सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फ़रवरी)

तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु रामपुर नैकिन में 282 मतदान केन्द्र बनाये गये

sidhi map
सीधी 12 फरवरी 2015 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2015 के तहत तृतीय चरण में 22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये विकासखण्ड रामपुर नैकिन की 69 पंचायतों में पंच एवं सरपंच के मतदान के लिये और समस्त 90 पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के मतदान के लिये 282 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि रामपुर नैकिन की 90 ग्राम पंचायतों में से 21 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच का कार्यकाल पूरा न होने के कारण केवल 69 ग्राम पंचायतों में ही सरपंच एवं पंच का निर्वाचन सम्पन्न कराया जा रहा है। मझौली में तृतीय चरण के मतदान के लिये 53 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच का निर्वाचन सम्पन्न किया जा रहा है। यहां पर 22 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये 172 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 

माटीकला के लिये 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 12 फरवरी 2015  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहित बुन्दस ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित आर्थिक कल्याण योजना के तहत दस इकाई हेतु एक लाख और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 6 इकाई हेतु 6 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अतः इच्छुक आवेदक 20 फरवरी तक आवेदन करें। जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने बताया कि आर्थिक कल्याण योजना के तहत मिट्टी से संबंधित कार्य हेतु 20 हजार तक 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 हजार रूपये अनुदान देय है। इच्छुक आवेदक साक्षर होने के साथ उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिट्टी संबंधित कार्य हेतु 20 हजार से 10 लाख रूपये तक के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित हैं। आवेदक परम्परागत प्रजापति जाति का हो अथवा अन्य जाति के लिये मिट्टी से संबंधित कार्य का उसके पास मान्यता प्राप्त संस्था का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र हो एवं योग्यता कम से कम 5 वीं पास होना आवश्यक है। योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष को 15 प्रतिशत अथवा एक लाख रूपये अनुदान एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक एवं महिला को 30 प्रतिशत अथवा अधिकतम 2 लाख रूपये तक का अनुदान बैंक द्वारा स्वीकृत राशि पर देने का प्रावधान है। साथ ही 5 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा। 

आधार कार्ड बनवायें

सीधी 12 फरवरी 2015 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले0 कर्नल पी.गंगा ने समस्त पूर्व अधिकारी, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया है कि वे अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें। भविष्य में केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनायें आधारकार्ड धारक को ही मिलेंगी। 

ग्रामोद्योग इकाई की स्थापना हेतु 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 12 फरवरी 2015 मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 हेतु 55 इकाई में 110 लाख परियोजना लागत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत 20 हजार से 10 लाख तक के निर्माण एवं सेवा कार्य हेतु ग्रामोद्योग इकाई की स्थापना के लिये 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित हैं। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दस ने बताया कि योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष को 15 प्रतिशत अथवा एक लाख रूपये अनुदान एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक, महिला को 30 प्रतिशत अथवा 2 लाख तक का अनुदान बैंक द्वारा स्वीकृत राशि पर देने का प्रावधान है। पाॅच वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 5 वीं पास होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत के खादी ग्रामोद्योग प्रबन्धक से सम्पर्क किया जा सकता है। 

पंचायत समन्वयक श्री द्विवेदी जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न

सीधी 12 फरवरी 2015 पंचायत समन्वयक बालेन्द्र द्विवेदी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अपने भाई वीरेश द्विवेदी जो सरपंच पद के प्रत्याशी हैं के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हैं तथा क्षेत्र के वोटरों पर अपने भाई के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाते हैं। अतः संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय ने निर्वाचन की निष्पक्षता के उद्देश्य से रामपुर नैकिन के समन्वयक बालेन्द्र द्विवेदी को निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) सीधी में संलग्न कर दिया है। 

परख वीडियो कांफ्रेंसिंग 19 फरवरी को

सीधी 12 फरवरी 2015 मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं का अनुश्रवण कार्यक्रम वीडियो कांफ्रंेसिंग आगामी 19 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की जायेगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सम्पूर्ण जानकारी के साथ एन.आई.सी.कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित परख वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बार कानून एवं व्यवस्था, फसल कटाई प्रयोगों का वैज्ञानिक एवं गंभीरता पूर्ण तरीके से किये जाने की समीक्षा अटल आश्रय योजना के अंतर्गत जमीन आवंटित करने के संबंध में जन शिकायत निवारण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा, जिले में बन्दोवस्त के भू-अभिलेख का डिजिटाइजेशन एवं बन्धक श्रमिकों के पुनर्वास के संबंध में समीक्षा की जायेगी। 

महेश बीज भण्डार द्वारा बिक्रय की जा रही कीटनाशक औषधि अमानक पाये जाने पर बिक्रय प्रतिबंधित

सीधी 12 फरवरी 2015 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आर.एस.शर्मा ने मे0 महेश बीज भण्डार प्रोपाइटर महेश लाल गुप्ता नियर लालता चैक बस स्टैण्ड सीधी द्वारा कीटनाशक औषधि टाइगर (ट्राइजोफास ़ डेल्टामेथ्रीन (35़1) ई.सी. अमानक पाये जाने पर जिले में उक्त औषधि के क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 

प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 12 फरवरी 2015 महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शहरी क्षेत्र हेतु प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 28 फरवरी तक ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना में 25 लाख तक उद्योग सेवा इकाई बैंक से ऋण प्राप्त कर स्थापित की जा सकती है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना में शासन द्वारा मार्जिनमनी अनुदान देने का प्रावधान है। शहरी क्षेत्र में सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत एवं महिला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग हेतु 25 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग हेतु 25 प्रतिशत एवं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग हेतु 35 प्रतिशत देने का प्रावधान है। इच्छुक हितग्राही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर अपना ऋण प्रकरण तैयार करा सकते हैें। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 25 फरवरी को लकोड़ा में होगा सामूहिक विवाह

सीधी 12 फरवरी 2015 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत सीधी के हाईस्कूल परिसर लकोड़ा में 25 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 13 मार्च को पूजापार्क परिसर गायत्री मंदिर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जनपद पंचायत सीधी में पदस्थ पंचायत समन्यवयक अधिकारी को क्षेत्रवार 20-20 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य नियत किया है। उपरोक्त तिथि में आयोजित सामूहिक विवाह हेतु आवेदन पत्र पूर्ण परीक्षण उपरान्त विवाह तिथि से सात दिवस पूर्व जनपद पंचायत सीधी कार्यालय में जमा कराया जाना पी.सी.ओ. सुनिश्चित करेंगे। सामूहिक विवाह में गरीब, निर्धन परिवार की कन्या, विधवा, परित्यक्ता जिनमें कन्या की उम्र 18 वर्ष तथा वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु के संबंध में आवश्यक अभिलेख संलग्न होना अनिवार्य है। 

कोई टिप्पणी नहीं: