। पशु चिकित्सालय ककरहटी में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी डाॅ0 उमेश पटेरिया रविवार एवं सोमवार को छोडकर समस्त दिवस उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में मोबाईल यूनिट पन्ना में पशु चिकित्सा सहायक शल्या अति.प्र.पशु चिकि.वि. अधिकारी पन्ना डाॅ. आर.पी.एस. बुन्देला को प्रभारी बनाया है। सम्पूर्ण दिवस प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र पन्ना में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी ओ.पी. बाल्मीक, लैब टेक्नीशियन दिनेश शर्मा तथा पशुपरिचारक विनोद कुमार बाल्मीक सम्पूर्ण दिवस उपस्थित रहेंगे। 

हर बच्चे को पिलाएं पोलियो से बचाव की दवा-कलेक्टर
  • जिलेभर में पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से

panna news
पन्ना 26 फरवरी 15/पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों से बचाव की दवा पिलाने के लिए जिलेभर में पल्स पोलियों अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से चलाया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टास्कफोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 साल तक के हर शिशु को पोलियों की दवा हरहाल में पिलाएं। यह पोलियो नियंत्रण का अंतिम अभियान है। लगातार प्रयासों के कारण प्रदेश ही नही देश में भी पोलियो के एक भी मामले सामने नही आए हैं। इस अभियान के पूरी तरह से सफल होने पर पन्ना पोलियो मुक्त जिला बन जाएगा। सभी अभिभावक अपने 5 साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलवाएं। एक भी बच्चा दवा से वंचित रहने पर पोलियो का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि 5 साल तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था करने के साथ पूरे अभियान का तत्परता से अभिलेखीकरण करें। इसकी पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में संकलित करें। सही प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने पर जिले को पोलियो मुक्त घोषित करने में कठिनाई आएगी। शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दें। अभियान के संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान में 3000 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। खण्ड तथा जिला स्तर से अभियान की सघन निगरानी की जाएगी। बच्चों के सर्वेक्षण, घरों के सर्वेक्षण, बूथ तक दवा पहुंचाने, कोल्ड चेन आदि के संबंध में पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, इसके अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। अभियान से जुडे अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है। समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण दवा पोलियो बूथ तक पहुंचाने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। दूसरे दिन दल घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएगा। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा नगरों के प्रवेश द्वार पर सभी वाहनों में 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। उद्योगों के आस-पास, डेरों तथा अस्थाई बस्ती में रहने वालों एवं छोटे-छोटे मजरे-टोले में रहने वाले परिवारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए मोबाइल यूनिट तैनात की गई है। उन्होंने आमजनता से 5 साल तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है। बैठक में पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया, एडीएम अनिल खरे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सभी एसडीएम, जनपदों मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, सभी बीएमओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

कलेक्टर ने मतगणना का लिया जायजा

panna news
पन्ना 26 फरवरी 15/पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों के पंच तथा सरपंच पद की मतगणना शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने मतगणना का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से मतगणना सम्पन्न कराएं। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मतगणना सम्पन्न कराएं। उन्होंने मतगणना के संबंध में मतगणना कर्मियों तथा मतगणना एजेण्टों को भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अशोक ओहरी, तहसीलदार बी.एम. शुक्ला, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नरेगा संजय सिंह उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: