दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के बाद आरएसएस ने किरण बेदी पर हार का ठीकरा फोड़ दिया है। संघ ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने को बीजेपी की बड़ी भूल माना है। संघ ने अपने मुखपत्र में लिखे एक लेख में कई सवाल भी उठाए हैं।
संघ के मुखपत्र पांचजन्य में दिल्ली चुनावों में हार के कारणों पर ताजा विश्लेषण जारी किया गया है जिसमें किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने को बीजेपी की बड़ी भूल माना है। इसके साथ ही संघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी को पार्टी की हार की एक बड़ी वजह माना है। संघ ने मुखपत्र में छापे गए इस विश्लेषण को ‘आकांक्षाओं की उड़ान’ नामक शीर्षक दिया है।
इसमें सवाल उठाया गया है, ‘बीजेपी क्यों हारी? क्या बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाना सही था? अगर हर्षवर्द्धन या दिल्ली बीजेपी के दूसरे नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया होता तो परिणाम दूसरे होते?’ लेख में सवाल उठाए गए हैं कि क्या बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने में नाकाम रही? क्या पार्टी पूरी तरह मोदी लहर पर निर्भर थी? क्या पार्टी संगठन में एकता, योजना और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान न होने की वजहों से हारी?
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरन बेदी ने ब्लॉग में अपनी हार स्वीकार करते हुए राजनीतिक दलों के लोकलुभावन वादों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ‘मुफ्तखोरी’ की आदत को समाज के लिए गलत बताया था। बेदी ने कहा कि वह चुनावों में पूरी ऊर्जा और अनुभव झोंकने के बावजूद हार गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें