ईव्हीएम मशीनो का प्रथम स्तरीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के तृतीय चरण तहत जिले के विकासखण्ड सिरोंज, नटेरन एवं लटेरी के मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय रेण्डमाइजेशन शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पन्न हुई उक्त कार्यवाही के दौरान तीनो जनपदों के रिटर्निंग आफीसर भी मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि ईव्हीएम मशीनो के प्रथम रेण्डमाइजेशन के तहत जनपदवार ईव्हीएम मशीन आवंटित करने की कार्यवाही आज सम्पन्न हुई। ज्ञातव्य हो कि द्वितीय रेण्डमाइजेशन तहत जनपदों के मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों का आवंटन कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर श्री ओझा ने निकाय के वार्डो का भ्रमण किया
- हरिपुरा क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट के लिए दस लाख रूपए जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने शनिवार को विदिशा निकाय के वार्डो एवं उद्यानो का भ्रमण कर वहां कराए जाने वाले कार्यो के संबंध में स्थानीय लोगो से संवाद स्थापित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने हरिपुरा वार्ड के भ्रमण के दौरान रहवासियों को बताया कि वार्ड मंे स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से संचालित हो सकें इसके लिए दस लाख रूपए की राशि जारी की गई है। कलेक्टर श्री ओझा के साथ भ्रमण कर रहे वार्ड के श्री तीरथ दरबार और श्री आशीष भदौरिया ने वार्ड की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने भ्रमण के दौरान वार्ड में नालियों का निर्माण, सड़क के गड़ढे भरने और बायपास सड़क के बीच में खनित हेण्ड पंप को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड के सभी नालो पर पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश नगरपालिका अधिकारी को दिए।
फौहारा लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा माधव उद्यान का भी भ्रमण कर वहां कराएं जाने वाले कार्यो की जानकारियां प्राप्त की। आमजनो के सुझाव पर उन्होंने माधव उद्यान के तालाब में फौहारा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माधव उद्यान में नगर के अधिकांश नागरिक सुबह एवं शाम को घूमने आते है उन्हें प्राकृतिक वातावरण मिलता रहे इसके लिए और क्या कार्य किए जा सकते है से वे भी अवगत करा सकते है।
अण्डरब्रिज
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि सोंठिया फाटक के पास और जैन काॅलेज के सामने रेल्वे लाइन पर अण्डर ब्रिज बनाया जाएगा इसके लिए रेल्वे अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सोंठिया फाटक से निर्माणाधीन नवीन कलेक्टेªट तक सीधी सड़क बनाई जाएगी ताकि नवीन कलेक्टेªट तक आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा के नगर भ्रमण के दौरान विदिशा एसडीएम श्री एके सिंह, विदिशा नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे।
581 मतदान केन्द्रों पर तीन लाख मतदाता मतदान करेंगे
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तृतीय चरण अंतर्गत विदिशा जिले के जनपद पंचायत सिरोंज, लटेरी एवं नटेरन के कुल तीन लाख पांच हजार 394 मतदाता 581 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने के लिए तीन हजार 145 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों पर लगाई जाएगी जिसमें रिजर्व और सुरक्षाकर्मी पृथक है। तृतीय चरण के अंतर्गत जिला पंचायत के आठ वार्डो और जनपद पंचायतों के 68 वार्डो के अभ्यर्थियों तथा 238 सरपंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित होगी।
सिरोंज
जनपद पंचायत सिरोंज के कुल 218 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 15 हजार 31 मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे जिसमें पुरूष साठ हजार 516 और महिला मतदाताओं की संख्या 54 हजार 515 शामिल है। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत जिला पंचायत के तीन वार्डो, जनपद सदस्य के 25 वार्डो एवं 93 सरपंच और एक हजार चार सौ 67 पंच पद हेतु मतदान होगा।
नटेरन
नटेरन जनपद पंचायत में कुल 231 मतदान केन्द्र बनाएं गए है इन मतदान केन्द्रों पर एक लाख 11 हजार 780 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगें। कुल मतदाताओं में पुरूष साठ हजार 71 और महिला मतदाताओं की संख्या 51 हजार 709 शामिल है। नटेरन जनपद पंचायत में जिला पंचायत के तीन वार्ड, जनपद सदस्य के 24 और सरपंच एवं पंच पद हेतु मतदान होगा।
लटेरी
लटेरी जनपद पंचायत के कुल 132 मतदान केन्द्रों पर 78 हजार 583 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगे जिसमें पुरूष 42 हजार 621 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 35 हजार 962 शामिल है। लटेरी जनपद पंचायत में दो जिला पंचायत वार्डो तथा 19 जनपद सदस्य के अलावा सरपंच एवं पंच पदो के लिए मतदान होगा।
मतगणना
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तृतीय चरण अंतर्गत मतदान तिथि 22 फरवरी को मतदान उपरांत सरपंच एवं पंच पद के मतो की गणना संबंधित मतदान केन्द्रांे पर की जाएगी वही विकासखण्ड मुख्यालय पर जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना कार्य 25 फरवरी को किया जाएगा। 26 फरवरी को पंच एवं सरपंचो की तथा जनपद सदस्यों की 27 फरवरी को जिला पंचायत सदस्यों के परिणामों की घोषणा टेबुलेशन उपरांत 28 फरवरी को की जाएगी।
लेखा परीक्षक पर पदोन्नत
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-दो श्री राजेन्द्र कानूनगो की पदोन्नति लेखा परीक्षक पद पर हो जाने के उपरांत उन्हें पदोन्नति पद स्थापना स्थल आयुक्त कार्यालय, भोपाल संभाग में कार्यभार ग्रहण करने हेतु शुक्रवार को भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है।
जीव चिकित्सा अवशिष्ट नियमों से अवगत हुए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जीव चिकित्सा अवशिष्ट नियमों के क्रियान्वयन संबंधी बैठक कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई थी। जिसमें मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की वैज्ञानिक डाॅ टी सूफी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। वैज्ञानिक डाॅ सूफी के द्वारा जीव चिकित्सा अवशिष्ट (प्रबंधन एवं हथालन) नियम के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार चिकित्सा संस्थानों द्वारा चिकित्सा के दौरान उत्पन्न होने वाले जीव चिकित्सा अवशिष्टों का निष्पादन किया जाना हैं। सभी चिकित्सा संस्थानों को उनके वैध संचालन के लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार प्राप्त किया जाना नियमानुसार आवश्यक है और समय-समय पर नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें। किसी भी चिकित्सा संस्थान द्वारा उनके संस्थान से उत्पन्न जीव चिकित्सा अवशिष्टों का निष्पादन नगर पालिका के द्वारा रखे गए कचरा पेटी में नहीं करना है। कलेक्टर श्री ओझा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधियों को नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए नियमों का क्रियान्वयन कर आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें