दक्षिण कोरोलीना ऑटो सम्मेलन में रतन टाटा सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

दक्षिण कोरोलीना ऑटो सम्मेलन में रतन टाटा सम्मानित

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। दक्षिण कोरोलिना ऑटोमोटिव शिखर सम्मेलन में उन्हें इस उपाधि से सम्मानित किया गया। क्लेमसन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष जेम्स क्लेमेंट्स ने एक वक्तव्य में कहा है, 'वह सही मायनों में एक वैश्विक लीडर है जिनका प्रभाव भारत के बाहर भी है। 

टाटा ईमानदारी और काम के प्रति लगन के मामले में हमारे छात्रों के लिए अनुकरणीय व्यक्ति हैं।' क्लेमसन कालेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड साइंस के डीन आनंद ग्रामोपाध्याय ने कहा कि टाटा न केवल भारत में ऑटोमोटिव उद्योग के अग्रणी हैं बल्कि वैश्विक बाजार में भी उनका व्यक्तित्व काफी ऊंचा है। ग्रामोपाध्याय ने कहा कि 77 वर्षीय टाटा ने दुनियाभर में फैले उद्योग का नेतृत्व किया जिसका कारोबार परिवहन, इस्पात, सलाहकार, दूरसंचार, रसायन और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैला है। रतन टाटा ने टाटा समूह में 1962 में प्रवेश किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: