मनमोहन सिंह ने कहा, मुझे पता है कि सच सामने आएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मार्च 2015

मनमोहन सिंह ने कहा, मुझे पता है कि सच सामने आएगा

कोयला घोटाला मामले में आरोपी के तौर पर समन किये गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उन्हें सभी तथ्यों के साथ अपने मामले को सामने रखने का मौका मिलेगा और भरोसा जाहिर किया कि सच सामने आएगा। अदालत के आदेश के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, बेशक, मैं दुखी हूं लेकिन यह जिंदगी का हिस्सा है। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है मैं कानूनी जांच के लिए तैयार हूं, मुक्षे भरोसा है कि सत्य सामने आएगा और मुझे सभी तथ्यों के साथ अपने मामले को सामने रखने का मौका मिलेगा।

ओडिशा में 2005 में तालाबीरा-2 कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े कोयला घोटाला के एक मामले में विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पांच अन्य को आज आरोपी के तौर पर समन जारी किए और आठ अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने आईपीसी की धाराओं 120 बी (आपराधिक साजिश) और 409 (किसी लोकसेवक, या बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासघात) तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून (पीसीए) के प्रावधानों के तहत छह आरोपियों को कथित अपराधों के लिए समन किया है।

सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और पीसीए के प्रावधानों के तहत अपनी एफआईआर में कथित अपराध के लिए अज्ञात लोगों का नाम लिया है। हालांकि, एजेंसी ने बाद में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट पेश की थी, जिसे उसने मानने से इनकार कर दिया। अदालत ने पिछले साल 16 दिसंबर के अपने आदेश में सीबीआई से पूर्व प्रधानमंत्री सिंह और उनके तत्कालीन प्रधान सचिव टी के ए नायर और तत्कालीन निजी सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम सहित उस समय प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के कुछ शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ करने को कहा था।

यह आदेश जारी करते हुए न्यायाधीश ने कहा मैं छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 एवं 409 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 (1 सी) तथा 13 (1, डी3) के तहत हुए अपराध का संज्ञान ले रहा हूं। भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 (1, सी) लोकसेवकों द्वारा उन्हें सौंपी गई संपत्ति का दुरुपयोग या किसी अन्य व्यक्ति को इसका दुरुपयोग करने की अनुमति प्रदान करने से जुड़ा है। धारा 13 (1, डी3) लोकसेवक द्वारा किसी व्यक्ति के लिए वित्तीय लाभ प्राप्त करने से जुड़ा है जिसमें कोई लोकहित शामिल न हो।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस के 'पाप' की कीमत चुकानी पड़ रही है। गौरतलब है कि  बुधवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में समन जारी किया है।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ''यह कांग्रेस का घोटाला है और कांग्रेस के पापों के कारण अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसका सामना करना पड़ रहा है।'' उन्होंने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री को इस दहलीज तक लाने में कांग्रेस जिम्मेदार है।'' जावड़ेकर ने इसे कांग्रेस के लिए 'एक और धब्बा' करार देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां जो कांग्रेस के साथ खड़ी हैं, उन्हें अपने रुख पर दोबारा विचार करना पड़ेगा।

कोयला घोटाला मामले में एक विशेष अदालत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक आरोपी के तौर पर तलब किए जाने पर आज कांग्रेस ने कहा कि अदालत के समन मिलने से कोई दोषी नहीं हो जाता। पार्टी के प्रवक्ता संजय झा ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीटों के माध्यम से कहा, हो-हल्ला खत्म करने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन अदालत के समन मिलने से कोई दोषी नहीं हो जाता। यह एक सामान्य नियम है। है ना।

संजय झा ने इस बात पर जोर दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने ही कोयला ब्लॉक आवंटन में नीलामी पर जोर दिया था। वह पारदर्शिता चाहते थे, जिसका विरोध भाजपा शासित राज्य कर रहे थे। उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि कोयला ब्लॉक के संदिग्ध आवंटन गैर-कांग्रेस शासित राज्यों यानी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल आदि में हुए।


कोई टिप्पणी नहीं: