अच्छे संकेतों के दम पर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है। वहीं फार्मा, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। हालांकि ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली हावी है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28874 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.35 फीसदी चढ़कर 8741.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान ल्यूपिन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.3 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि बीएचईएल, गेल, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा पावर, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 3.2-0.7 फीसदी की गिरावट आई है।
मिडकैप शेयरों में जिलेट इंडिया, एम्टेक ऑटो, अजंता फार्मा, एम्टेक इंडिया और व्हर्लपूल सबसे ज्यादा 14-5.2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस, डिसा इंडिया, क्लैरिस लाइफ, सेरा सैनिटरी और गीतांजलि जेम्स सबसे ज्यादा 16.6-11.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें