एक इंटरेक्टिव वेबसाइट फिनिश प्रॉबल्म का अनावरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

एक इंटरेक्टिव वेबसाइट फिनिश प्रॉबल्म का अनावरण

website-inaugration
फिनिश प्रॉबल्म एक सूचनाप्रद एवं परामर्शदात्री वेबसाइट है ने पूरे भार में लोगों की मदद, समर्थन करने और परामर्श देने की पहल की है। जीवन सभी क्षेत्रों से लोग ऐसे चिरस्थाई मसलों के बारे में सहायता ले सकते हैं जिनके कारण कभी-कभी अनिश्चितताएं पैदा हो जाती हैं और तनाव पैदा हो सकता है। इन विषयों में स्वास्थ्य एवं जीवनशैली, तंदुरुस्ती और कदकाठी, टूर एंड ट्रैवल्स, इलेक्ट्रानिक्स और आॅटोमोबाइल्स, रिलेशनशिप सलाह, कानूनी और कारपोरेट सलाह, चिकित्सा देखभाल और ज्योतिष शामिल हैं। न केवल  फिनिश प्रोब्लम में एक्सपर्ट टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ आनलाइन मदद करती एवं परामर्श देती हैं बल्कि इन विषयों के संबंध में टेलीफोन काल के जरिये भी मदद करती हैं। इसका अर्थ है कि यह केवल बस जानकारी नहीं है, बल्कि लोगों को उनकी सभी समस्याओं को खत्म करने में जो निर्णय लेने एवं निर्णयों को परखने में उनके लिए कठिनाइयां पैदा करती हैं, मदद करने के लिए एक विशेष मार्गदर्शक होना है। 

अनावरण के समय श्री सुनील सेठी, फैशन काउंसिल आफ इंडिया के प्रेजिडेंट, डा. मलविका सभरवाल, भारत की जानी-मानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ और नोवा स्पेशलिटी अस्पताल की एक प्रमुख कंसल्टेंट, श्री मनीष गुप्ता, जेआईएमएस के चेयरमैन और जगन्नाथ यूनीवर्सिटी के कुलपति, डा. सीमा मिड्ढा, सुप्रसिद्ध टैरट कार्ड रीडर जो “टैरट काड्र्स की रानी“ भी कहलाती हैं, श्री निर्मल सिन्हा, चेयनमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स, एक्सपोर्ट कार्पोरेशन लि.,एचएचइसी डा. सोम टगनेट, श्री पुनीत राय, फिनिश प्रोब्लम डाट कोम के संस्थापक, श्रीमती अंजलि राय और श्रीमती वैशली राय, फिनिश प्रोब्लम डा कोम की मैनेजिंग डायरेक्टर्स उपस्थित थे। साथ ही, निधि बगाड़िया, चितवन मल्होत्रा, पूजा गोगिया, अल्मा रांचल, अमनप्रीत वाही, मीनाक्षी दत्त, प्रीति घई, अनुकांत दुबे, रीमा अरोड़ा, नैरा मागो और रेखा चावला भी उपस्थित थे। अगर आप किसी डाक्टर या किसी वकील या किसी दूसरे व्यवसायी से मुलाकात करते हैं तो आप कितना खर्च करते हैं? बस अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को हल करने के लिए कुछ सैकड़ों या हजारों रुपये? लेकिन अगर आपको यह पता हो कि बस 10 रुपये में वही परामर्श को आपको मिल जाए, वह भी अपने घर बैठे आराम करते हुए तो यह कितना अद्भुत होगा। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है! आज की दुनिया में मार्गदर्शन लेना काफी महंगा और समयखपाऊ भी हो गया है। फिनिश प्रोब्लम अपने यूज़र्स के लिए एक्सपट्र्स द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में सहायता उपलब्ध कराता है। एक आम आदमी पर समस्याओं का बोझ लदाहै और उनमें से तनाव एक है। फिनिश प्रोब्लम के एक्सपट्र्स यह सलाह देते हैं कि किस तरह तनाव से मुक्त रहा जाए, चिकित्सा आकस्मिकताओं, चिकित्सा करियर, होम्योपैथी और आयुर्वेद के बारे में जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है, तंदुरुस्ती, सौंदर्य एवं जीवशैली के बारे मे प्रशिक्षित प्रोफेशनल द्वारा दिलचस्प नुक्ते बताए जाते हैं, टूर्स एंड टैवल के बारे में अनुभवी एक्सपट्र्स द्वारा अपडेट जानकारी दी जाती है। फिनिश प्रोब्लम एक कंसल्टेंसी एवं परामर्शदा़त्री वेबसाइट है। के पा डाक्टरों, वकीलों, ट्रैवल कंसल्टेंट्स, चार्टेड एकाउंटेंट्स, मनोविज्ञानियों, जीवनशैली विशेषज्ञों, फिटेनस एक्सपट्र्स, न्यूट्रीशनिस्ट, डायटिशियन, इलेक्ट्रानिक्स एवं आटोमोबाइल एक्सपर्ट की एक  टीम एक ही छत के नीचे मौजूद है। आप हमारे एक्सपट्र्स पर भरोसा कर सकते हैं और अपनी सारी समस्याओं के बारे में सीधे काल के जरिये या चैट के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं। इसका सरल अर्थ है कि आप सर्वाधिक सुविधाजनक तरीके से आपकी समस्याओं का हल तुंरत मुहैया कराते हैं। आपको बस आसान पूछताछ का जवाब हासिल करने के लिए किसी के पास जाने हेतु भाग-दौड़ करने, बहुमूल्य समय एवं पैसा बर्बाद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपकी मदद करने के लिए यहां हमेशा मौजूद हैं।



अशोक कुमार निर्भय 
संपर्क : 9210043206 

कोई टिप्पणी नहीं: