जनता दल .यूनाइटेड. के अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी विधानमंडल का नेता चुना जाना सही और पार्टी के संविधान के अनुरुप है। श्री यादव ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा श्री नीतीश कुमार को विधानमंडल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार को मान्यता देने के आदेश पर रोक लगाने के फैसले पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान में अध्यक्ष को सभी तरह के अधिकार दिये गये हैंऔर वह आपात स्थिति में हस्तक्षेप कर सकता है। इसी के तहत विधानमंडल दल की बैठक बुलायी गयी थी जिसमें श्री नीतीश कुमार को नेता चुना गया। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने संविधान के तहत काम करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें