जगमोहन डालमिया बने BCCI के अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर सेक्रेटरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2015

जगमोहन डालमिया बने BCCI के अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर सेक्रेटरी

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक में जगमोहन डालमिया सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए। हिमाचल क्रिकेट संघ के प्रमुख और हमीरपुर से बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर बीसीसीआई सचिव चुने गए हैं, जबकि सी के खन्ना और टीसी मैथ्यूज उपाध्यक्ष चुने गए हैं। झारखंड क्रिकेट संघ के प्रमुख अमिताभ चौधरी और हरियाणा के अनिरुद्ध चौधरी क्रमश: जॉइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष चुने गए। 

वरिष्ठ प्रशासक जगमोहन डालमिया का लगभग एक दशक बाद एक बार फिर बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना रविवार को ही तय हो गया था। डालमिया एन श्रीनिवासन गुट की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डालमिया शीर्ष पद के प्रबल दावेदार थे, क्योंकि किसी और नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी। अध्यक्ष पद के लिए किसी दूसरे उम्मीदवार ने नामांकन भी नहीं कराया था।

पूर्व अध्यक्ष शरद पवार मैदान में उतरना चाहते थे लेकिन उन्हें पूर्वी क्षेत्र से कोई प्रस्तावक नहीं मिला। पूर्व क्षेत्र की सभी छह यूनिट श्रीनिवासन गुट की समर्थक हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि इस बार पूर्वी क्षेत्र की बारी थी और डालमिया के पास पूर्व से प्रस्तावक और अनुमोदनकर्ता दोनों थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: