कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूरी कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के साथ खड़ी है. गुरुवार की सुबह मार्च निकालते हुए मनमोहन सिंह के घर लाव लश्कर के साथ पहुंचीं सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलीं और उन्होंने कहा कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.
सोनिया ने कहा कि मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री है और पूरी दुनिया में उनका सम्मान है. उन्होंने पारदर्शी तरीके से काम किया और पार्टी इस कानूनी लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी. उनकी ईमानदारी और निष्पक्षता पर पूरी दुनिया में कोई सवाल नहीं उठा सकता. कांग्रेस पार्टी किसी भी हालात में झुकने वाली नहीं है. इससे पहले गुरुवार की सुबह सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को समन मिलने पर पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. इस बैठक में दोनों सदनों के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं का मार्च पूर्व प्रधानमंत्री के घर पहुंचा. मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा, जयराम रमेश, आनंद शर्मा, अजय माकन और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेता शामिल हुए.
घर पहुंचे कांग्रेस नेताओं से मिलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ नेताओं से मिले. हालांकि यहां पर मनमोहन सिंह कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बात की और अपना मनमोहन के प्रति अपना समर्थन जताया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें