विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फ़रवरी)

कार्डधारियों को दो किलो शक्कर का वितरण होगा

vidisha map
जिले के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के राशनकार्डधारियों को मार्च माह में प्रति परिवार दो किलो शक्कर शासकीय उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संबंधित कार्डधारियों के लिए दो लाख 21 हजार 222 किलो ग्राम शक्कर का अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया है। पूर्व में अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारो को एक-एक किलो शक्कर प्रदाय की जाती रही हंै किन्तु मार्च माह में इन्हें दो किलो प्रति परिवार के मान से शक्कर मिलेगी। मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के द्वारा शक्कर जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय की जा चुकी हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने उचित मूल्य दुकानों के मैनेजरों से कहा है कि वे नवीन आवंटन के आधार पर शक्कर वितरण करना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराएं। 

आपदा प्रबंधन कार्यशाला 27 एवं 28 को

आपदा प्रबंधन की निहित बिन्दुओं से जिले के पटवारियों को अवगत कराने और उन्हें प्रशिक्षित करने के उद्धेंश्य से दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला 27 एवं 28 फरवरी को डिस्ट्रिक होमगार्ड कार्यालय में आयोजित की गई हंै। उक्त कार्यशाला की जानकारी देेते हुए डिस्ट्रिक कमाडेण्ट होमगार्ड श्री संतोष शर्मा ने बताया हैं कि कार्यशाला प्रातः साढे दस बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों और आपदा के दौरान तत्काल किए जाने वाले कार्यो एवं प्रबंधो से अवगत कराया जाएगा। 

बैंक लोन के माध्यम से अंशदान की पूर्ति, अन्तिम मियाँद 15 मार्च तक

जिले के गरीबों को केन्द्र सरकार की आईएचएसडीपी योजना के तहत आवास बनाएं गए है। प्रत्येक आवास की लागत तीन लाख साठ हजार रूपए है। उक्त आवास रायपुरा एवं पोल फैक्ट्री क्षेत्र में विगत दो वर्ष पूर्व पूर्ण किए जा चुके हैं। किन्तु जिन हितग्राहियों के द्वारा आवास मुहैया कराएं जाने हेतु पंजीयन कराया गया था। उनके द्वारा अब तक अंशदान राशि दस प्रतिशत जमा नही की गई है इस कारण से निर्मित आवास अब तक खाली है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गुरूवार को जतरापुरा क्षेत्र में इन हितग्राहियों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएँ जानी और उन्हें अभिप्रेरित किया कि अंशदान की राशि बैंकों से लोन के रूप में दिलाएं जाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए हितग्राहियों की सहमति अनिवार्य है। अतः ऐसे हितग्राही जो पूर्व में चयनित किए जा चुके है वे अंशदान की राशि बैंक लोन के माध्यम से जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो नगरपालिका अधिकारी को अवगत करा सकते है। नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा ने बताया कि आईएचएसडीपी योजना के तहत जिले में कुल 72 आवास बनाएं गए है। जिन हितग्राहियों के द्वारा 15 मार्च तक अंशदान राशि जमा कराने की सहमति नही दी जाती है तो प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों को आवास आवंटित करने की कार्यवाही की जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड मुख्यालयों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजन हेतु दल गठित किए गए है उन्होंने संबंधितों से कहा है कि आयोजन स्थलों पर अधिक से अधिक महिलाओं को आमंत्रित किया जाएं और उनके उत्थान हेतु संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के अलावा कानूनन प्रावधनों से उन्हें अवगत कराया जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: