भोपाल 2015, शहर के प्रतिष्ठित असनानी ग्रुप ने शिक्षा और रियल एस्टेट फर्म के रूप में अपनी शुरूआत की, लेकिन इसके अलावा ग्रुप का ध्यान सामाजिक गतिविधियों की तरफ है। इसी के तहत ग्रुप ने एक अनोखी पहल- द लर्निंग ट्रेन शुरू की है। निगमित सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए असनानी ग्रुप ने यह पहल की है, जिसका उद्देश्य समाज का विकास और उत्थान है। इसके तहत अपने विभिन्न निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूरों के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रुप ने ली है। ग्रुप के निदेशक दिपेश असनानी ने अपनी साईट्स के आस-पास बिना किसी सुरक्षा और देखभाल के इधर-उधर घूम रहे बच्चों के हितों के लिए यह फैसला किया है। द लर्निंग ट्रेन का उद्देश्य इन बच्चों के बचपन से बिना समझौता किए उनको बेहतर भविष्य प्रदान करना है।
लर्निंग ट्रेन पहल के तहत इस तरह के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने और उनकी देखभाल करने का लक्ष्य है, जब उनके माता-पिता काम में व्यस्त रहेंगे। कुछ शिक्षकों की नियुक्ति के साथ यह सुनिश्चित किया गया है, कि किसी भी हाल में इन बच्चों की शिक्षा में बाधा न उत्पन्न हो। हाउसिंग सोसायटी से कुछ महिलाएं स्वंयसेवक के रूप में इस कार्यक्रम में काम करने काे सहमत हो गईं हैं। मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी व्यवहार, जीवन के शिष्टाचार सिखाने के साथ पढ़ने व लिखने के लिए बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है।
बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाला बुनियादी पूरक आहार की आपूर्ति लर्निंग ट्रेन का महत्वपूण ध्येय है। बच्चों के सर्वश्रेष्ठ मानसिक और शारीरिक विकास के तहत उनको पौष्टिक आहार नि:शुल्क मिड डे मील के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। नि:शुल्क यूनिफॉर्म पेंसिल, स्लेट, चॉक, कॉपी आदि भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी, जो साईट्स में इधर-उधर घूमते हैं। अनुशासन को महत्व देने के लिए वर्ष में एक बार ग्रुप द्वारा यूनिफॉर्म्स को स्पांसर किया जाएगा।
बच्चे दयनीय परिस्थतियों में घूमते हैं, जिससे वो आसानी से कई बीमारियों और संक्रमणों की चपेट में आ सकते हैं। इस कारण लर्निंग ट्रेन एम्स के सहयोग से चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगा। बच्चों को नाटक, कविता और नृत्य सिखाया जाएगा। उनको स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, गणतंत्र दिवस और कई उत्सवों में शामिल किया जाएगा। उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
ग्रुप के निदेशक ने कहा कि ग्रुप के लिए काम कर रहे मजदूरों के बच्चों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए द लर्निंग ट्रेन की शुरूआत की गई है। ग्रुप का उद्देश्य उन्हें बेहतर व्यक्तित्व के रूप में विकसित करना है, जो समाज के विकास में योगदान करे। साथ ही वो अपने प्रगति-पथ का खुद ही निर्धारण करें और अपना भविष्य संवारें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें