आम आदमी पार्टी की नेता अंजलि दमानिया ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. दमानिया ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की. आपको बता दें कि अंजलि दमानिया आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट का जाना पहचाना चेहरा हैं. हाल ही में दमानिया दिल्ली में थी और पार्टी में चल रहे आतंरिक घमासान पर केजरीवाल के पाले में खड़ी थी, लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है.
दमानिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं पार्टी छोड़ रही हूं. आम आदमी पार्टी में बकवास के लिए नहीं आई थी. सिद्धांतों के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ थी. विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए नहीं.'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर अरविंद केजरीवाल पर विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर आरोप लगाए थे. गर्ग ने कहा था कि केजरीवाल ने कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए कहा था. उनकी कोशिश दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें