रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में बिक युवराज सिंह हुए डेयर डेविल दिल्ली के !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में बिक युवराज सिंह हुए डेयर डेविल दिल्ली के !!

yuvraj-sold-in-record-16-crores
आक्रामक आलराउंडर युवराज सिंह आज आईपीएल आठ की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने, जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा। युवराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें खरीदने को लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच जोरदार खींचतान देखने को मिली। बंगलुरु की टीम ने ही उन्हें पिछले साल 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवराज का हालांकि पिछले साल की तुलना में अधिक राशि में बिकना हैरानी भरा है, क्योंकि पिछले काफी समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रिचर्ड मेडले द्वारा संचालित नीलामी में भारत की 2011 विश्व कप की जीत के हीरो रहे युवराज को खरीदने को लेकर शुरुआत में राजस्थान रायल्स, रायल चैलेंजर्स बंगलुरु, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स ने बोली लगाई थी, लेकिन बोली की राशि सात करोड़ तक पहुंचने के बाद राजस्थान और पंजाब की टीमें पीछे हट गईं।

नीलामी में हिस्सा ले रही आठ फ्रेंचाइजियों के बीच सर्वाधिक 39 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने श्रीलंका के कप्तान और आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी सात करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो नीलामी के पहले दो दौर में तीसरी सबसे अधिक राशि है। युवराज और मैथ्यूज को हासिल करने की दावेदारी में दिल्ली से पिछड़ने वाले रायल चैलेंजर्स बंगलुरु ने दिनेश कार्तिक को 10 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो आज की अब तक की दूसरे सबसे बड़ी बोली रही। कार्तिक को पिछले साल दिल्ली ने 12 करोड़ में खरीदा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिल्ली ने पिछले साल नौ करोड़ में खरीदा था, लेकिन आज वह सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिके। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा।

अन्य खिलाड़ियों में भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़, लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली ने साढ़े तीन करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को मुंबई इंडियन्स ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन को एक करोड़ 50 लाख और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को 60 लाख रुपये में खरीदा। श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा तथा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले दो दौर में नहीं बिकने वाली मार्की खिलाड़ियों में शामिल रहे। नीलामी के दौरान नीता अंबानी, रिकी पोंटिंग, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन, राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन, स्टीफन फ्लेमिंग, विजय माल्या और प्रीति जिंटा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: