जनसुनवाई कार्यक्रम में 52 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 52 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर 11 आवेदनों का निराकरण किया गया। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर माधवी नागेन्द्र, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
छात्रावास अधीक्षक को शोकाॅज नोटिस जारी
छात्रावास का बेहतर संचालन नही करने एवं छात्रावासी विद्यार्थियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बासौदा के अधीक्षक श्री चैन सिंह चिढ़ार को जिला संयोजक द्वारा शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है। संबंधित से तीन दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
बेटियाँ आगे बढ़े के हर संभव प्रयास-कलेक्टर श्री ओझा
- विदिशा कराते डव्लपमेंट एसोसिएशन का समारोह सम्पन्न
आत्म रक्षा के लिए जिले की बेटियों को विदिशा कराटे डव्लपमेंट एसोसिएशन के द्वारा निःशुल्क कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो सराहनीय है। उक्त आश्य के विचार कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामीण क्षेत्रो की बेटियों के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा संस्था से की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने विक्रम अवार्ड से सम्मानित कु सुप्रिया जाटव के सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस केम्प मंे भी कराते को शामिल करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा। समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने में खासकर कराते के क्षेत्र में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए है। राज्य सरकार के खेल बजट में कई गुना वृद्धि की गई है। विदिशा के बच्चे खेलो में आगे बढ़े इसके लिए स्टेडियम में 37 करोड़ रूपए के कार्य कराए जा रहे है ताकि खिलाडियों को तमाम सुविधाएं सुगमता से मिल सकें। युवराज क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल विक्रम अवार्ड से सम्मानित कुमारी सुप्रिया जाटव ने कहा कि लड़कियाँ किसी भी प्रकार संकोच ना करें। कराते के माध्यम से अपनी आत्म रक्षा तो कर ही सकती है साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जिले का नाम गौरवान्वित कर सकती है। इससे पहले अतिथियों के द्वारा कुमारी जाटव का सम्मान किया गया और विभिन्न प्रशिक्षणों में शामिल युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री संदीप सिंह डोंगर, जिला खेल अधिकारी श्री बृजेन्द्र तिवारी के अलावा खिलाड़ीगण और विदिशा कराटे डव्लपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।
मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव के तृतीय चरण अंतर्गत सिरोंज के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 खोदूपुर और नटेरन की ग्राम पंचायत संग्रामपुर, खजूरीदास एवं सेऊ के वार्ड-6 मंे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज 24 फरवरी मंगलवार को पुर्नमतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री मनीष शर्मा ने बताया है कि सिरोंज के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 खोदूपुर के कुल 543 मतदाताओं में से 407 मतदाताओं ने अपने मतो का उपयोग किया है इस प्रकार मतदान का कुल प्रतिशत 74.04 जिसमें पुरूष 77.02 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 71.31 शामिल है। नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत संग्रामपुर में 92 प्रतिशत मतदान हुआ है। ग्राम दासखजूरी में कुल 79.3 मतदाताओं ने मतदान किया है जिसमें पुरूष 81 प्रतिशत और महिला मतदाताओं का 76.6 प्रतिशत शामिल है। ग्राम सेऊ के वार्ड-6 में पंच पद हेतु हुए मतदान मंे 77.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतो का उपयोग किया है जिसमें पुरूष 84 प्रतिशत और 73.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें