बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस इकाई ने अपनी नई टीम की घोषणा की है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी नयी टीम में 15 उपाध्यक्षों और 25 महासचिव को जगह देते हुए यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआई से जुड़े युवा साथियों तथा महिलाओं को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के नये पदाधिकारियों की इस सूची को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अनुमोदित इस सूची में 78 सचिव, 43 संयोजक सचिव, 12 प्रवक्ता जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के पुत्र सुनिल राय, 77 कार्यकारिणी समिति सदस्य जिसमें बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता सदानांद सिंह, कांग्रेस महासचिव शकील अहमद तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शामिल हैं को स्थान दिया गया है तथा नए जिला अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की घोषणा की गयी है.
गत लोकसभा चुनाव जिसमें आरजेडी और एनसीपी के साथ मिलकर कांग्रेस ने बिहार में दो सीटें जीती थीं उसके बाद प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें