'अन्धविश्वास और सामाजिक कुरीति निवारण हेतु जागृति अभियान' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 मार्च 2015

'अन्धविश्वास और सामाजिक कुरीति निवारण हेतु जागृति अभियान'

abhiyan
गुड़गाँव मे “तथास्तु-भवः” संस्था  द्वारा “संत, संस्कृति एवं संस्कार”नामक युग परिवर्तन मुहिम का प्रथम बीजा रोपण हुआ | युवा संत मुनि जयंतकुमार के सान्निध्य मे आयोजित होने वाले इस सेमिनार मे युवाओं को शक्तिशाली, संस्कारी और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने सहित संत समुदाय मे बढ़ते बहुरूपियों की पहचान का प्रकाश डाला गया | युवाओं को आत्मनिर्भर, स्वास्थ्य एवं विकसित बनाने के इस अथक योगदान को पूरा करने के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रो कि जानी-मानी हस्तियाँ ने जैसे फिल्म क्षेत्र से निशा कोठारी जी, साहित्य क्षेत्र से श्री शशिकांत जी, मीडिया क्षेत्र से श्री आर सी रैना जी (दिशा टीवी ) एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिती मे दीप प्रज्ज्वलन हुआ | 

मुनि जयंत कुमार का मानना है की "संस्कृति और संस्कार" से कोई भटक जाता है तो रास्ता दिखाने वाला एक संत होता है पर आज जिस तरह के प्रकरण सामन आए है इससे लगता है संत ही संस्कृति से दूर हो रहे है ऐसे संत तभी आगे आते है जब भक्तो के द्वारा आत्म विवेक का प्रयोग नही किया जाता है | देश में 60% युवा है उनके अन्दर शक्ति का कूट खजाना है लेकिन जरूरत है उसको नयी दिशा देने की, संस्कारो से परिष्कृत करने की इसके लिए युवा नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त रहे यह जरूरी है. केंद्र सरकार से ये भावी अपील की गयी की बिना राजस्व का मोह किए हुये सम्पूर्ण देश मे नशीले वस्तुवो   का पूरी तरह रोक लगाए। संप्रद्यकिता फैलाने वाले के प्रति केंद्र एवं राज्य सरकारे कठोर कदम उठाए। "तथास्तुभवः" संस्था का मत है, भारत की संस्कृति भाईचारे की है सौहार्दपूर्ण वातावरण की है जो लोग अपने बयानों और अभियानों के द्वारा साम्प्रदायिक द्वेष फ़ैलाने का कार्य करते है उनके लिए मोदी जी को कठोर कदम उठाना चाहिए |




अशोक कुमार निर्भय 
वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक 
समाचार संपादक रिलेशन ऑफ़ इंडिया न्यूज़ 

कोई टिप्पणी नहीं: