लेन-देन की बात साबित हुई तो राजनीतिक से संन्यास ले लूंगा: AAP नेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मार्च 2015

लेन-देन की बात साबित हुई तो राजनीतिक से संन्यास ले लूंगा: AAP नेता

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऑडियो टेप सामने आने के बाद अब AAP नेता संजय सिंह पर स्ट‍िंग का श‍िकंजा कसता दिख रहा है. कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद ने दावा किया है कि संजय सिंह ने उन्हें लालच दिया था. हालांकि संजय सिंह ने आरोपों से इनकार किया है. स्टिंग के घेरे में केजरीवाल की आदर्शवादी राजनीति आसिफ मोहम्मद का यह भी कहना है कि अगर संजय सिंह ने आरोप से इनकार किया, तो वे सबूत पेश करेंगे. दूसरी ओर संजय सिंह ने इस पर सफाई देने में देर नहीं लगाई.

संजय सिंह ने कहा, 'मैं आसिफ मोहम्मद से मिलने गया था, लेकिन कभी भी पैसे के लेन-देन की बातचीत नहीं हुई. अगर पैसे के लेन-देन की बात साबित होती है, तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.' संजय सिंह ने उल्टा आसिफ पर ही आरोप लगाया कि वे सरकार बनवाने के लिए आतुर थे और इस सिलसिले में उन्होंने नितिन गडकरी, रामवीर विधुड़ी जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने की बात की. संजय सिंह ने कहा कि आसिफ तब कहते थे कि बीजेपी उन्हें उप मुख्यमंत्री बना रही है.

संजय सिंह ने कहा, 'हम तो सिर्फ उनकी रणनीति जानने की कोशिश कर रहे थे कि वे कैसे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे.' संजय ने माना कि जो हो रहा है, उससे वे भी आहत हैं. आम आदमी पार्टी पर स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद और मतीन अहमद ने भी केजरीवाल पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया. आसिफ मोहम्मद ने दावा किया कि AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया से उनकी कई बार मुलाकात हुई. AAP नेता हर हाल में कांग्रेस के 6 विधायक का समर्थन चाह रहे थे. इतना ही नहीं, आसिफ मोहम्मद ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के स्टिंग होने का दावा भी किया. आसिफ के मुताबिक, बीजेपी ने कभी सरकार बनाने को लेकर संपर्क नहीं किया.




कोई टिप्पणी नहीं: