तृतीय चरण के मतदान की मतगणना शाॅतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न
सीधी 25 फरवरी 2015 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत विकासखण्ड रामपुर नैकिन एवं मझौली में सम्पन्न हुए जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना 25 फरवरी को शाॅतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न हो गयी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने रामपुर नैकिन के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्रा में पहुंचकर मतगणना कार्य का स्वयं पर्यवेक्षण किया और मतगणना की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना के उपरान्त सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिये जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को 10.30 बजे से की जायेगी।
आज होगी सरपंच एवं पंच पद की मतगणना, सारी तैयारियां पूर्ण
सीधी 25 फरवरी 2015 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत तृतीय चरण में विकासखण्ड रामपुर नैकिन और मझौली में सम्पन्न हुए मतदान की सरपंच और पंच पद की मतगणना मतपत्र के माध्यम से आज की जायेगी। विकासखण्ड रामपुर नैकिन के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आज 26 फरवरी को प्रातः 8 बजे से हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्रा में पंच एवं सरपंच पद की मतगणना दो चक्रों में पूर्ण की जायेगी। प्रथम चक्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-10 से 175 तक की मतगणना की जायेगी। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिये गणना अभिकर्ता को नीले रंग का पास दिया जायेगा। द्वितीय चक्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-176 से 282 तक की मतगणना प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिये गणना अभिकर्ता को पीले रंग का पास दिया जायेगा। मझौली के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सरपंच एवं पंच पद की मतगणना 26 फरवरी को प्रातः 7 बजे से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में दो चक्रों में सम्पन्न होगी। प्रथम चक्र में 86 टेबिलों पर मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 86 के मतदान केन्द्रों की और द्वितीय चक्र में 86 टेबिलों पर मतदान केन्द्र क्रमांक-87 से 172 के मतदान केन्द्र की मतगणना सम्पन्न होगी। प्रथम चरण की मतगणना हेतु गुलाबी रंग और द्वितीय चरण की मतगणना हेतु पीले रंग का परिचय पत्र जारी किया जायेगा।
समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 3 मार्च को
सीधी 25 फरवरी 2015 ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 3 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होगी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 3 मार्च को अपरान्ह 4.30 बजे से जिला टास्कफोर्स की बैठक होगी। इसी प्रकार जघन्य अपराध की बैठक सायं 5 बजे से होगी।
कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र की संचालक श्रीमती निषाद पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड किया
सीधी 25 फरवरी 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत संचालित लोक सेवा केन्द्र सीधी के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों के सेवा संबंधी जारी अंतिम आदेश की प्रति आवेदक को देने में विलम्ब करने और आॅनलाईन पावती प्रदान न करने पर लोक सेवा केन्द्र की संचालक श्रीमती पूनम निषाद पर 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है तथा भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि संचालक लोक सेवा गारंटी केन्द्र की संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सकारण स्पष्टीकरण चाहा गया था। संचालक द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषजनक एवं समाधानकारक नहीं पाया गया। संचालक लोक सेवा केन्द्र सीधी का पत्र का अवलोकन करने पर पाया गया कि लगाये गये आरोप सही हैं। आफलाइन पावती (कच्ची पावती) में दर्शित दिनांक अनुसार आवेदक नीरज सिंह द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन दिया गया जिसकी समयसीमा 22 जुलाई 2014 थी। आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 8 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक श्री सतेन्द्र सिंह चैहान द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन 21 जुलाई 2014 को किया गया था जिसकी समयसीमा 26 जुलाई 14 तक थी जिस पर आवेदक को कुल 4 दिन का विलम्ब हुआ। इसी प्रकार आवेदक लल्लू द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन 21 जुलाई को किया गया जिसकी समयसीमा 26 जुलाई 2014 थी। जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 4 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक श्रीमती सुखमन्ती सिंह द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.3 (चालू नक्शा की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन 26 जून 2014 को किया गया था जिसकी समयसीमा 4 जुलाई 2014 थी जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 26 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक बृजवासी सोनी द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 एवं 4.3 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय एवं चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय) का आवेदन 20 जुलाई को किया गया था जिसकी समयसीमा 26 जुलाई को थी। जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 4 दिन का बिलम्ब हुआ। आवेदक जीतेन्द्र कुमार द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 एवं 4.3 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय एवं चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय) का आवेदन 19 जुलाई को किया गया जिसकी समयसीमा 26 जुलाई 2014 को थी। जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल 4 दिन का विलम्ब हुआ। आवेदक जयपाल, रामखेलावन और रघुवीर द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन दिनांक 22 जुलाई 2014 को किया गया जिसकी समयसीमा 29 जुलाई 2014 थी जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल एक दिन का विलम्ब हुआ। आवेदन श्री कालू तेली द्वारा राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 4.2 (चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियाॅं का प्रदाय) का आवेदन दिनांक 22 जुलाई 2014 को किया गया जिसकी समयसीमा 29 जुलाई 2014 थी जिस पर आवेदक को सेवा प्राप्ति में कुल एक दिन का विलम्ब हुआ। इस प्रकार पदाभिहित अधिकारियों द्वारा जारी अंतिम आदेश, प्रमाण-पत्रों को प्रदाय में कुल 8 आवेदकों को 52 दिवस का विलम्ब किया गया तथा आॅनलाइन पावती नहीं प्रदान की गयी जो अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन तथा लापरवाही का परिचायक है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः लोक सेवा केन्द्र सीधी की संचालक श्रीमती पूनम निषाद के विरूद्ध प्रत्येक प्रकरण में प्रतिदिन 250 रूपये के मान से कुल 52 दिन के बिलम्ब से प्रदान की गयी सेवा हेतु 13 हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
सहायक रिटर्निंग आफीसर के आदेश में आंशिक संशोधन
सीधी 25 फरवरी 2015 जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना 26 फरवरी के लिये टेबिल क्रमांक-45 से 58 हेतु नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल के स्थान पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आर.के.श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना का कार्य 26 फरवरी को शासकीय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय मझौली में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ किया जायेगा।
जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 4 मार्च को
सीधी 25 फरवरी 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 4 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से जिला रोगी कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक होगी। कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, पशु चिकित्सा, आत्मा एवं विपणन की समीक्षा बैठक 12 बजे से होगी। सर्व शिक्षा अभियान एवं रमसा के निर्माण कार्यों की समीक्षा एक बजे से आयोजित होगी। सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए. एम.पी.आर.डी.सी. और पी.एम.जी.एस.वाई. के निर्माण कार्यों की सघन समीक्षा की जायेगी। आदिवासी विकास और एकीकृत आदिवासी परियोजना कुसमी की समीक्षा अपरान्ह 4 बजे से की जायेगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में सायं 5 बजे से डी.एल.सी.सी.की बैठक आयोजित की गयी है। इसमंे समस्त बैंकर्स उपस्थित रहेंगे।
जिला पंचायत की बैठक 5 मार्च को
सीधी 25 फरवरी 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 5 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। आइ.ए.पी. की समीक्षा 11.30 बजे से, बी.आर.जी.एफ. की समीक्षा 12.30 बजे से, आइ.डब्ल्यू.एम.पी. के प्रगति की समीक्षा दोपहर 1.30 बजे और सामाजिक न्याय विभाग की प्रगति की समीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की गयी है। फीडर सेपरेशन की बैठक 3 बजे से नगरीय निर्माण कार्यों के प्रगति की बैठक अपरान्ह 4 बजे से तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा 5 बजे से आयोजित की गयी है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 2 मार्च को होगी
सीधी 25 फरवरी 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 2 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी है। समस्त राजस्व अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
थल सेना में धर्मशिक्षक की भर्ती परीक्षा 15 मार्च को होगी
सीधी 25 फरवरी 2015 सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा 4 फरवरी को धर्मशिक्षक की भर्ती मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिये आयोजित की गयी थी। इनकी लिखित परीक्षा 01 मार्च 2015 को होनी थी जो अब 15 मार्च 2015 को प्रातः 6 बजे से इन्द्रागांधी मैदान जबलपुर कैन्ट मंे आयोजित होगी। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 01 फरवरी 2015 को आयोजित हुई थी। परीक्षाफल 27 फरवरी को इन्टरनेट की बेवसाइट में सूचित किया जायेगा।
महाप्रबन्धक श्री चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस
सीधी 25 फरवरी 2015 मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई क्रमांक-1 के महाप्रबन्धक रत्नाकर चतुर्वेदी जोनल अधिकारी जोन क्रमांक-4 रैदुअरियाकला द्वारा 21 फरवरी को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित न होने के कारण रिजर्व जोनल अधिकारी से श्री चतुर्वेदी के स्थान पर नियुक्ति करनी पड़ी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने महाप्रबन्धक श्री चतुर्वेदी द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर और कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सहज पंजीकरण तथा सहज परिशोधन अभियान, मतदाता सूची से आधारकार्ड एवं मोबाइल नम्बर को जोड़ा जाना है
सीधी 25 फरवरी 2015 उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने बताया कि सहज पंजीकरण तथा सहज परिशोधन अभियान के तहत स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये आधारकार्ड एवं मोबाइल नम्बर को वोटर लिस्ट के साथ जोड़ा जाना है। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर मतदाता सूची में निम्न प्रकार जोड़ा जायेगा बेवसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेबल अधिकारियों में से अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ.को जानें एवं उसे आधार व मोबाइल नम्बर प्रदान कर मतदाता सूची से लिंक करायें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 की बेवसाइट पर बने लिंक पर जाकर स्वयं आधार एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी भरें। इसी प्रकार काल सेन्टर के निःशुल्क नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर आधार एवं मोबाइल नम्बर जोड़वायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता अपने वोटर आईडी नम्बर, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी राज्य स्तरीय मतदाता सहायता केन्द्र में 17 अरेरा हिल्स भोपाल या अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते हैं। इसमें निम्न जानकारी देनी होगी:- मतदाता का नाम,वोटर आईडी नम्बर, आधार का नम्बर एवं मोबाइल नम्बर (आधार नम्बर न होने पर ड्रायविंग लायसेंस का नम्बर), बैंक खाते का नम्बर, पेन कार्ड नम्बर एवं ई-मेल आईडी उपलब्ध करायें। अधिक जानकारी के लिये अपने जिला कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) या तहसीलदार, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क करें। जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन सुपरवाइजर तथा बूथ लेबल अधिकारी के दूरभाष नम्बर बेवसाइट पर दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें