मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने बुधवार को रंगई स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने यहां 12 फरवरी को आयोजित वैवाहिक तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि आश्रम की बेटी सोना की शादी को लेकर उत्साहित हूं। शादी की तमाम तैयारियां साधना सिंह ने की है। माता-पिता का दायित्व निभाते हुए बेटी को विदा करने का दुःख बना रहेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करें-संभागायुक्त श्री सिंह
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने बुधवार को विदिशा जिले में क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं और निर्माणाधीन विकास कार्यो की समीक्षा कलेक्टेªट में की। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा कि योजनावार जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन लक्ष्यों की पूर्ति इस माह में कराना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में निर्माण कार्याे की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो इसके लिए क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी, रेशम, श्रम, स्कूल शिक्षा, कृषि, आदिम जाति कल्याण विभाग, डीपीआईपी और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र के अलावा विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
शोकाॅज नोटिस जारी
आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला दनवास के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-तीन श्री यादवेन्द्र सिंह यादव अपने कर्तव्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने पर उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है। संबंधित कोे तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें