रक्षा मंत्रालय में गोपनीय बातचीत की रिकॉर्ड की गई थी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

रक्षा मंत्रालय में गोपनीय बातचीत की रिकॉर्ड की गई थी

रक्षा मंत्रालय में जासूसी के एक बड़े मामले का  खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की बातचीत टेप की गई थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (Inter Service Intelligence) ने दोनों के बीच बातचीत टेप की थी. सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में सेना की तैनाती से जुड़ी बातचीत टेप की गई थी.

बातचत की टेपिंग में ISI की मदद करने का आरोप रक्षा मंत्रालय में काम करने वाले दो लोगों पर लगा है, उन दोनों ने ही रक्षा मंत्रालय में बगिंग उपकरण (धुसपैठ करने वाले उपकरण) लगाए थे. भारतीय खुफिया एजेंसियों को ISI के एक फोन इंटरसैप्ट के दौरान इस बात का पता चला कि आईएसआई ने रक्षा मंत्रालय के फोन की टैपिंग कराई है.

रक्षा मंत्रालय ने सेना के सभी सीनियर अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत कोई भी खुफिया जानकारी फोन पर साझा नहीं करने का आदेश दिया गया है. मंत्रालय जासूसी कांड में गिरफ्तार किए गए लोकेश की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने एनटीपीसी औऱ कैबिनेट सचिवालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें कोयला खदानों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जासूसी कांड में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: