शिव सेना ने सहयोगी बीजेपी पर एक और हमला करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का समर्थन करने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा है कि उनकी हिमायत करना एक पाप होगा, क्योंकि यह राजनीति में काले युग को समर्थन देना होगा।
शिव सेना ने मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा है, 'किसी को भी अपने राजनीतिक हित के लिए ऐसे पाप में शामिल नहीं होना चाहिए जो सार्वजनिक रूप से कमिशन लेने की बात स्वीकार करता हो।' इसमें कहा गया है, 'नीतीश कुमार को 130 विधायकों का समर्थन है और इसके बाद भी मांझी बीजेपी का समर्थन पाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी मांझी को नीतीश कुमार के खिलाफ खड़ा कर रही है।'
बीजेपी पर शिव सेना का यह ताजा हमला ऐसे वक्त हुआ है जब दो दिन पहले ही बारामती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार की मुलाकात हुई थी। पिछले साल 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद एनसीपी ने उसे बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था। इससे पहले शिव सेना ने कहा था कि दिल्ली चुनावों में आप ने झाड़ू चला बीजेपी को कूड़े में फेंक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें