बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

होली त्यौहार पर बंद रहेंगी शराब दुकानें
आगामी होली त्यौहार के अवसर पर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने 05 मार्च 2015 की रात्री से रंग खेलने के दिन अर्थात 06 मार्च को शाम 5 बजे तक जिले की समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानों एवं भंडागार को बंद रखने का आदेश दिया है। इस अवधि में मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन करने के लिए आगामी 09 मार्च 2015 को जनपद पंचायत के सम्मिलन का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए के पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिये है। जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री जी.सी. डहेरिया को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही.के. देवागंन को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत किरनापुर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री डी.एस. परस्ते को पीठासीन अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार सी.एस. चौहान को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लांजी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया को पीठासीन अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर पीयूष भट्ट को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत वारासिवनी के लिए तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी इंगले को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एस. श्रीवास्तव को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत कटंगी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यू.एल. मरकाम को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत खैरलांजी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री कामेश्वर चौबे को पीठासीन अधिकारी तथा तहसीलदार दिलीप सिंह मड़ावी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लालबर्रा के लिए तहसीलदार श्री सुधीर कुमार बेक को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.के. सारथी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बैहर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तहसीलदार आर.एन. वर्मा को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के. भारद्वाज को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बिरसा के लिए अपर कलेक्टर श्री एस.सी. परस्ते को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनंदा कामले को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तहसीलदार डी.आर.एस. ककोड़िया को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टी.आर. काजले को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को 05 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 03 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

ऋण पुस्तिका नहीं मिली
जनसुनवाई में ग्राम धापेवाड़ा की कारी बाई शिकायत लेकर आई थी कि उसकी जमीन ग्राम धापेवाड़ा में स्थित है। उसके द्वारा बटंवारा के लिए पूर्व में कई बार आवेदन  दिया गया है। लेकिन अब तक बंटवारा न करते हुए उसकी ऋण पुस्तिका भी वापस नहीं की गई है। उसे ऋण पुस्तिका वापस की जाये। कलेक्टर ने कारीबाई की समस्या सुनने के बाद बालाघाट के तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे कारीबाई की समस्या का शीघ्र निराकरण करें। 

बेटा वृध्द माता-पिता से मार-पीट करता है
जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील के ग्राम सावरी का निवासी बिहारीलाल दमाहे शिकायत लेकर आया था कि उसका लड़का सुशील रात में 12 बजे तक घर में आता है और माता-पिता को गाली गलौच कर मारपीट करता है। पुलिस चौकी खैरलांजी में सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। बल्कि उसके लड़के को पता चल जाता है कि वह पुलिस चौकी गया था तो उसे और मारता-पीटता है। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद वारासिवनी के एस.डी.एम. को भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

मकान बनाने राहत दी जाये
जनसुनवाई में बिरसा तहसील के ग्राम केंडाटोला की निवासी सुभद्रा बाई शिकायत लेकर आई थी कि वह विधवा गरीब महिला है। उसके पति की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो गई है। उसका कोई सहारा नहीं है। उसे 25-30 वर्ष पहले इंदिरा आवास योजना में मकान बनाने सहायता मिली थी। इस वर्ष वर्षा में उसका मकान गिर गया है। लेकिन उसे कोई राहत राशि नहीं मिली है। उसने निराश्रित पेंशन व विधवा पेंशन के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। 

विवाह सहायता सहायता राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में सुंदरलाल व वैशाली शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा अंतरजातिय विवाह किया गया है। शासन द्वारा अनुसूचित जाति या जनजाति के लड़के या लड़की से सामान्य वर्ग के लड़के या लड़की द्वारा विवाह करने पर सहायता राशि दी जाती है। लेकिन उन्हें कोई सहायता राशि नहीं मिली है। अत: उन्हें शासन के नियमों के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जाये। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

शासकीय दर से भुगतान नहीं मिल रहा है
जनसुनवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा के सफाई कर्मचारी शिकायत लेकर आये थे कि उन्हें विभाग द्वारा मात्र 2500 रु. प्रतिमाह का मानदेय मिल रहा है। जबकि उन्हें श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित दर से भुगतान मिलना चाहिए। अत: उन्हें शासन द्वारा निर्धारित दर से भुगतान किया जाये। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सात दिनों के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

आवास के लिए सहायता दी जाये
जनसुनवाई में लालबर्रा तहसील के ग्राम कोपे की भूमेश्वरी बाई शिकायत लेकर आई थी कि वह अत्यंत गरीब विधवा महिला है। उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। उसे मकान बनाने के लिए सहायता दी जाये। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इंदिरा आवास योजना की 3 प्रतिशत राशि से संभव होने पर सहायता का प्रस्ताव तैयार करने कहा है। 

जमीन पर दुसरे ने कब्जा कर लिया
जनसुनवाई में ग्राम मर्री की लक्ष्मी बाई शिकायत लेकर आई थी कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। गांव के मोहन राणा द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और उस पर अब सागौन के पेड़ लगा रहा है। उसकी जमीन से दूसरे व्यक्ति का कब्जा हटाकर उसकी जमीन उसे वापस दिलाई जाये। कलेक्टर ने लक्ष्मी बाई की समस्या सुनने के बाद बालाघाट के एस.डी.एम.को सात दिनों के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

पंचायत कर्मी को 2013 से मानदेय नहीं मिला
जनसुनवाई में मो. हनीफ कुरैशी शिकायत लेकर आया था कि उसकी नियुक्ति पंचायत कर्मी के पद पर 14 सितम्बर 2013 को ग्राम पंचायत गढ़ी में की गई थी। तब से वह अपनी सेवायें लगातार दे रहा है। लेकिन उसे अब तक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उसके द्वारा जनपद पंचायत बैहर को कई बार आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हनीफ की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने कहा है। 

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि नहीं मिली
इंदिरा नगर बालाघाट की सन्तुरा बाई सिंगरे जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति हाथठेला चलाते थे। उसका परिवार बी.पी.एल. में शामिल है। पति की 24 दिसम्बरन 2013 को मृत्यु के बाद उसे राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि अब तक नहीं मिली है। उसे इस योजना का लाभ दिलाया जाये। कलेक्टर ने सन्तुरा बाई की समस्या सुनने के बाद नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े जाने पर  सात वाहन मालिकों पर 2 लाख 16 हजार रु. का जुर्माना
जिले में रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सात वाहन मालिकों पर 2 लाख 16 हजार 400 रु. का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की यह राशि चालान के द्वारा शासन के खाते में जमा कराने पर वाहनों को जप्ती से मुक्त किया जायेगा। इन वाहनों को खनिज विभाग एवं पुलिस द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और जप्त कर लिया गया था तथा कार्यवाही के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर न्यायालय में खनिज के अवैध परिवहन के मामलों की सुनवाई के दौरान पाया गया कि जिला सिवनी निवासी शकील द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-1177 से, धारना जिला सिवनी निवासी माजिद द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-1287 से, ग्राम मझगांव जिला सिवनी निवासी विपिन यादव द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-22-जी.-2517 से, ग्राम चंडी लखनादौन जिला सिवनी निवासी नादिर द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-0484 से तथा ग्राम बोरी बरघाट जिला सिवनी निवासी नसीम द्वारा डम्पर क्रमांक एम.पी.-50-एच.-1187 से रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम लिंगमारा के हीरालाल द्वारा ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-50-एम.-1533 से तथा जराही किरनापुर के कमलेश गौतम द्वारा ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-50-ए.-3901 से रेत का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया है। खनिज का अवैध परिवहन करने पर जिला सिवनी के शकील पर 40 हजार रु., धारना के माजिद पर 40 हजार रु., ग्राम मझगांव सिवनी के विपिन यादव पर 43 हजार 900 रु.द्व ग्राम चंडी लखनादौन के नादिर पर 30 हजार रु. तथा बोरी-बरघाट के नसीम पर 40 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार ट्रेक्टर मालिक ग्राम लिंगमारा के हीरालाल पर 15 हजार रु. तथा ग्राम जराही के कमलेश गौतम पर 7500 रु. का जुर्माना लगाया गया है। 

पदोन्नत प्रधानपाठकों की पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग की तिथि परिवर्तित, अब 10 मार्च को होगी काउंसिलिंग
आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत विभागीय शालाओं में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षकों की प्रधान पाठक(मा.शा.) के पद पर पदोन्नती उपरांत पदस्थापना के लिए आगामी 09 मार्च को होने वाली काउंसिलिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब काउंसिलिंग का आयोजन 10 मार्च को किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि 09 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड  परीक्षा होने के कारण काउंसिलिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है। प्रधानपाठक(मा.शा.) के पद पर पदोन्नत ऐसे 30 उच्च श्रेणी शिक्षक जिनकी वर्तमान पदस्थ संस्था में प्रधान पाठक का पद रिक्त या स्वीकृत नहीं है, उनकी पदस्थापना के लिए 10 मार्च को काउंसिलिंग की जाना है। ऐसे शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए पृथक से सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग के लिए बुलाये गये शिक्षकों की सूची समस्त संकुल प्राचार्यों को उपलब्ध करा दी गई है। यदि सूची में शामिल उच्च श्रेणी शिक्षक निर्धारित समय एवं तिथि पर काउंसिलिंग के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसकी पदस्थापना काउंसिलिंग उपरांत शेष बचे रिक्त पदों वाली संस्था में कर दी जायेगी। जो शिक्षक विकलांग श्रेणी के अंतर्गत पात्रता रखते हैं, उन्हें अपने विकलांग होने संबंधी मूल अभिलेख लेकर काउंसिलिंग में उपस्थित होने कहा गया है। 

लोकायुक्त कार्यवाही के शिकार कार्यपालन यंत्री बहाल हुए
लोकायुक्त कार्यवाही के शिकार हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया था। लेकिन माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये स्थगन आदेश के बाद श्री अली को कार्यपालन यंत्री के पद पर बहाल कर दिया गया है। श्री अली ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा 15 दिसम्बर 2014 को कार्यपालन यंत्री श्री अली के बालाघाट स्थित निवास स्थान एवं छिंदवाड़ा में पत्नी द्वारा सोसायटी का गठन कर संचालित कालेज पर छापामार कार्यवाही की थी।इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस द्वारा श्री अली के पास अनुपात हीन संपत्ति का होना उजागर किया गया था। जिस पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भोपाल द्वारा श्री अली को निलंबित कर विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल मे संलग्न कर दिया गया था। श्री अली द्वारा इस कार्यवाही के विरूध्द माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा निलंबन की कार्यवाही पर स्थगन आदेश दिया गया है। 

09 मार्च को तीन दो-पहिया वाहनों की नीलामी
आगामी 09 मार्च को जिला चिकित्सालय बालाघाट में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 03 पुरानी हीरो होंडा स्पेंलडर दोपहिया वाहनों की नीलामी की जायेगी। नीलामी की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से प्रारंभ की जायेगी। बोली लगाने से पहले अमानत राशि एवं शर्तें प्रात: 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक देखी जा सकती है। 

कन्या उच्च.माध्य.विद्या.बिरसा में हुआ शालेय पत्रिका  प्रगति का विमोचन
balaghat news
विगत दिनो शासकीय कन्या उच्च.माध्य.विद्या.बिरसा में शालेय पत्रिका प्रगति का लगातार सॉतवा संस्करण का विमोचन किया गया । उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि महोदय श्री एस.के.खरे सहायक आयुक्त प्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थित के बीच सम्पन्न हुआ। शालेय पत्रिका शालेय परिवार का दर्पण होता है , पत्रिका में सम्मिलित की गई रचनाएं शाला में अध्ययनरत छात्राओं की क्षमता, दृढता एवं योग्यता का परिचायक होती है। छात्राओं में साहित्य के प्रति रूचि जाग्रत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उद्गार व्यक्त किये जिला स्तर से उपस्थित तथा कार्यक्रम के मु ख्य अतिथि महोदय जी श्री एस.के.खरे ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे ने पत्रिका के प्रकाशन ,संग्रहण एवं रचनाओं के संकलन में सहयोग पर शाला परिवार को धन्यवाद दिया वहीं । छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्रप्ति हेतु निरंतर प्रयास करने पर बल दिया । उक्त कार्यक्रम के पूर्व कक्षा ग्यारहवी की छात्राओं द्वारा अपने वरिष्ठ साथी कक्षा 12 वी छात्राओं का बिदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें कु. मेहनाज कक्षा ग्यारहवी द्वारा सफल मंच संचालन किया गया वहीं कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा संस्था में बिताये खट्टे-मीठे पलों को याद कर अपनी कनिष्ठ छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की । इस तरह सारा दिन परीक्षा के भय से मुक्त आन्नद उल्लास के साथ व्यतित कर समस्त छात्राओं ने क्षण का आनंद लिया । इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ की ओर से शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: