प्रभावित पान किसानों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। तहसीलदार जतारा ने बताया है कि कलेक्टर टीकमगढ़ के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित तीन कृषकों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि अधिक ठंड एवं कोहरे से पान बरेजे की फसल नष्ट होने पर जतारा निवासी 3 व्यक्तियों को 9 हजार रूपये की स्वीकृत की गई। तदनुसार श्रीमती ममता पत्नि श्री राजेंद्र प्रसाद चैरसिया को 2250 रू., श्री चिंतामन तनय नोरेलाल चैरसिया को 4500रू. तथा श्री चतुर्भुज तनय श्री मोहन लाल चैरसिया को 2250रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
अंत्योदय मेलों का आयोजन 19 मार्च से
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व में जिले में अंत्योदय मेलों के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई थी, परंतु पंचायत निर्वाचन की आचार संहिता के कारण मेले आयोजित नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों की समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 19 से 25 मार्च तक जनपद पंचायत स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे। तदनुसार पलेरा में 19 मार्च को, पृथ्वीपुर में 20 मार्च कोे, बल्देवगढ़ में 21 मार्च को, जतारा में 24 मार्च को तथा टीकमगढ में 25 मार्च को संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालयों पर ये मेले आयोजित किये जायेंगे।
दोषी व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। श्री जगदीश गौडिया निरीक्षक नाप-तौल टीकमगढ़ द्वारा गत दिवस ओरछा में दुकानदार तथा व्यापारियों के 20 संस्थानों की आकस्मिक सघन जांच की गई जिसके दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा एम.आर.पी.से अधिक कीमत पर पैक बंद वस्तु एवं पानी की बाटल बेचते पाये जाने पर पंाच व्यापारियों के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान (पैकिज मे रखी बस्तुएं नियम 2011 के नियम) 18 (2) के तहत दोषी व्यापारियों के विरूद्ध अपराध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कानूनी कार्यवाही की गई। इस दौरान श्री श्याम साहू पुत्र श्री गोविंद साहू, श्री निरपत विश्वकर्मा पुत्र श्री मातादीन विश्वकर्मा, श्री हरिओम केवट पुत्र श्री देवीदास, श्री सुनील कुमार गुप्ता पुत्र श्री हरिशचंद गुप्ता तथा श्री शिवशंकर वौहरे पुत्र श्री रामसेवक वौहरे निवासी ओरछा के विरूद्ध कार्रवाई की गई। श्री गोडिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में विभाग द्वारा दिये गये आय लक्ष्य सात लाख रूपये से अधिक माह जनवरी 2015 तक 7 लाख 42 हजार 165 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया एवं अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत दोषी व्यापारियों के विरूद्ध 99 अपराध प्रकरण दर्ज किये गये।
भूतपूर्व सैनिकों के लिये रोजगार
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। जिले के भूतपूर्व सैनिक को सूचित किया गया है कि कर्नल श्री आर.के. वर्मा (सेवा निवृत्त) जनरल मैनेजर चेकमैट ग्रुप आॅफ कंपनीज, सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ में 28 फरवरी 2015 को प्रातः 10 बजे से प्रवास पर रहेंगे। जो भी भूतपूर्व सैनिक सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करना चाहते हैं यह शीघ्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आज
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। टीकमगढ़ जिले के 210 तीर्थ यात्रियों एवं सहायकों सहित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा 27 फरवरी 2015 को रामेश्वरम् जायेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी को ओरछा से अपराह्न 3.40 बजे रवाना होगी। चयनित तीर्थ यात्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे ओरछा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे तक पहुंच जायें तथा सभी चयनित तीर्थ यात्री अपने साथ अपना फोटो, राशनकार्ड एवं परिचय पत्र अवश्य लायें।
ग्राम पंचायतों के उपसरपंचों के निर्वाचन, हेतु सम्मिलन 3 एवं 11 मार्च को
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के तहत द्वितीय चरण के अंतर्गत जिन पंचायतों में मतों की गणना हो चुकी है वहाँ उपसरपंचों के निर्वाचन हेतु 3 मार्च, मंगलवार को तथा तृतीय चरण के अंतर्गत पंचायतों के उपसरपंचों निर्वाचन के लिये 11 मार्च, बुधवार को सम्मिलन आयोजित किये जायेंगे।
निःशक्तजनों को कृत्रित उपकरण प्रदाय हेतु शिविर 28 को
टीकमगढ़, 26 फरवरी 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि निःशक्तजनों को कृत्रित उपकरण प्रदाय हेतु जिला स्तर पर 28 फरवरी 2015 को शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 28 फरवरी को जनपद पंचायत टीकमगढ़, बल्देवगढ़, नगर पालिका टीकमगढ़, नगर पंचायत बड़ागांव, कारी, खरगापुर तथा बल्देवगढ़ के समस्त चयनित निःशक्तजन टीकमगढ़ शिविर में भाग लेगें तथा अन्य निकायों के केवल कृत्रिम अंग प्रदाय में चयनित निःशक्तजन ही भाग लेंगे। शेष कृत्रिम उपकरणों हेतु चयनित निःशक्तजनों को जनपद पंचायतों में तिथि निर्धारित कर उपकरणों का वितरण किया जायेगा।
राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को प्रषिक्षण संपन्न
दिनांक 26 फरवरी 2015 को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस की जागरूकता हेतु जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस की जागरूकता एवं क्रियान्वयन हेतु जानकारी डाॅ. पी.के.माहौर के द्वारा दी गई। डाॅ माहौर ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस 22 मार्च 2015 को टीकमगढ़ जिले के प्रदेष के 7 अन्य जिलों में आयोजित किया जावेगा। जहां फाइलेरिया का प्रकोप है। डाॅ माहौर ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि 22 मार्च 2015 को समस्त 2 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों को डी.ई.सी. की गोलियां एवं कृमिनाषक गोलियों का सेवन कराया जावेगा। इस गोली का सेवन 22 मार्च 2015 को बूथ स्तर पर एवं 23-24 मार्च को घर-घर जाकर सेवन कार्यकर्ता अपने समक्ष करवायेगें। प्रषिक्षण में संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल से से श्रीमति सुषमा चैर बायोलाॅजिस्ट एवं श्रीमति श्यामला सुरेन्द्रम कीट विज्ञानी के द्वारा फाइलेरिया के बारें में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें फायलेरिया के लक्षण के बारें में बताया गया। उक्त प्रषिक्षण में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को प्रषिक्षण संपन्न
दिनांक 26 फरवरी 2015 को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस की जागरूकता हेतु जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस की जागरूकता एवं क्रियान्वयन हेतु जानकारी डाॅ. पी.के.माहौर के द्वारा दी गई। डाॅ माहौर ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस 22 मार्च 2015 को टीकमगढ़ जिले के प्रदेष के 7 अन्य जिलों में आयोजित किया जावेगा। जहां फाइलेरिया का प्रकोप है। डाॅ माहौर ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि 22 मार्च 2015 को समस्त 2 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों को डी.ई.सी. की गोलियां एवं कृमिनाषक गोलियों का सेवन कराया जावेगा। इस गोली का सेवन 22 मार्च 2015 को बूथ स्तर पर एवं 23-24 मार्च को घर-घर जाकर सेवन कार्यकर्ता अपने समक्ष करवायेगें। प्रषिक्षण में संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल से से श्रीमति सुषमा चैर बायोलाॅजिस्ट एवं श्रीमति श्यामला सुरेन्द्रम कीट विज्ञानी के द्वारा फाइलेरिया के बारें में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें फायलेरिया के लक्षण के बारें में बताया गया। उक्त प्रषिक्षण में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें