कोयला और उर्जा मंत्रालयों से भी दस्तावेज हुए लीक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

कोयला और उर्जा मंत्रालयों से भी दस्तावेज हुए लीक


कोयला और उर्जा मंत्रालयों से गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने में कथित रूप से शामिल एक और मॉड्यूल का आज दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए कारपोरेट जासूसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह अन्य को हिरासत में लिया है.

अपराध शाखा ने इस मामले में जबरन घुसने, चोरी, आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की है क्योंकि यह मॉड्यूल पेट्रोलियम मंत्रालय की जासूसी में शामिल गिरोह से अलग है. पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी मामले में पुलिस ने अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस नए मॉड्यूल में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लोकेश के रूप में हुई है जो नोएडा की एक कंसल्टेंसी कंपनी के लिए काम कर रहा था .

अपराध शाखा ने इस सिलसिले में शास्त्री भवन से कम से कम छह लोगों को पूछताछ के लिए उठाया एवं जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस सिलसिले में दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है. दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लोकेश कोयला मंत्रालय के साथ ही उर्जा मंत्रालय से भी दस्तावेज हासिल करने में कथित रूप से संलिप्त था. उन्होंने कहा, 'इसलिए हमने मामला दर्ज किया है और हम उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं . हमने एक और प्राथमिकी दर्ज की है.'

मॉड्यूल के काम करने के तरीके और इससे किसे लाभ होने के बारे में पूछने पर बस्सी ने कहा कि चूंकि प्राथमिकी कल दर्ज की गई है इसलिए पुलिस लोकेश के सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद ही ब्यौरा दे पाएगी. अलग से प्राथमिकी दर्ज करने की जरूरत के बारे में पूछने पर बस्सी ने कहा, 'यह दूसरा मॉड्यूल है. यह अलग है और इसका संबंध उस विशेष मामले से नहीं है, हालांकि यह भी उसी तरह का मामला है . चूंकि यह जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए हमने अलग से प्राथमिकी दर्ज की.' लोकेश को स्थानीय अदालत में आज दोपहर पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसके हिरासत की पुलिस मांग करेगी .

कारपोरेट जासूसी के संदिग्ध मामले का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के दो कनिष्ठ अधिकारियों और तीन अन्य बिचौलियों को गिरफ्तार किया जो उर्जा कम्पनियों को सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को कथित रूप से लीक करते थे .

पिछले शुक्रवार को दो उर्जा सलाहकार शांतनु सैकिया और प्रयास जैन तथा आरआईएल के शैलेश सक्सेना, एस्सार के विनय कुमार, केयर्न्‍स के के. के. नायक, जुबिलिएंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और एडीएजी रिलायंस के रिषी आनंद को गिरफ्तार किया था .

कोई टिप्पणी नहीं: