कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने पार्टी उपाध्यक्ष के समर्थन में खुलकर कहा कि अब राहुल गांधी को पार्टी की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी जानी चाहिए। एक पार्टी के अंदर फैसले लेने वाले दो नहीं हो सकते। उन्हीं के सुर में सुर मिलाते हुए दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि पार्टी में राहुल गांधी को स्वतंत्र रूप से काम करने को नहीं मिलता।
राहुल खेमे के खास माने जाने वाले कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि राहुल गांधी कुछ कर रहे हैं और राहुल गांधी को लगता है कि सोनिया गांधी कुछ कर रही हैं। लेकिन पार्टी में मौजूदा हालात ऐसे हैं कि यहां न राहुल नजर आते हैं और ना ही सोनिया गांधी। वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी को पार्टी में स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट नहीं है।
उन्होंने बजट सत्र के शुरू होने से पहले राहुल के अचानक छुट्टी पर जाने पर भी हैरानी जताई। राहुल के अवकाश पर जाने के सवाल पर कहा कि उनके राजनीति से भागने का सवाल ही नहीं उठता। वह एक बड़ी भूमिका के लिए वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल राजनीति छोड़ना चाहते तो भला वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात क्यों करते। सोनिया गांधी और राहुल के बीच मतभेद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक ही परिवार होने के नाते दोनों का गहरा रिश्ता है। हालांकि दिग्विजय यह कहने से नहीं चूके कि दोनों नेता दो अलग पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। लिहाजा हरेक पीढ़ी की अपनी सोच है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें