उत्तराखंड की विस्तृत खबर (15 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (15 फ़रवरी)

युवाओं को लोक संस्कृति से जोड़ने की जरूरतः सीएम

uttrakhand news
देहरादून,15 फरवरी(निस)। एक ऐसा राज्य गीत तैयार किए जाने की आवश्यकता है जिसमें उत्तराखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र का समावेश हो। मोबाईल युग की युवा पीढि़ को लोक संस्कृति से जोड़े रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। हमारी लोक संस्कृति की समृद्ध परम्परा है। इसे बचाए रखने के लिए प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा। राज्य सरकार इसमें हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है। रविवार को बीजापुर में शोध पुस्तक ‘‘गढ़वाली गाथाओं में  लोक और देवता’’ पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोकसंस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। जनजातिय संस्कृति के संरक्षण के लिए दो संग्रहालय बनाये जा रहे हैं। वाद्ययंत्रों के संरक्षण के लिए भी दो संग्रहालय बनाए जाएंगे। राज्य के वाद्ययंत्र का चयन करने के लिए समिति द्वारा विचार किया जा रहा है। सीएम ने पुस्तक के लेखक डा.वीरेंद्र बत्र्वाल को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक में इतिहास को लोकगाथाओं व लोकदेवताओं के साथ लिया गया है। उत्तराखण्ड की संस्कृति बहुत समृद्ध है। जागर को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कुमायंू, गढ़वाल सहित पूरे प्रदेश के जागर को संहिताबद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। दून विश्वविद्यालय को जागर को संहिताबद्ध करने व पांडुलिपियों को संरक्षित करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की भाषाओं को बोलियों के स्तर से आगे बढ़ाकर देश की आधिकारिक भाषा में शामिल करने के लिए यहां के लेखकों को प्रयास करने होंगे। लोकसंस्कृति पर पुस्तकों के लेखन के लिए सरकार मदद करेगी। उन्होंने लोकगीतकारों का आह्वान किया कि एक ऐसा राज्य गीत बनाया जाए जिसमें यहां के सभी क्षेत्रों की भाषाओं का समावेश हो। सरकार इस पर पुरस्कार राशि का भी प्राविधान करेगी। शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने डा.बत्र्वाल को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के विद्यालयों की लाईब्रेरी में उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित पुस्तकें रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता है कि लोकगाथाओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन श्री हरीश रावत जैसे लोकनेता के करकमलों से हो रहा है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, प्रसिद्ध लोक गायक प्रीतम भरत्वाण, वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा, जयसिंह रावत, सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

देहरादून,15 फरवरी(निस)। पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा  देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के संबंध में कई अधिकारियों की टीमों द्वारा रातभर एक साथ व्यापक रूप से छापेमारी की कार्यवाही कर जब्त व सीलिंग की कार्यवाही की गई। श्री सिद्धू व संजय गुंज्याल मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवैध खनन सतर्कता इकाई के नेतृत्व में बुग्गावाला व बंजारावाला क्षेत्र में, बिशनपुर कुंडी व बाणगंगा क्षेत्र में परमेन्द्र डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, श्यामपुर, मीठीबेरी व रवासना नदी क्षेत्र में कमलेश उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक की सहायक व प्रहलाद नारायण मीणा, एएसपी, रूड़की के नेतृत्व में, डोईवाला व सौंग नदी क्षेत्र में अजय रौतेला अपर सचिव गृह के नेतृत्व में तथा विकासनगर, नवाबगढ़ व यमुना नदी क्षेत्र में श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में अवैध खनन व भण्डारण के कार्य में संलिप्त व्यक्तिओं के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही सम्पादित की गई। कार्यवाहियों के दौरान अवैध खनन में संलिप्त 82 डम्पर, 20 ट्रैक्टर ट्राली, 9 ट्रक, 5 जेसीबी तथा 1 पोकलैण्ड गाड़ी सीज की गई तथा अनियमितता पाये जाने पर 4 स्टोन क्रेशर बुग्गावाला के गंगोत्री व फ्रैण्डस् तथा श्यामपुर के एपीएस व एण्डेवर स्टोन क्रेशर सील किये गये। छापेमारी में जब्त अवैध खनन सामग्री की नाप कर राजस्व चोरी की धनराशी का आकलन करने की कार्यवाही प्रचलित है।

पलायन और किसानों के हित में कुछ भी नहीं कर पायी सरकार

देहरादून,15 फरवरी(निस)। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी ( माले ) की उत्तराखंड राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार को लालकुंआ स्थित पार्टी कार्यालय दीपक बोस भवन में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र प्रथोली ने की। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य और राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही पार्टी व उसके जनसंगठनों के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलनों की समीक्षा और भावी रणनीति पर भी चर्चा होगी। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र प्रथोली ने कहा कि दिल्ली में आप की ऐतिहासिक जीत के माध्यम से जनता ने मोदी सरकार की कारपोरेट परस्ती और मोदी राज में सर उठाती साम्प्रदायिक ताकतों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव नतीजों ने मोदी व भाजपा के अपराजेय के सपने को चकनाचूर कर देश की राजनीति को एक नया सन्देश दिया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इसका देश की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा और उदारीकरण की जन विरोधी नीतियों की पैरोकार भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ एक जनपक्षीय विकल्प की दिशा में देश आगे बढेगा। कामरेड प्रथोली ने मोदी सरकार द्वारा अध्यादेशों के माध्यम से देश के कानूनों को बदलने की कार्यवाही को संसदीय जनतंत्र की खुली अवहेलना करार दिया। माले नेता ने राज्य की हरीश रावत सरकार द्वारा भू - माफिया व खनन माफिया के हित में बनाई जा रही नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हरीश रावत यह सरकार पलायन रोकने व खेती व किसानों को भी रोजगार का आधार बनाने की नीतियों के मामले में पूरी तरह फेल साबित हुई है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि आज प्रदेश में अपराधियों व माफियाओं के हौसले बढे़ हैं जिससे अपराधों की संख्या काफी बढ़ गयी है। उन्होने कहा कि राज्य में हुए आपदा घोटाले की जांच कराने के बजाय रावत सरकार ने अपात्रों द्वारा हड़पी गयी आपदा राशि की वसूली न करने का फैसला लेकर पूरे आपदा घोटाले पर ही पर्दा डालने की कोशिश की है जिसका विरोध किया जाएगा। राज्य स्थाई समिति के सदस्य कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने रावत सरकार के भूमि उपयोग खरीद के 45 दिन बाद स्वतः बदल जाने और गदरपुर चीनी मिल को बंद करने को किसान विरोधी फैसला बताते हुए इन फैसलों को तत्काल वापस लेने की मांग की। रविवार को बैठक में पार्टी के गढ़वाल के सचिव कामरेड इन्द्रेश मैखुरी,नैनीताल जिले के सचिव कामरेड कैलाश पाण्डेय,उधम सिंह नगर जिले के सचिव कामरेड के.के. बोरा और अल्मोड़ा जिले के सचिव कामरेड आनंद नेगी किसान नेता बहादुर सिंह जंगी ने भी अपने जिलों और आन्दोलनों की रिपोर्ट पेश की और अपने विचार व्यक्त किये।

हरियाणा के बाद उत्तराखण्ड भी निजी चीनी मिलों को देगा विषेशश् ऋणः मुख्यमंत्री

  • ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना के प्रस्ताव पर भी राज्य करेगी अनुपात में मदद

uttrakhand news
देहरादून, 15 फरवरी (निस)। ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना में एक किलोमीटर तक की सड़कों के निर्माण के लिए यदि विधायक निधि या सांसद निधि से प्रस्ताव आता है तो 40ः60 के अनुपात में सरकार धनराशि देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा घाड़ क्षेत्र विकास परिषद का गठन किया जाएगा। इसके अंतर्गत हरिद्वार जिले का कुछ क्षेत्र सम्मिलित किया जाएगा। प्रदेश के गन्ना किसानों को 2 रूपए प्रति क्विंटल उत्पादन बोनस दिया जाएगा। अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के लिए 5 करोड़ रूपए की अतिरिक्त धनराशि वर्तमान विŸाीय वर्ष के बजट से की जाएगी। रविवार को बीजापुर में पत्रकार-वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर, बहादराबाद के कतिपय क्षेत्र के साथ ही कुछ अन्य क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बहुत नीचे है। यहां की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए घाड़ क्षेत्र विकास परिषद बनाया जाएगा। शीघ्र ही केबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा। इसमें एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष होगा। प्रारम्भ में अध्यक्ष जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी होंगे। बाद में ये पद जनप्रतिनिधि या गैर सरकारी व्यक्ति को दिए जाएंगे। परिषद के लिए 5 करोड़ रूपए की सीड पूंजी की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के गन्ना किसानों को दो रूपए प्रति क्विंटल उत्पादन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका लाभ इसी पिराई सत्र से किसानों को मिलेगा। सरकार ने पहले ही सरकारी व सहकारी चीनी मिलों के गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान कर दिया है। निजी चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए केबिनेट से 24 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। अब 24 करोड़ धनराशि का और प्राविधान किया जा रहा है। राज्य सहकारी बैंकों के माध्यम से निजी चीनी मिलों को विशेष ऋण दिए जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके बाद गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को पूरा कर दिया जाएगा। ऐसा करने वाला उत्तराखण्ड हरियाणा के बाद पहला राज्य होगा। गन्ना की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बीज बदल का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि चीनी उद्योग इस समय संकट में है। केंद्र सरकार को चीनी मिलों व गन्ना किसानों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। केंद्र में यूपीए सरकार के समय 6500 करोड़ रूपए का पैकेज स्वीकृत किया गया था। गन्ना किसानों की मदद में उत्तराखण्ड जैसे सीमित संसाधनों वाले राज्य का केंद्र सरकार को साथ देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में मदरसों सहित अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के लिए भारत सरकार के एसपीक्यूएम, आईडीएमआई व राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विकास निधि से सहायता मिलती है। इसी विŸाीय वर्ष में 5 करोड़ रूपए के गैप फण्डिंग की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। एक 7 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी जो कि इस सहायता राशि के वितरण का कार्य देखेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में एक किमी तक की सड़कों के निर्माण के लिए ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क योजना’’ की सफलता प्रोत्साहित करने वाली है। अब यदि विधायक व सांसद अपनी निधि से इनका प्रस्ताव देते हैं तो राज्य सरकार 40ः60 के अनुपात में धनराशि उपलब्ध करवाएगी। अर्थात 40 फीसदी धनराशि विधायक निधि या सांसद निधि से जबकि 60 फीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली से शनिवार को नई दिल्ली में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उŸाराखण्ड का विशेष राज्य का स्तर बरकरार रखने का अनुरोध किया है। या तो केंद्र सरकार हमें अपने संसाधनों के उपयोग की स्वतंत्रता दे या संसाधनों के संरक्षण के एवज में बोनस दे। अर्धकुम्भ के लिए आवश्यक धनराशि राज्य को जल्द उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि केंद्र से अर्धकुम्भ के लिए सहायता राशि में विलम्ब होता तो भी तैयारियों में राज्य सरकार किसी तरह की ढि़लाई नहीं आने देगी। अर्धकुम्भ राज्य के लिए गौरव व कर्तव्य है।

अपनों की टीका-टिप्पणी का सदैव स्वागतरू सीएम

देहरादून, 15 फरवरी(निस)। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के सियासी वार पर वार से मुख्यमंत्री न तो विचलित हैं और न ही चिंतित। उनकी भीतरी मनोस्थिति भले ही जैसी भी है, लेकिन वे अपने चेहरे की भाव-भंगिमा, चाल-ढाल और बातों से तो ऐसा ही कुछ बयां कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी, असंतोष, नाराजगी सहित पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की गतिविधियों का जवाब बेहद शालीनता के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में दिया। खबरनविसों के सवालों का जवाब अपने चिर परिचित अंदाज में देते हुए उन्होंने कहा कि अपनों की टीका-टिप्पणी का सदैव स्वागत किया है और करता रहूंगा। मुझेको लेकर जो भी गतिविधियां व टिका-टिप्पणी व प्रतिक्रिया उधर से आ रही है वो मुझे सुधारने के लिए है और इससे मैं सीख भी ले रहा हूंू। लेकिन, विपक्षा में बैठी भाजपा के विरोधी बयान और प्रतिक्रिया मेरा उत्साह बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि बयानों, टिका-टिप्पणी और प्रतिक्रियाओं का बवंडर सक्रिय राजनीति का अहम हिस्सा है। ऐसा चलता आया है और आगे भी चलेगा।

पुनर्वास कार्यों का जायजा रूटीन प्रक्रिया 

देहरादून, 15 फरवरी(निस)। केंद्र के एक उच्च स्तरीय दल के इसी माह केदारनाथ में पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने आने को मुख्यमंत्री ने रूटीन की प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी गंभीरता व इंच्छाशक्ति के साथ केदारघाटी में पुनर्वास व पुर्ननिर्माण के कार्यों को गति दी है। साथ ही आपदा पीडि़तों के लिए भी पूरी प्राथमिकता के साथ कार्य किए हैं। इन कामों के लिए केंद्र से जो भी राशि मिली, उसका पूरा सदुपयोग सुनिश्चित किया है। इसलिए, केंद्र सरकार जब चाहे इन कार्यों का निरीक्षण करवाकर सच्चाई से रूबरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमने सबकुछ अच्छा होने का दावा कभी नहीं किया, लेकिन गंभीरता के साथ प्रयास और काम जरूर किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्वाइन पफलू के बढ़ते कहर से राज्य के लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने देर शाम ही स्वाइन फलू की स्थिति पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर समीक्षा करने की भी बात कही।

उपपा ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

देहरादून, 15 फरवरी(निस)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार राज्य के प्राकृतिक संसाधनों जल-जंगल व जमीन पर पूंजीपतियों व माफिया का कब्जा करवा रही है। मलेथा इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सूबे में खेती की जमीन को बर्बाद कर राज्य सरकार किसानों के लिए गंभीर संकट पैदा कर रही है। तिवारी रविवार को राजधानी में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मलेथा में जनता के आंदोलन के कारण ही सरकार को अपनी इस कोशिश को थामना पड़ा है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और स्थापित मानकों का उल्लंघन कर मलेथा में स्टोन क्रशरों को चलाने की अनुमति दी थी। उन्होंने राज्य सरकार के एक वरिष्ठ नौकरशाह के उस बयान की भी निंदा की जिसमें कहा गया है कि वह माफिया के हाथ में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों का गठजोड़ माफिया व पूंजीपतियों को हाथों में खेलकर देवभूमि उत्तराखंड को बर्बाद करने में तुला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस से त्रस्त आ चुकी है और इसका जवाब वह आगामी विस चुनाव में इन दोनों दलों को देगी। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के चैदह साल बाद भी स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाल स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इन मोरचों पर सरकार चलाने वाली कांग्रेस व भाजपा ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई। इस मौके पर पार्टी के नेता सुरेश नौटियाल, महासिचव अनीता नौटियाल, देहरादून जिला अध्यक्ष कुलदीप मधववाल, नगर अध्यक्ष ज्ञानवीर त्यागी व सुरेंद्र अंथवाल व अंकुर अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।

युवाओं में छाया रहा भारत-पाक क्रिकेट का नशा, भारत ने पाकिस्तान को हराया

देहरादून, 15 फरवरी(निस)। क्रिकेट की दुनिया में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच ने शहर वासियों को भी झनझना डाला। रविवार सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी टीवी सैटों से चिपके बैठे हैं। जिस समय सभी लोग चाय की चुस्कियां ले रहे थे तभी आस्टे्रलिया के एडिलेड में आयोजन स्थल में जैसे ही धैनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चाय का कड़कपन और बढ़ गया। रविवार होने के नाते बाजार में जहां ग्राहकों की भीड़ उमडनी चाहिये थी सड़के सूनी नजर आयी। ग्राहकों का टोटा होने के बावजूद दुकानदारों के माथे पर ज्यादा शिकन नहीं थी। क्योंकि उन्होंने भी दुकान में लगे टीवी सैट में मैच का आनंद जो लेना था। पल्टन बाजार, पटेल नगर, किशन नगर , प्रिंस चैक घण्टाघर, रायपुर, चुना भटटा सहित बाजार की जिस भी गली में देखो क्रिकेट का खुमार शहरवासियों पर चढ़ा हुआ था। भारत पाकिस्तान के मैच व उसकी संवेदनशीलता के चलते पुलिस फोर्स भी खासी मुस्तैद नजर आयी, लेकिन पुलिस जवान भी मैच की अपडेट को लेकर एक-दूसरे से संपर्क में थे। चैराहों पर खड़े जवान अपने एंड्राइड मोबाईल पर इंटरनेट व सोशल मीडिया द्वारा क्रिकेट मैच का आनंद ले रहे थे, तो वहीं चैकियों मेें भी पुलिस कर्मी अपनी बैरक में टीवी पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चैके, छक्के मारने पर बल्लियों उछलते देखे गये। रोडवेज बस अड्डे का ये आलम था कि जहां अन्य दिनों में सवारियों की रेलम-पेल मची रहती थी तो वहीं आज बसें यात्रियों के अभाव में खाली खड़ी थी, पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी आराम फरमाते देखे गये, क्योंकि पेट्रोलध्डीजल भराने के लिये वाहन जो नहीं आ रहे थे। शहरवासी क्रिकेटमय रविवार के आनंद के सागर में गोते लगा रहे हैं। व्हाट्सअप पर भी मोबाइल उपभोक्ता अपने गु्रप एडमिन से क्रिकेट अपडेट देने के संदेश भेज रहे थे। मैच का रूख भारत की ओर होने से सभी रोंमाचिंत दिखें व भारत के मैच जीतने पर लोंगो ने आतिशबाजी की व ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्र मनाया



सीओ सिटी पिथौरागढ़ समेत 8 लोगांे की जीप दुर्घटना में मौत, मुख्यमंत्री ने किया गहरा दुःख व्यक्त

देहरादून,15 फरवरी(निस) । पिथौरागढ़ जिले में आज एक दर्दनाक सघ्क हादसा हुआ।हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक मैक्सजीप अचानक मटेला बैंड के पास असंतुलित  होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सीओ सिटी पिथौरागढ़ समेत 8 लोगो की मौत हो गयी और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि जीप में 9 लोग सवार थे और जीप हल्द्वानी से धारचूला को जा रही थी। दोपहर के वक्त पिथौरागढ़ के  मटेला बैंड के पास जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी हादसा इतना भयावह था कि जीप में सवार 5 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगो की अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेस में और एक युवक की अस्पताल में  इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को जनपद पिथौरागढ़ के मटेला बैण्ड के पास हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए है कि मृतकों व घायलों के परिजनों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार बुलेरो संख्या अज्ञात घाट से पिथौरागढ़ आते समय मटेलाबैण्ड के पास खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 09 लोग सवार थे, उसमें 08 की मृत्यु हो गई और 01 गम्भीर घायल हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: