अमेरिका ने कहा कि वह 26 मई से एच-1बी वीजाधारकों के जीवन साथियों को काम करने की अनुमति प्रदान करेगा. यह कदम उन हजारों प्रतिभाशाली और पेशेवर भारतीय पति-पत्नियों के लिए फायदे वाला हो सकता है जो अपने जीवन साथी के साथ अमेरिका आते हैं लेकिन काम नहीं कर पाते.
मौजूदा कानून के अनुसार एच-1बी वीजाधारकों के पति या पत्नी काम करने की योग्यता नहीं रखते. ऐसे वीजाधारकों में ज्यादातर भारतीय हैं. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) 26 मई से एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथियों से कार्य वीजा के आवेदन लेना शुरू कर देगी.
यूएससीआईएस द्वारा फॉर्म आई-765 को मंजूर किये जाने और आश्रित जीवन साथी को रोजगार अधिकार कार्ड मिलने के बाद वह अमेरिका में काम शुरू कर सकता है या कर सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें