बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2015

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

कलेक्ट्रेट में किया वंदे मातरम का गायन
प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया जाता है। इसी कड़ी में आज 02 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में वंदे मातरम का गायन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती हर्षिका सिंह, बैहर के एस.डी.एम. श्री रोहित सिंह, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं सभी विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

मार्च माह में सरकारी उचित मूल्य दूकान से प्रति परिवार मिलेगी दो किलो शक्कर
सरकारी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जिले के उपभोक्ताओं को माह मार्च 2015 में नियमित एक किलोग्राम शक्कर के साथ एक किलोग्राम अतिरिक्त शक्कर प्रदाय की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा जिले को त्यौहारी कोटे के अंतर्गत माह मार्च 2015 के लिए प्रति परिवार एक किलोग्रा शक्कर का अतिरिक्त आबंटन प्रदाय किया गया है। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ताओं को माह मार्च 2015 के नियमित आबंटन की शक्कर का तत्काल वितरण प्रारंभ करें। इसके पश्चात त्यौहारी कोटे के अंतर्गत प्राप्त शक्कर का वितरण प्रति परिवार एक किलोग्राम की दर से माह मार्च में ही करने के निर्देश दिये गये है। इस प्रकार माह मार्च में प्रति परिवार दो किलोग्राम शक्कर का वितरण किया जायेगा। 

सर्विस वोटर्स के मतदाता सूची में नाम जोड़ने 03 मार्च को बड़गांव, रुपझर एवं लांजी में लगाया जायेगा शिविर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशों के परिपालन में रक्षा सेना एवं विभिन्न सुरक्षा बलों में तैनात जवानों के नाम सर्विस वोटर या सामान्य वोटर के रूप में नये सिरे से निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग में शामिल करने के लिए आगामी 03 मार्च 2015 को जिले में तीन स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने शिविर के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कर दिया है। कोबरा बटालियन-208 के सर्विस वोटर के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए 03 मार्च को कोबरा बटालियन केम्प बड़गांव में विशेष शिविर लगाया जायेगा। किरनापुर के प्रभारी तहसीलदार श्री सी.एल. चौहान को इस शिविर में सर्विस वोटर के नाम जोड़ने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए तहसील कार्यालय किरनापुर के सहायक ग्रेड-2 केशोराव राणे, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 प्रणय गजभिये व बी.एल.ओ. बड़गांव को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सी.आर.पी.एफ.-123 बटालियन बिठली, रुपझर एवं सोनेवानी के सर्विस वोटर का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 03 मार्च को पुलिस थाना रुपझर में शिविर लगाया जायेगा। बैहर के तहसीलदार एस.आर.वर्मा को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए तहसील कार्यालय बैहर के सहायक ग्रेड-2 एस.आर. बिसेन सहायक ग्रेड-3 एन.एस. पटले एवं बी.एल.ओ. रुपझर को नियुक्त किया गया है। सी.आर.पी.एफ.-123  बटालियन बहेला, किन्ही एवं देवरबेली के सर्विस वोटर के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 03 मार्च को पुलिस थाना लांजी में शिविर लगाया जायेगा। लांजी के डिप्टी कलेक्टर श्री पियूष भट्ट को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उसकी सहायता के लिए लांजी तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 हेमंत मराठे एवं बी.एल.ओ. लांजी को नियुक्त किया गया है। शिविर के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सहयोगियों के साथ सर्विस वोटर के निर्धारित फार्म फार्मेट-2 एवं 2-ए तथा फार्म नं.-06 पर्याप्त संख्या में लेकर शिविर में उपस्थित रहें। 

आधार नम्बर को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल करें
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को मतदाता परिचय पत्र(वोटर आई.डी.) से लिंक कराने के निर्देश दिये गये है। सभी शासकीय सेवकों के आधार कार्ड नं. को उनके फोटो मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराया जाना है। इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को भी अपना आधार कार्ड नम्बर अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराना अनिवार्य है। आधार कार्ड नम्बर को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल की जा सकती है। अपने आधार कार्ड नम्बर को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने के लिए वेवसाईट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर जाना होगा। इस वेवसाईट के खुलने पर उसमें पीले रंग से अंग्रेजी में लिखी एक पट्टी दिखाई देती है। इस पट्टी पर लिंक युअर आधार कार्ड नम्बर इन इनरोल लिखा हुआ है। इस पीले रंग की पट्टी पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलता है। इस नये पेज पर अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं मतदाता परिचय पत्र का नम्बर भर कर सर्च बटन पर क्लिक करना होता है। सर्च बटन पर क्लिक करते ही मतदाता के बारे में सारी जानकारी एक नये पेज में खुल जाती है। इस नये पेज में दिये गये बाक्स में मतदाता को अपना मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड नम्बर भरकर सेंड वेरिफिकेशन कोड बटन पर क्लिक करना होता है। इस बटन पर क्लिक करते ही मतदाता द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर एक कोड नम्बर एस.एम.एस. के द्वारा भेजा जाता है। इस कोड नम्बर को भरकर दिये गये बटन पर क्लिक करने से आधार कार्ड नम्बर मतदाता के मतदाता परिचय पत्र से लिंक हो जाता है। काल करके अपना नाम, अपने आधार कार्ड का नम्बर एवं मतदाता परिचय पत्र का क्रमांक बता सकता है। यह जानकारी देने पर मतदाता का आधार कार्ड नम्बर उसके वोटर आई.डी. से लिंक करा दिया जायेगा। 

आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ, 31 मार्च तक जमा किये जायेंगें आवेदन
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में शिक्षा सत्र 2015-16 में कक्षा 6 से 12 वीं तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों का नि:शुल्क वितरण 28 फरवरी 2015 से प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2015 रखी गई है। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 अप्रैल 2015 दिन रविवार को आयोजित की गई है। 

प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में अनुपस्थित प्रेरकों को दिया गया अंतिम नोटिस
सचिव विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति बिरसा श्री हेमन्त राणा द्वारा 27 फरवरी 2015 को प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र दमोह, माटे, कनिया, कचनारी, सलघट, सुन्दरवाही की सघन मानिटरिंग की गई । मानिटरिंग के दौरान अनुपस्थित पाये गये प्रेरक श्री शिवनारायण चौकसे ग्राम सुन्दरवाही ,श्री होलसिंह परते ग्राम माटे को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा अनुपस्थित दिनांक का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है। नोटिस का संतोषजनक जबाब नही मिलने पर प्रेरकों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी ।

नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
balaghat news
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की जिला सलाहकार समिति की बैठक गत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मा.श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा समन्वयक श्री सुनील अतुलकर द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद नियमित एवं समन्वित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर पर अन्य विभागों के समन्वय पर आधारित कार्यक्रमों यथा सबला योजना के अंतर्गत कराटे प्रशिक्षण एवं नेशनल लाइव स्टाक मिशन के तहत उपसंचालक पशु चिकित्सा सेंवायें के साथ लघु अंडा उत्पादन इकाईयों की स्थापना पर चर्चा की गई। अजय एकता नवयुवक करमसरा ब्लॉक बिरसा के द्वारा 105 एकड़ के तालाब में मछली पालन के लिये प्रदाय किये गये तालाब में पर्यटन को प्रोत्साहित किये जाने नौकायान के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र पर चर्चा की गई। जिसे जिला पर्यटन बोर्ड में चर्चा करने पर विचाराधीन रखा गया। श्री सी.आर. जंघेला द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट की गतिविधियों अन्य कार्यक्रमों सहित भारत सरकार की नवीन योजना पडोसी युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन पर रणनीति पर चर्चा एवं समीक्षा की गई एवं कार्यालय भवन के लिए नजुल विभाग में लंबित भुखंड प्रकरण पर कलेक्टर महोदय से चर्चा कर विचाराधीन रखा गया। इस बैठक में जिला युवा समन्वयक सुनील अतुलकर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल पटले, नोडल अधिकारी श्री ए.के. जैन, सलाहकार सदस्य श्रीमान मलय चक्रवर्ती, क्षेत्रिय प्रचार सहायक बी.एस.ध्रुव जिला सलाहकार समिती सदस्य श्री हरीश धुवारे, ए.के.चार्ल्स, संतोष मोरघड़े, नुतेन्द्र रहमतकर, रफीक पटेल, मधु शेन्द्रे,अजय ठाकुर, ईश्वर सौलखे,अर्चना सोनबिरसे, सहित समस्त एनवायसी और जिला सलाहकार समिती के सदस्य उपस्थित थे।

मां तुझे प्रणाम योजना में युवाओं को कराया जायेगा देश की सीमाओं का भ्रमण, 09 मार्च तक जमा कराना होगा आवेदन
म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल द्वारा प्रदेश के युवाओं को भारत की अतंराष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिये माँ तुझे प्रणाम योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अतंराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जावेगा तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा। इस योजना के अंतर्गत जिले से 05 युवाओं तथा 05 युवतियों का चयन किया जावेगा। चयनित युवक-युवतियों के दल को पृथक-पृथक दल में भारत की अतंराष्ट्रीय सीमाओं में एक्सपोजर विजिट हेतु भेजा जायेगा। आवेदक एन.सी.सी., एन.एस.एस., राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र से संबंध रखता होना चाहिए। आवेदक की आयु 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से डाउनलोड करने के साथ ही कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र दिनांक 09 मार्च 2015 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, बालाघाट में जमा किये जा सकते है। आवेदक को चिकित्सा प्रमाण पत्र/फिटनेस प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

युवाओं को इंदौर में दिया जायेगा रोजगारमूलक प्रशिक्षण, 08 मार्च तक जमा कराना होगा आवेदन
म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं म.प्र. आई.सी.आई.सी.आई. फांउडेशन के सहयोग से इंदौर में 19 मार्च 2015 से इलेक्ट्रिकल एवं होम एप्लाइन्स रिपेयर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडिशनर रिपेयर, पम्पस एवं मोटर रिपेयर, सेंट्रल एयर कंडिशनिंग, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंट एप्लिकेशन टेक्नीक्स व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क एवं आवासीय है। जिले के 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवतियां इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।  इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in तथा कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, बालाघाट से भी नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है। अवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में 2 पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो आई.डी., निवास प्रमाण पत्र, अंतिम शिक्षण एवं आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय एक लाख 50 हजार रु. से कम होना आवश्यक है) पेंट एप्लिकेशन टेक्नीक्स हेतु अनिवार्य शिक्षा कक्ष 5 वीं -7 वीं उत्तीर्ण तथा शेष प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य शिक्षा कक्ष 8 वीं-12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण अवधि 03 माह की रहेगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2015 है।

पशु चिकित्सा सेवा विभाग में परिचारक के लिए 10 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बालाघाट द्वारा विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत परिचारक के दो पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इनमें से एक पद अस्थि बाधित एवं एक पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। आवेदन पत्र आगामी 10 मार्च 2015 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदकों का साक्षात्कार 24 मार्च 2015 को दोपहर 12 बजे से कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बालाघाट में लिया जायेगा।  आवेदन पत्र का प्रारूप एवं एवं अन्य जानकारी वेवसाईट www.balaghat.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 04 मार्च को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 04 मार्च 2015 को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे 04 मार्च को प्रात: 11 बजे से विश्राम गृह बालाघाट में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री एल.आर. दमाहे ने जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

कोई टिप्पणी नहीं: