विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 फ़रवरी)

त्यौहार भाईचारे के प्रतीक शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
सभी त्यौहार भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं। आगामी त्यौहार होली एवं रंगपंचमी के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार चर्चा आज शांति समिति की बैठक में की गई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे उन्होंने समिति के पदाधिकारियों द्वारा जन हितैषी सुझावो के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाओं को क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में साफ-सफाई, आवारा मवेशियों की रोकथाम, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण और नदी घाटांे पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जबावदेही सौपी गई है। इस दौरान बताया गया कि धुरेड़ी एवं रंगपंचमी के दिन दोपहर दो बजे से तीन बजे तक अतिरिक्त जल प्रदाय की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न स्थलों पर पानी के टेंकर भी रखे जाएंगे।

चंदा
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि होली के लिए जबरन चंदा वसूली ना की जाए। खासकर सड़कों के किनारे वाहनो को रोककर चंदा लेने की कार्यवाही ना की जाए। यदि किसी के द्वारा इस प्रकार के कृत्य किए जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।   पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि आयोजन समितियों की बैठक थानावार की जाएगी। उन्होंने होलिका दहन स्थल की सुरक्षा मंें आयोजक समिति के सदस्य भी सहयोग करें की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि धुरेडी, फगुआ (होलिकोत्सव) को भाईचारे की भावना से मनाएं किसी पर जबरदस्ती रंग ना लगाएं। 

कर्णप्रिय ध्वनि
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने बताया कि धुरेड़ी, फगुआ पर डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कर्णप्रिय  ध्वनि विस्तारक यंत्रों का ही उपयोग करने की सलाह उन्होंने दी। 

होलिका दहन
विदिश शहर में होलिका दहन लगभग सौ स्थलों पर पांच मार्च को किया जाएगा। दहन के पूर्व सड़क पर मिट्टी की परत बिछाने हेतु नगरपालिका के द्वारा मिट्टी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं होलिका दहन समितियों के सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे टेलीफोन, बिजली के खंभो के तारो के नीचे होलिका दहन ना करें। इसके लिए ऊर्जा विभाग एवं नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा होलिका दहन स्थलों के निरीक्षण की जबावदेंही सौंपी गए है। 

लकड़ी की व्यवस्था
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन विभाग के द्वारा जलाऊ लकड़ी का प्रबंध नगरपालिका के माध्यम से नियत स्थलों पर भण्डारित कराया जाएगा। शासकीय दर पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। होलिका दहन समितियों के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे हरे-भरे वृक्ष ना काटें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई उक्त शांाति समिति की बैठक मंे समिति के सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा एसडीएम श्री एके सिंह एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

एक मार्च को पल्स पोलियो अभियान, तैयारियों का कलेक्टर द्वारा जायजा

आगामी एक मार्च को पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए तैयार कार्ययोजना की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन, डीपीएम डाॅ राजेन्द्र खरे, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ एमएस राजावत के अलावा डीआईओ डाॅ निर्मला तिवारी समेत समस्त बीएमओ मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पोलियो विमुक्ति दवा पिलाने से कोई बच्चा वंचित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अभियान के दिन जिन बच्चों को दवा नहीं दी जा सकती है उन पर विशेष निगरानी रखी जाए और दूसरे दिन उन्हें घर जाकर पोलियो ड्राप की खुराक दी जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और स्लिम एरिया में अभियान का विशेष तौर पर क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन एवं बेवसाईट पर जानकारी समय पर अंकित करने के निर्देेश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अब तक की गई योजनावार कार्यवाही की भी जानकारी कलेक्टर द्वारा प्राप्त की गई। अनुविभाग स्तर पर तैयार की समीक्षा बैठक 26 फरवरी की शाम चार बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के अलावा क्षेत्र की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

मिशन इन्द्रधनुष
डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ राजावत ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के द्वारा मिशन इन्द्रधनुष के क्रियान्वयन हेतु गाइड लाइन जारी की है। उक्त मिशन प्रदेश के 15 जिलों में क्रियान्वित किया जाएगा जिसमें विदिशा भी शामिल है। मिशन के तहत स्वास्थ्य गतिविधियों से वंचित क्षेत्रांे के बच्चों को टीकाकरण का विशेष कार्य क्रियान्वित किया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, और स्कूल शिक्षा विभाग का भी सहयोग अपेक्षित है। जिले में मिशन इन्द्रधनुष चार राउण्डों में क्रियान्वित किया जाएगा जिसमंे प्रथम 23 से 31 मार्च, द्वितीय 20 से 27 अपै्रल, तृतीय 18 से 25 मई और अंतिम चतुर्थ राउण्ड 22 जून से 29 जून तक क्रियान्वित किया जाएगा।

शिविर स्थगित

जिला मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था तरूण मित्र परिषद के संयुक्त समन्वय से 26 फरवरी को आयोजित होने वाला पोलियो करैक्टिव सर्जरी शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है शिविर आयोजन की तिथि पृथक से जारी की जाएगी।

आपदा प्रबंधन से अवगत हुए कोटवार

डिस्ट्रिक कमाडेंट होमगार्ड के द्वारा थाना स्तर पर आपदा प्रबंधन की कार्यशालाआंे का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी के तहत शुक्रवार को करारिया थाना परिसर में आपदा प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चैकीदार, कोटवारों को आपदा के समय निपटने के तरीके से अवगत कराया गया। इसके अलावा पूर्व तैयारियों के परिपेक्ष्य में जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा, डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट श्री संतोष शर्मा, थाना प्रभारी सुश्री अरूणा सिंह एवं कंपनी कमाण्डर श्री उमेश तिवारी विशेष तौर पर मौजूद थे। 

पुर्नमतदान आज

vidisha news
त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव के तृतीय चरण अंतर्गत सिरोंज के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 खोदूपुर और नटेरन की ग्राम पंचायत संग्रामपुर, खजूरीदास एवं सेऊ के वार्ड-6 मंे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज 24 फरवरी को पुर्नमतदान होगा। मतदान का समय प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरोंज विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 खोदूपुर में जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए तथा नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत संग्रामपुर, खजूरीदास में सरपंच पद के लिए तथा ग्राम सेऊ के वार्ड-6 में पंच पद हेतु पुर्नमतदान होगा। 

रिटर्निंग आफीसर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री ओझा के द्वारा विकासखण्ड नटेरन एवं सिरोंज के मतदान केन्द्रों पर पुर्नमतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु रिटर्निंग आफीसर भी नियुक्त किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि नटेरन विकासखण्ड में पुर्नमतदान हेतु तहसीलदार श्री सत्यनारायण सोनी को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। ग्राम पंचायत संग्रामपुर के मतदान केन्द्रों का प्रभारी अधिकारी का दायित्व तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया को सौंपा गया है। इसी प्रकार सिरोंज के लिए तहसीलदार श्री मनीष शर्मा को रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: