कृषि मंत्री श्री बिसेन ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण में आज 01 मार्च 2015 को जिले में भी शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की खुराक पिलाई गई। म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो निरोधक दवा की खुराक पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. पंडया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में आज 01 मार्च को टीकाकरण केन्द्रों पर दवा पिलाई गई। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेंड में भी दवा पिलाने की व्यवस्था की गई थी। जो बच्चे किसी कारण से आज दवा पीने से वंचित रह जायेंगें उन्हें 02 एवं 03 मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें