विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 फ़रवरी)

समय सीमा में लक्ष्यपूर्ति कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री ओझा 

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बुधवार को टीएल बैठक में कहा कि जिले में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है अतः अब अधिकारीगण विभागीय योजनाआंे के लक्ष्य पूर्ति की ओर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश स्तर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जिले को अव्वल लाने का प्रयास करें।  

बीमारियों पर नियंत्रण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गर्मियों में होने वाली मौसमी बीमारियों के नियंत्रण पर अभी से कार्य प्रारंभ किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दवाईयां भण्डारित कराना और स्वास्थ्य विभाग का ग्रामीण अमला अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। 

रिकार्ड सौंपा गया
ग्राम पंचायत टीलाखेड़ी को विदिशा नगरपालिका की सीमा में शामिल करने के उपरांत ग्राम पंचायत में संधारित शासकीय परिसम्पत्ति एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेंज रिकार्ड नगरपालिका को सौंपने की कार्यवाही की जा चुकी है। नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा दस्तावेंजो का मिलान कार्य क्रियान्वित है। 

अवैध उत्खननकर्ताओं पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री ओझा ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में जहां कही भी अवैध उत्खनन की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलम्ब कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और अवैध उत्खननकर्ताआंे पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति से जिन स्थलों से उत्खनन कार्य किया गया है का नाप-जोख राजस्व अधिकारियांे की उपस्थिति में कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारी से कहा कि आकस्मिक जांच पड़ताल सतत जारी रखें जिन क्षेत्रों में जांच कार्य हेतु दल रवाना होता है तो उसकी सूचना एसएमएस से मुझे देें। 

पेयजल
कलेक्टर श्री ओझा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए अभी से तैयारियां कराना सुनिश्चित करंें। जो नलजल योजना बंद है उन्हें अविलम्ब क्रियाशील कराने की कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो के हेण्डपंपो के संबंध में भी अपेक्षा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने विकासखण्डवार कंट्रोल रूम बनाने और हेण्डपंप मैकेनिकों के सम्पर्क सूत्र कार्य क्षेत्रों में प्रसारित कराने के निर्देश दिए। 

भूमि आरक्षित
अटल आश्रय योजना के हितग्राहियों को आवास शीघ्र मिले इसके लिए विदिशा तहसील के ग्राम गेंहू खेडी में 1.27 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

रोजगार मेला कुरवाई में 27 को और 28 को गंजबासौदा में

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रायवेट कंपनियों में रोजगार मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से रोजगार मेला का आयोजन सतत जारी है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर 27 को तहसील प्रागंण कुरवाई में और 28 को संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंजबासौदा में आयोजित किए गए है। उक्त रोजगार मेले नियत स्थल पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनके द्वारा रोजगार मेले के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम बनाई गई है और उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा मेला स्थल पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार मेले के प्रयास किए जाएं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेलो में ऐसे युवक-युवतियाँ जो कम से कम पाँचवीं पास हो और उनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो वे अपनी अंक सूची की छाया एवं मूल प्रतियाँ, अनुभव, राशन कार्ड या मूल निवासी अथवा अन्य पहचान पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड के अलावा तीन पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाएं। रोजगार मेले में विभिन्न पदो पर योग्यतानुसार वेतन पर नियुक्तियाँ कंपनी के अधिकारियों द्वारा मौके पर प्रदाय की जाएगी। अब तक छह कंपनियों के द्वारा रोजगार मेलो में शामिल होने की सहमति दी जा चुकी है।

अधीक्षक निलंबित

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बासौदा के अधीक्षक श्री चैन सिंह चिढ़ार को निलंबित कर दिया हैं और छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार श्री तुलसीराम अहिरवार को सौंपा है। निलंबन काल में श्री चिढ़ार का मुख्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण कार्यालय होगा और उन्हें निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

छात्रवृत्ति स्वीकृत

जिले की शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्हें शासन के दिशा निर्देशानुसार छात्रवृत्ति प्रदाय की जानी है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर विशेष शिविरों का आयोजन कर छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही सम्पन्न हुई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जिले की 33 संस्थाआंे के तीन हजार 916 विद्यार्थियों के लिए पांच करोड़ 27 लाख 29 हजार 844 रूपए की स्वीकृति प्रदाय की गई है। छात्रवृत्ति का वितरण विद्यार्थियों के बैंक खातो में सीधे जमा कराई जा रही है। आवास सहायता योजना के अंतर्गत 619 विद्यार्थियों को 75 लाख 87 हजार एक सौ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। अब तक सम्पन्न हुए शिविरों में जिन महाविद्यालयों के प्रस्ताव प्राप्त नही हुए है उनमंे विदिशा की साकेत एमजीएम महाविद्यालय, गुरूदेव विद्यासागर महाविद्यालय, संजय गाँधी महाविद्यालय, वीरबीएड महाविद्यालय, नर्सिंग काॅलेज शामिल है। इसके अलावा  कन्या महाविद्यालय बासौदा, जवाहर लाल नेहरू बासौदा, डीपी यादव सिरोंज, केडीबीएम महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय महाविद्यालय सिरोंज, कृषि महाविद्यालय सिरोंज, शासकीय पाॅलिटेक्निक सिरोंज और शासकीय महाविद्यालय लटेरी शामिल है। 

हर संभव संस्थागत प्रसव हो

आईसीडीएस सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित की गई थी। विभाग के अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल ने विभागीय ग्रामीण अमले से कहा कि हर संभव संस्थागत प्रसव हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं का चिन्हांकन पूर्व में किया जाए और उन्हें जो स्वस्थ्य सुविधाएं इस दौरान मुहैया कराई जाती है वे उन्हें दी जाएं। उन्होंने समय-समय पर गृह भेंट कर अपनी पंजी में अपडेट जानकारी अंकित करने की सलाह दी। मास्टर टेªनर्स श्रीमती मधु सक्सेना ने प्रसव होने से पहले किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती माताआंे का समय समय पर चिकित्सकों से जांच पड़ताल कराने में मदद करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा ने मैदानी कर्मचारियों को नवीन योजना इन्दिरा गाँधी मातृत्व सहयोगिनी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के पात्र गर्भवती महिलाओं के प्रथम दो प्रसव तक छह हजार रूपए की सहायता राशि दो किश्तों में हितग्राही के बैंक खातो में जमा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: