इराक के अनबर प्रांत की राजधानी रमादी में इस्लामिक स्टेट (ढ्ढस् ) द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर बुधवार को किए गए हमलों में कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि हमले सुबह शुरू हुए और इस दौरान शहर के सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों में चेकनाकों और सैन्य ठिकानों पर सात कार बम ब्लास्ट हुए।
हमलों के बाद अल-हौज जिले में भीषण संघर्ष शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि शहर के अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों के 17 शव प्राप्त हुए हैं और 30 अन्य को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ढ्ढस् ने इराक के सबसे बड़े अनबर प्रांत के 80 प्रतिशत इलाके पर कब्जा कर लिया है और वे बगदाद की ओर बढऩे का प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई और शिया मिलीशिया ने उन्हें खदेड़ दिया है। इराक में सुरक्षा हालात पिछले वर्ष 10 जून से बिगड़े हुए हैं। उस समय इराकी सुरक्षा बलों और ढ्ढस् के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया था। ढ्ढस् ने देश के उत्तरी प्रांत निनवेह, और उसके बाद अन्य सुन्नी प्रांतों के काफी हिस्सों पर कब्जा कर लिया, जब इराकी सुरक्षा बल अपनी चौकियां छोडक़र भाग खड़े हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें